July, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

एक रूपया लेकर भी विदेश भागने वाले को मिले कड़ी सजा-दुष्यंत चौटाला

 हिसार ( विनोद वैष्णव )। हिसार के साथ साथ प्रदेश भर के लाखों निवेशकों का करोड़ों रूपऐ डकारने वाली पीएसीएल कंपनी के मामले की गूंज आज लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को लोकसभा में उठाते हुए निवेशकों के पैसे न लौटाने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश से एक रूपया भी लेकर विदेश भागने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में देश के लोगों के साथ आर्थिक खिलवाड़ न हो।
वीरवार को लोकसभा में पेश किए गए भगौड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कमेरे वर्ग का पैसा लेकर विदेश में भागने वालों को कड़ी सजा देने वाले इस विधेयक का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यह कानून केवल 100 करोड़ रूपये से अधिक राशि की बजाय हर उस व्यक्ति पर लागू होना चाहिए जो देश का एक रूपया भी लेकर विदेश भाग जाता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में भी संविधान में नागरिकों के समानता के अधिकार का ध्यान रखा जाना चाहिए।
दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि इस बिल में उन देशों के नामों का भी जिक्र करे जिनसे के साथ अनुबंध के तहत अपराधी के प्रत्यपर्ण की संधि है। उन्होंने इस बिल को उस दिन से लागू करने का सुझाव दिया जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
इनेलो सांसद ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में निवेशकों का करोड़ों रूपये की राशि हजम करने वाली पीएसीएल ग्रुप का भी लोकसभा में जिक्र  करते हुए कहा कि हिसार के लाखों निवेशकों का पैसा पीएसीएल कंपनी दबाए बैठी है और इस कंपनी ने आज तक एक रूपया भी निवेशकों का लौटाया नहीं है। युवा सांसद ने इस विधेयक में विदेश भागने वाले व्यक्ति की संपत्ति अटैच कर छह माह में निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी देश मेंअनेक  ऐसी कंपनी हैं जिनकी संपत्ति सेबी ने अटैच कर रखी है परन्तु निवेशकों का एक रूपया भी लौटाया नहीं गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या सरकार पीएसीएल जैसी कंपनी की संपत्ति भी बेचकर निवेशकों के पैसे लौटाएगी।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया ग्रीन डे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ग्रीन-डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बताया कि ग्रीन डे के आयोजन पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर विंग के द्वारा ग्रीन कलर वीक सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप के बच्चों ने ग्रीन वेजीटेबल रेम्प वॉक की। साथ ही नर्सरी के बच्चों ने सुंदर डांस की प्रस्तुति के माध्यम से पेड़ लगाने का संदेश दिया। प्रैप के बच्चों ने एक प्ले के माध्यम से ‘सेव ट्री-सेव लाइफ’ का संदेश देते हुए सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने हरी सब्जियों के साथ के साथ हरे रंग की ड्रेस पहनकर हरियाली उत्सव में हिस्सा लिया। इसमें बच्चों ने पेड़-पौधों का स्वरूप बनकर पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने हरे परिधान पहनकर ग्रीन डे मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बच्चों ने पौधे भी रोपे। स्कूल डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने इस अवसर पर कहा कि पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक जिम्म्ेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये। पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है। आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत ज़रुरी है जहाँ शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। स्कूल की प्रिंसपिल ज्योति चौधरी ने कहा कि हमारे जीवन का पालन-पोषण करने के लिये हमारी धरती माँ की तरफ से वास्तव में हमें बहुत सारे बहुमूल्य उपहार दिये गये हैं। उनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण उपहार पेड़ है। ये धरती पर मानव और पशु दोनों के लिये भोजन और छत का महत्वपूर्ण साधन हैं। पेड़ जंगल के अंदर रहने वाले बहुत सी जन जातियों के लिये प्राकृतिक घर है साथ ही सभी पक्षियों के भी घर उपलब्ध कराता है। ये हमें फर्निचर बनाने के लिये टिम्बर, शुद्ध हवा, मृदा अपरदन और बाढ़ से बचाता है, गर्मी में ठंडी और स्वच्छ हवा प्रदान करता है तथा गोंद, कागज, रबर, दवा, बारिश आदि का बड़ा साधन है। हमें अपने जीवन में पेड़ का भूमिका और महत्ता को समझना चाहिये और इसे सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा के साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिये।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ के बस अड्डा मार्केट से पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )|  विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ के बस अड्डा मार्केट से  पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की विधायक ने बताया कि आज उनका 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य है आज नेशनल हाईवे न. 2 से अम्बेडकर चौक और तिगांव रोड टी . पॉइंट से सीही गेट तक पौधे लगवाए गए विधायक ने कहा कि पेड़ पोधो को बच्चों की तरह पाल पॉश कर बड़ा करना चाहिए क्यों कि पेड़ ही जीवन का आधार है इस अवसर पर बस अड्डा मार्केट के व्यापारियों ने बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर के नेतृत्व में विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर बल्लबगढ़ के  एस डी एम राजेश कुमार ने भी पौधे लगाए तो मार्केट के व्यापारियों ने पौधे लगाकर शहर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,बुद्धा सैनीए,राकेश गुजर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,फकरुद्दीन,जगत सिंह भूरा रंजीत,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा,सुनील कौशिक,सुनील पुजारी, बिल्लू पहलवान,सोनू ठुकराल, चंदू बघेल पीण्के गोयल वन विभाग के अधिकारी एयर सैकड़ों कि संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे प्

Posted by: | Posted on: July 20, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) | भारत सरकार ;मोदी सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भावना के अनुरूप स्वस्थ भारत की स्थापना के संकल्प हेतु एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा मीतरौल ; हरियाणा में निशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया की भौतिक जगत के लिए प्रथम सुख निरोगी काया है और निरोगी भारत की स्थापना के लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगीए इसी भावना के साथ एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग के डॉक्टर तरनजीत सिंहए डॉ दिव्या अग्रवालए डॉ अनु भारती ने अपनी टीम के साथ मीतरौल ;होडलद्ध के 128 ग्रामीण पुरुषोंध्महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की।

इस शिविर में नाकए कानए गले की विभिन्न समस्याएंए रक्तचापए रक्त शुगरए हड्डियों के विभिन्न रोग, मियादी बुखारए मलेरियाए डेंगूए चिकनगुनियाए लकवाए सियाटिकाए जोड़ों के दर्दए मांसपेशियों की समस्याएंए स्लिप डिस्कए हाथ पैर में झुनझुनाहटए तलवे व पैरों में जलन आदि विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और फार्मेसी डिपार्टमेंट के तरुण विरमानी और डॉ राहुल वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को जागरूक किया कि वह कैसे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिक स्तर पर स्वस्थ कर सकते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेण् वीण् देसाई ने बताया एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभागए फार्मेसीए बीण्पीण्टी विभाग के डॉक्टर व शिक्षकगण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य व परार्मश शिविर करते रहेगें।

इस अवसर पर कपिल चौहान, विवेक चौधरी, दीपक मिश्रा, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा, धरमवीर शर्मा, वीना चौधरी, सतवीर सौरोत, श्याम भाटी, राजेश भाटी, सुभाष चंद्रा, मुकेश भारद्वाज, नारायण शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद्र आदि लोगों ने अपने सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Posted by: | Posted on: July 17, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का उद्घाटन किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर . 39 के खटीक वाड़ा में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का और वार्ड नंबर . 40 की सूबेदार कॉलोनी में राठौर चौक पर 9 गलियों में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगवाने के कार्य का उद्घाटन किया इस चौपाल के बनने से खटीक समाज के लोगों को सामाजिक कार्य संपन्न करने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर खटीक समाज के लोगो ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि समाज कीचुनाव के समय मांग थी की उनके मोहल्ले में चौपाल बनवायी जाये इसका लाभ समाज को मिलेगा यह एक मॉडर्न चौपाल है जिसमे सभी मुलभुत सुविधाएँ है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस समय करीब 100 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है जो कि जल्दी ही पूरे होंगे विकास कार्यों में बल्लबगढ़ प्रदेश के अन्य शहरों से आगे चल रहा है इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद हरप्रसाद गौड़ए सविता तंवरए राकेश गुजर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदीए विष्णु गुप्ताए ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा निगरानी कमेटी के सदस्य महानीर सैनी, प्रताप भाटी, सोनू ठुकराल, सोनू मल्होत्रा, राहुल अरोड़ा, शौकी,विनोद भीलवाड़ा, श्री चंद सैनी,जितेश कुमार प्रजापति,सोनू सैनी,रोशन लाल,हरीश गोला,विपुल गुप्ता,रवि,महेश,आशु, रविंदर भीलवाड़ा, रामावतार, संजय बसवाला, गंगाराम,सुनील गौरव एरोशनलाल आहूजा,अमित छाबरा,प्रिंस अरोड़ा,रंजन कालरा,मोहित ठुकराल,गौरव ठुकराल,तरुण दुआ तथा सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: July 17, 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया और किसानों के हित में फसलों के बढ़ाए गए दामो की जानकारी दी। प्रैसवार्ता को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक बडख़लल श्रीमती सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर एवं जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सुखबीर मलेरना ने सम्बोधि किया। प्रैसवार्ता की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा ने किया। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के हित के लिए कार्य करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी ने खरीब की फसलों के दाम बढ़ाकर किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने किसानों के हित में इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है। जिससे देशभर के किसानों में खुशी की लहर है और फसलों के दाम बढऩे से किसान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि आज तक किसानों को 50 प्रतिशत फसल खराब होने पर ही मुआवजा दिया जाता था, मगर मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत फसल बर्बाद होने पर ही किसानों को मुआवजा देना शुरू किया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बड़े स्तर पर अगर किसी सरकार ने किसानों के दाम बढ़ाए हैं, तो वो केवल मोदी सरकार है, जिन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर काम करके दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और कालाबाजारी का चोली-दामन का साथ है, जिसके चलते सभी जरूरत की चीजों की कमी हो जाती है। मगर भाजपा सरकार में किसानों को न तो डीएपी और न ही यूरिया की कोई कमी है। आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके चलते न केवल प्रदेश का बल्कि पूरे भारतवर्ष का किसान खुशहाल है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है और अगर किसान खुशहाल एवं संपन्न होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा। मलेरना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 हजार करोड़ से अधिक मुआवजा किसानों को दिया है। आज धान के दाम 115० से बढ़ाकर 175०, मक्का 1132 से 17००, बाजरा 99० से 195०, ज्वार 1619 से 243०, उड़द 2538 से 68००, मूंग 465 से 7475, सोया 4299 से 63००, कपास के 2439 से 515० और तिल के दाम 4166 से 6249 कर दिए हैं, जिससे किसानों को भारी मुनाफा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव, हर गरीब एवं किसान, मजदूर के हित के लिए कार्य कर रही है और निरंतर करती रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा, भगवत दयाल कौशिक, कपिल कौशिक, अनिल कराहना, तीरथराम, रामचरण यादव, मनबीर सिंह अमित सैनी जगविंदर रावत सुखबीर अधाना विपिन महेश्वरी यश जाजोरिया ज्ञानेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, विनोद वत्स, राजकुमार गौड, सोमदत्त गौड, डा. शत्रुघन, मोतीलाल शर्मा आदि एवं समस्त किसान मोर्चा जिला के मंडल मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 17, 2018

हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के बैनर तले होटल राजहंस सूरज कुण्ड पर सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना व प्रदर्शन किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बंधित हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के बैनर तले होटल राजहंस सूरज कुण्ड पर सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना व प्रदर्शन किया। आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व चैयरमैन सुरेश नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, वरिष्ठ उपप्रधान राजबीर गिरी,उपप्रधान डिगम्बर डागर, देवेंद्र नम्बर दार,संगठन सचिव टीकाराम शर्मा, बीरेन्द्र शर्मा, मुरारी लाल कर रहे थे।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सुरेश कुमार नोहरा व महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने कर्मचारी मांगों का जिक्र करते हुए बताया की पर्यटन निगम प्रशासन ने  भाजपा सरकार में ये हालत कर दी है की  कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल  रहा है । कांग्रेसी सरकार के समय से सेवा नियम लटके हुए है भाजपा सरकार को भी चार साल बीत जाने के बाद भी ज्यों की त्यों है। कर्मचारियों की भारी कमी होते हुए भी भर्तीयां नहीं हो रही है।सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद समान काम के आधार पर समान वेतन देना दूर यहाँ पर श्रम कानूनो के तहत सुरक्षा भी नहीं दी जा रही हैं जैसे इपीएफ,इएसआई नहीं लागू करना, नियमित कर्मचारियों के इपीएफ मे भेदभाव किया जा रहा कुछ का 12 प्रतिशत व अधिकतर का 10 प्रतिशत कुल वेतन का जमा किया जा रहा है। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 5 अगस्त को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ रामबिलास शर्मा  शिक्षा एवं पर्यटन मन्त्री के  विधान सभा के क्षेत्र महेन्दगढ मे आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार व ब्लॉक प्रधान करतार जागलान ने मंच के माध्यम से पर्यटन  कर्मचारियों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए पर्यटन मन्त्री से  मांगों का समाधान करने के लिए  पर्यटन प्रशासन से वार्ता कर पहल करने की बात कही। धरने को बड़खल के प्रधान सुरेन्द्र चान्दना, मैगपाई के कल्लूराम,अरावली गोल्फ कल्ब के प्रधान सुभाष भडाना,हरमीटेज हटस के सतबीर,लेकविव्यू के सचिव सुभाष रानोलिया, सनबर्ड के प्रधान बाबू व डबचिक होडल के प्रधान महाबीर ने भी सम्बोधित किया।

Posted by: | Posted on: July 14, 2018

अजरौंदा निवासी विजय शर्मा बने हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के सदस्य

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के गांव अजरौंदा के निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता विजय शर्मा को हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। विजय शर्मा सहित सात लोगों को इस बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल और खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने विजय शर्मा को सदस्यता पत्र भेंट किया । इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार हरियाणा में खादी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए  खादी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य अच्छा कार्य जरुर करेंगे। विपुल गोयल ने विजय शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के एक कर्मठ कार्यकर्ता का खादी बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देने का काम करती है। वही इस मौके पर विजय शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल उनके आदर्श हैं और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है और इस बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए गर्व का विषय है।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

जल संरक्षण एवं पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया :-सुनीता नागर

( विनोद वैष्णव ) | सरकारी स्कूल नम्बर 3 में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण एवं पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  राजपाल  एडिशनल डिवीजनल मैनेजर हरमिटेज,  विशिष्ट अतिथि  सुरेंद्र बबली शर्मा, अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ  का  स्वागत  महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता नागर ने  किया  वह स्कूल के प्रधानाचार्य  राजेश शर्मा , राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया की खासकर गर्मी के मौसम में पानी की बहुत ही ज्यादा  कमी आम आदमी को झेलनी पड़ती है इस समस्या और समाधान को लेकर आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी  (फरीदाबाद ) में स्कूल  एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा के मार्ग दर्शन में    स्वयंसेवको एवं अन्य छात्रों के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतू एक पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे पानी को दूषित होने से बचाने व पानी का सही इस्तेमाल करने के उपायों को लेकर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एन.एस.एस. संयोजक , स्कूल एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी और विद्यालय के भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कणवा ने स्वयंसेवको व विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को बारीकी से जल प्रदूषण  के कारण व उपायों के बारे में बताया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम  अधिकारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बताया की किस प्रकार छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर , हम पानी बचा सकते है आज हमारी धरती माँ  के सभी जल सनसाधनों को मिलाकर पूरी धरती पर 71 प्रतिशत पानी है जिसमे से केवल 0.4 प्रतिशत साफ पानी पीने योग्य या सिचाई के योग्य है अभी समस्या भयानक नही है परन्तु अगर पानी को नही बचाया गया तो आने वाले समय में समस्या विस्फोटक हो सकती है । कार्यक्रम के बाद स्कूल एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा  की अगुवाई में पानी बचाने की अपील के लिए एन आई टी नम्बर 3 की गलियों में स्वयंसेवको  व अन्य विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसको मुख्य अतिथि  राजपाल  व सुरेंद्र बबली शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जिसमे एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक “जल बचाओ –जीवन बचाओ”
“जल है तो कल है” आदि के नारे लगाते हुए एन आई टी नम्बर 3 की गलियों में घूमें । इस अवसर पर लक्ष्य वासुदेव  अध्यक्ष फ्यूचर केयर ऑफ इंडियन, सविता शास्त्री लीगल एडवाइजर , अनुष्का खत्री ,अनिल  सुरैया  रेखा ,तेजपाल चौहान,  बंटी ठाकुर , सोमेश शर्मा,ममता, विद्यालय के प्राध्यापक शिव दत्त  , वीरेंद्र पाल , राकेश शास्त्री , तारा चंद ,आदि का विशेष योगदान रहा ।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है :-रतनलाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।  लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है, और इस के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने राजनैतिक प्रकोष्ठ की स्थापना की है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद में होने वाले त्रिमासिक कार्यकर्म में एक वेब साइट लांच कर जांगिड़ समाज की जनगणना करने का निर्णय लिया है।  ये कहना है है  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल शर्मा का। रतनलाल शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, ये काम करने का जिम्मा विश्वकर्मा समाज ने उठाया है।  शर्मा ने साफ किया कि समाज की उत्थान सिर्फ राजनीति में आने से ही हो सकता है इसलिये 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा।
रतनलाल शर्मा जांगिड़ का कहना है की फरीदाबाद और देश के अन्य हिस्सों में विश्वकर्मा समाज बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन अलग अलग हिस्सों में बंटे होने के कारण सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। फरीदाबाद में ही बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोग रहते हैं, और उसमे ज्यादातर अपने उद्योग चलते हैं। लेकिन राजनैतिक रूप से सक्रिय नहीं  हैं। इस जनगणना से सबको जोड़ कर रखने का प्रयास किया जायेगा। और फरीदाबाद जिले की एक विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर राजनीति में अपना हक़ लिया जायेगा।
अब तक देखा और सुना जाता था  कि तमाम समाजों के लोग राजनीति को गंदगी बताते हैं और अपने समाज को इससे दूर रखते हैं मगर अब पहली बार देखने को मिल रहा है कि विश्वकर्मा समाज ने फैंसला लिया है कि उनके समाज का उत्थान सिर्फ राजनीति से ही हो सकता है इसलिये विश्वकर्मा समाज के लोग जल्द ही एक फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं और उसके बाद मौका मिलते ही पार्टी भी बनायेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद में अखिल भारतीय जांगड ब्राह्मण महासभा के राजनीति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा। इसके अलावा देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, यह फैंसला किसी और समाज का नहीं बल्कि खुद विश्वकर्मा समाज ने लिया है, जांगिड़ समाज ने एक ऑनलाईन बैवसाईट तैयार की है जिसपर देश का विश्वकर्मा समाज से जुडा व्यक्ति अपनी पंजीकरण करेगा जिससे समाज की जनगणना हो पायेगी, समाज की सख्या आते ही वह राजनीति की ओर कूच करेंगे और जहां उन्हें अपना समाज मजबूत दिखेगा वहां वह चुना भी लडेंगे। इस मोके पर रतनलाल शर्मा जांगिड़, जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंदर जांगिड़, एसएसआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक दिनेश जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के सचिव रमेश कुमार जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रेस प्रवक्ता सरूप सिंह, टेकचंद जांगिड़ समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।