कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लावर वॉच और 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सबसे बड़ी पार्क टाउन पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। रविवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने टाउन पार्क में 15 लाख की लागत से फ्लावर वॉच और टाउन पार्क में हुए 5 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया । जिनेवा की तर्ज पर टाउन पार्क में फ्लावर वॉच को लगाया गया है। इस फ्लावर बाज को लगाने का खर्च उद्योगपति  सुनील गुलाटी ने उठाया है । साथ ही इस मौके पर विपुल गोयल ने टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर, म्यूजिकल फाउंटेन, टॉयलेट, आरओ वाटर कूलर, पार्किंग, वॉकिंग ट्रैक और पार्क के सौंदर्यकरण सहित 5 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का भी उद्घाटन किया। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि टाउन पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पार्क बनाया जाएगा और इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने टाउन पार्क में फ्लावर वॉच लगाने और पार्क के रख-रखाव में योगदान देने के लिए एफआईए की भी तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सभी पार्कों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से हरे-भरे फरीदाबाद के निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि शाम को शुद्ध हवा के साथ-साथ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सके। साथ ही पार्क को संगीतमय करने के लिए स्पीकर लगाने का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस मौके पर जब लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से भारत में लंदन आई लगाने की भी मांग की तो विपुल गोयल ने कहा कि इस पर भी प्रस्ताव बनाकर उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 2 साल में टाउन पार्क हरियाली मनोरंजन और फिटनेस का केंद्र बन गया है और इसको देश की चुनिंदा पार्कों में शुमार करने के लिए बजट की वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ बीजेपी सरकार ने पीने के पानी, टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी देने का काम किया है। इससे पहले साल 2015 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगे को भी लगा चुके हैं और इस वक्त टाउन पार्क के तिरंगे की ऊंचाई देश में दूसरे नंबर पर है। टाउन पार्क के बाद फ्लावर वॉच भी लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बन सकती है। इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,एफआईए के प्रेजिडेंट संजीव खेमका, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, नवदीप चावला, कर्नल कपूर, संजय गुलाटी एच आर गुप्ता,एसके गोयल, एस के जैन और योगेश भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 9, 2018

सूरदास पार्क की बदलेगी सूरत ,कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया 1 करोड़ 25 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ

फरीदाबाद : सवा करोड़ के विकास कार्य तो सिर्फ शुरूआत है, संत सूरदास के नाम पर बना पार्क आने वाले वक्त में टाउन पार्क से कम नहीं होगा। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 8 के सूरदास पार्क में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से होने वाले नवीनीकरण के कार्यों का शुभारंभ करते हुए किया। विपुल गोयल ने कहा कि सवा करोड़ की लागत से सूरदास पार्क में फुटपाथ रिपेयर,कोटा स्टोन, धौलपुर लगाने, 2 रेन हार्वेस्टिंग,2 कनोपी, जिम और लाइटें लगाने जैसे कार्य किए जाएंगे। उन्होने कहा कि सूरदास पार्क को विश्वस्तरीय बनाने को सरकार प्रतिबद्ध है क्योंकि ये संत सूरदास की भूमि है। उन्होने कहा कि इस पार्क को टाउन पार्क की तरह विकसित करने में सरकार और भी बजट देने को तैयार है लेकिन पार्क के रखरखाव के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने सेक्टर 8 में इतने विकास कार्य नहीं करवाए जितने बीजेपी सरकार ने किए हैं। उन्होने कहा कि सेक्टर 8 में करीब 11 करोड़ के काम हो चुके हैं और करीब 14 करोड़ के कार्य पास हो चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में बिजली,पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं दूर करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में पानी से कुल्ला करना भी मुश्किल था और बीजेपी सरकार ने रेनीवेल परियोजना के माध्यम से मीठा पानी देने का काम किया। उन्होने कहा कि पार्कों के विकास के साथ ओपन जिम, स्कूलों में कमरे और बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन क्लब सहित बीजेपी ने सेक्टर 7 और 8 का चहुंमुखी विकास किया है।

फाइनेंस कमेटी में फाइलें अटकाने पर सीएम से करूंगा बात- विपुल गोयल

सूरदास पार्क में नवीनीकरण कार्यों के शिलान्यास के मौके पर विपुल गोयल ने जनसमस्याओं पर भी सुनवाई की। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने भी अपनी शिकायत रखी कि फाइनेंस कमेटी में फाइलें अटकने के कारण काम नहीं हो पा रहे। वहीं लोगों ने सीवर जाम रहने की शिकायत की जिस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सीवर और ड्रेनेज कार्य की फाइल भी फाइल भी फाइनेंस कमेटी में पेंडिंग है। उन्होने कहा कि जिस तरह फाइनेंस कमेटी में फाइलें अटकने की जनता और पार्षद शिकायत कर रहे हैं, उसे दूर करने के लिए वो खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे और विकास कार्यों में कोई रूकावट नहीं आएगी। वहीं स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने कहा कि फाइनेंस कमेटी अगर ठीक से काम करती तो क्षेत्र में ज्यादातर काम पूरे हो गए होते। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा, एनके गर्ग, जितेंद्र चौधरी रमेश तेवतिया, अरूण चौहान, वाईपी भल्ला, अनीता भारद्वाज, शमशेर तेवतिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 22, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी को घर जाकर किया सम्मानित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): साधारण परिवार से उठकर जिस तरह प्रदेश के युवा असाधारण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं वो दिखाता है कि खेलों के लिए जूनून हरियाणा के डीएनए में है। ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुलवगोयल ने कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी को सम्मानित करने के मौके पर व्यक्त किए। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में मुक्केबाज गौरव को उनके घर जाकर सम्मानित किया। विपुल गोयल ने गौरव सोलंकी को बॉक्सिंग किट देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि सरकार सभी गोल्ड मेडलिस्ट को डेढ़ करोड़ और नौकरी देकर सम्मानित करने जा रही है और गौरव सोलंकी को भी उनका पारितोषिक जल्द मिल जाएगा। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं और सम्मान देने में हरियाणा सरकार सबसे आगे है। उन्होने गौरव को ओलंपिक में पदक जीतने के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि गौरव ने सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। विपुल गोयल ने कहा कि ओलंपिक की तैयारियों में गौरव सोलंकी और दूसरे खिलाड़ियों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं इस मौके पर गौरव सोलंकी और उनके परिवार ने भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का घर आकर सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया। गौरव सोलंकी ने कहा कि सरकार की तरफ से जब इस तरह का प्रोत्साहन मिलता है तो आगे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलती है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश नागर, बिजेंद्र नेहरा, जितेंद्र सिंह जीते, सचिन ठाकुर , बॉक्सर राजीव गोदारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 17, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया भारतीय नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2075 की शुभकामनाएं देते हुए जिमखाना क्लब में नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया। विपुल गोयल ने कहा कि 15 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय से भारतीय नववर्ष का कैलेंडर ले सकता है। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए भारतीय नववर्ष और परम्पराओं मनाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि भारतीय नववर्ष ही सही मायनों में प्राकृतिक रूप से नववर्ष का शुभारंभ है क्योंकि इन्ही दिनों में हर तरफ खुशियों का आगमन होता है। उन्होने कहा कि भारतीय नववर्ष की सबसे खास बात ये है कि इसकी शुरूआत ही महिला शक्ति के संदेश के साथ होती है और नवरात्र में हम जगत जननी के सभी रूपों की आराधना करते हैं। उन्होने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि हम अंग्रेजी नववर्ष की भांति हिंदु नववर्ष को नहीं मनाते | विपुल गोयल ने लोगों से कहा कि घरों के बाहर रंगोली मनाएं, घरों में दीप जलाएं और धूमधाम से नववर्ष का स्वागत करें | उन्होने सभी से न्यू इंडिया के निर्माण में योगदान देने की भी अपील की।विपुल गोयल ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है और इसी पर चलते हुए हम हिंदुस्तान को हम फिर से विश्व गुरू बना सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर हमें नववर्ष पर राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जीवन जीने का संकल्प लेना होगा तभी हम एक नए भारत का निर्माण कर पाएंगे।विपुल गोयल ने कहा कि मां वसुधा के जन्म पर हम भारतीय नववर्ष मनाते हैं तो पेड़ पौधों से बढ़कर धरती मां के लिए कोई तोहफा नहीं है,इसीलिए नववर्ष के शुभारंभ पर धरती मां को हरियाली के रंग का तोहफा दें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 18, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से नहर पार एसआरएस रेजीडेंसी को मिलेगी बिजली किल्लत से राहत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी में बिजली की किल्लत जल्द ही समाप्त होने जा रही है। एसआरएस रेजीडेंसी के लिए बिजली सप्लाई के लिए साढ़े 14 किलोमीटर लंबे फीडर की बजाए जल्द ही बिजली विभाग ने 5 किलोमीटर लंबा फीडर बनाया जा रहा है, जिससे यहां के निवासियों को ब्रेकडाउन से राहत मिल पाएगी। इस फीडर पर करीब 1 करोड़ की लागत आएगी और इसका काम शुरू हो चुका है एसआरएस रेजीडेंसी को पहले की तरह सेक्टर 15 फोर्ड सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति होगी लेकिन फीडर की लंबाई करीब 9 किलोमीटर छोटी हो जाएगी जिससे बिजली विभाग को मेंटिनेंस लागत में भी कमी आएगी। सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र गर्ग ने बिजली समस्या पर काम शुरू करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि नया फीडर खिंचने से 1200 परिवारों को बिजली ब्रेकडाउन से राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद पिछले साल जुलाई में उन्होने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन दिया, जिसके बाद उनके लगातार प्रयास से 1 करोड़ की लागत से फीडर की मंजूरी मिल पाई है। उन्होने कहा कि ब्रेकडाउन की समस्या के कारण 6-7 घंटे जनरेटर का उपयोग करना पड़ता है जिससे लाखों रूपये का खर्च यहां के निवासियों को वहन करना पड़ता था । वहीं एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के सदस्य संतोष ठाकुर और अजीत प्रताप कुंदन ने भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सोसाइटी में बिजली की समस्या दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया। नया फीडर खींचने का कार्य 1 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि बिजली,पानी और सड़क हर जगह की बुनियादी जरूरत है और इन समस्याओं को दूर करने के युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने होटल डिलाइट का लंच छोड़कर किया 10 रूपये थाली वाला भोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : 5 और 10 रूपये में थाली की योजना शुरू कर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में मरीजों और आसपास काम करने वाले लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाया तो इसकी गुणवता बरकरार रहे ,इसके लिए भी विपुल गोयल लगातार बीके अस्पताल में बनी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की कैंटीन का दौरा करते रहते हैं। शनिवार को भी उद्योग मंत्री अचानक बीके अस्पताल में खाना खाने पहुंच गए। उन्होने आम लोगों के साथ 10 रूपये की थाली का भोजन किया। इस मौके पर खाना खाने आए लोगों से उन्होने खाने की क्वालिटी पर राय ली और सुझाव भी मांगे। इस मौके पर लोगों ने 5 रूपये और 10 रूपये में अच्छी क्वालिटी का भोजन और शुद्ध शीतल पानी की उपलब्धता करवाने के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट और विपुल गोयल की तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि इस कैंटीन में लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अच्छी क्वालिटी के भोजन के साथ आराम से खड़े होकर या बैठकर लोग खाना खा सकें इसके लिए कैंटीन में शेड का भी निर्माण किया गया है । उन्होने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वन के बाद गुणवत्ता कायम रहे,इसके लिए वो आगे भी लगातार नजर बनाए रखेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि खाने के बारे में अच्छे फीडबैक से वो खुश हैं और आगे भी लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं। इससे पहले विपुल गोयल बजट पर एक सेमिनार में डिलाइट होटल भी गए लेकिन वहां लंच करने की बजाए विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में 10 रूपये की थाली का भोजन कर अपनी योजना का मुआयना करना बेहतर समझा।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया टाउन पार्क का निरीक्षण 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): हमें टाउन पार्क को इतना खूबसूरत बनाना है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी खूबसूरती की चर्चा हो | ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 12 टाउन पार्क के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए | इस निरीक्षण के दौरान विपुल गोयल ने पूरे टाउन पार्क के ट्रैक पर सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए | विपुल गोयल ने लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पौधों को रात में पानी देने के भी निर्देश दिए | उन्होने टाउन पार्क की खूबसूरती बढाने के लिए आम लोगों से भी रायशुमारी की | टाउन पार्क के हर कोने को हरा भरा बनाया जा सके, इसके लिए विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को एक ब्लूप्रिंट बनाने के भी आदेश दिए | साथ ही उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन टाउन पार्क के निरीक्षण का भी आदेश दिया | विपुल गोयल ने कहा कि पार्क को खूबसूरत बनाने के लिए खास किस्म के पौधे लगाए जाएंगे जिससे म्यूजिकल फाउंटेन के साथ पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे | इस मौके पर विपुल गोयल ने पार्क में ओपन एयर थिएटर का भी मुआयना किया |  विपुल गोयल ने कहा कि टाउन पार्क को हरियाली, खूबसूरती और मनोरंजन का मिश्रण बनाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोडेंगे | विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि इस पार्क को नौकरी बजाने की बजाय घर के पार्क की तरह तैयार करें |  विपुल गोयल ने टाउन पार्क में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए जगह जगह वाटर हैंगिग पॉट लगाने के साथ दाना डालने के लिए भी जगह बनाने के आदेश दिए | इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा, एसडीओ एस के गुप्ता, पार्क का रखरखाव कर रही फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि रवि दयाल, युवा भाजपा नेता अमन गोयल और संजय बतरा भी मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: January 26, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा

फरीदाबाद vinod Vaishnav :  देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया लेकिन फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस का उत्साह अलग ही देखने को मिला। फरीदाबाद में स्कूल और सरकारी संस्थानों के साथ साथ मंदिर, मस्जिद , गुरूद्वारों और चर्च में भी तिंरगा फहराया गया। धार्मिक स्थानों पर तिरंगा फहराने की कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की मुहिम का असर उनके विधानसभा क्षेत्र में साफ दिखाई दिया जहां सभी धर्म के लोगों ने संदेश दिया कि उनके लिए राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म है। मस्जिद में तिरंगे भारत माता का जयकारा, गुरूद्वारे में भी राष्ट्र प्रथम का संदेश और मंदिरों में शान से लहराता तिरंगा, गणतंत्र दिवस के नजारों के जरिए बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद ने राष्ट्रीयता का ऐसा संदेश दिया है जो पूरे देश के लिए मिसाल साबित हो सकता है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे और बीजेपी नेता अमन गोयल ने एनआईटी फरीदाबाद के हनुमान मंदिर, सेक्टर 11 के गुरूद्वारे और सेक्टर 19 की मस्जिद में सभी धर्मों के लोगों के साथ तिरंगा लहराया। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों पर इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा फहराकर फरीदाबाद वासियों ने पूरे देश में राष्ट्रवाद की मिसाल पेश की है। उन्होने कहा कि आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी और गंदगी मुक्त भारत के निर्माण के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना का प्रचार बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि तिंरगे के तीन रंगों से प्रेरणा लेते हुए हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाना होगा।  वहीं अंजुमन इस्लामिया के प्रधान हाजी वकील अहमद ने कहा कि देश ही सबसे बड़ा धर्म है ,ये पैगाम देते हुए फरीदाबाद के मुसलमानों ने भी मस्जिद में तिरंगा लहराया है और हिंदुस्तान की तरक्की के लिए सभी मजहब में एकता जरूरी है। वहीं गुरूद्वारों में भी तिरंगे को सलामी देकर सिख समुदाय ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह ने सिखाया है कि देश सबसे बड़ा है ,इसीलिए हम विपुल गोयल की मुहिम के साथ हैं। वहीं कई स्थानों पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ गणतंत्र दिवस मनाया और अपने नागरिक कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया। फरीदाबाद की तरह देश का शायद ही देश का कोई ऐसा शहर हो ,जिसमें एक साथ धार्मिक स्थानों पर अपनी मर्जी से सभी धर्मों के लोगों ने धर्म की पताका के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया है और संकल्प लिया है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर, तिरंगे के तीन रंगों से प्रेरणा लेकर ,सभी नए भारत का निर्माण करेंगे।