बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर . 39 के खटीक वाड़ा में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का और वार्ड नंबर . 40 की सूबेदार कॉलोनी में राठौर चौक पर 9 गलियों में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगवाने के कार्य का उद्घाटन किया इस चौपाल के बनने से खटीक समाज के लोगों को सामाजिक कार्य संपन्न करने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर खटीक समाज के लोगो ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि समाज कीचुनाव के समय मांग थी की उनके मोहल्ले में चौपाल बनवायी जाये इसका लाभ समाज को मिलेगा यह एक मॉडर्न चौपाल है जिसमे सभी मुलभुत सुविधाएँ है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस समय करीब 100 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है जो कि जल्दी ही पूरे होंगे विकास कार्यों में बल्लबगढ़ प्रदेश के अन्य शहरों से आगे चल रहा है इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद हरप्रसाद गौड़ए सविता तंवरए राकेश गुजर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदीए विष्णु गुप्ताए ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा निगरानी कमेटी के सदस्य महानीर सैनी, प्रताप भाटी, सोनू ठुकराल, सोनू मल्होत्रा, राहुल अरोड़ा, शौकी,विनोद भीलवाड़ा, श्री चंद सैनी,जितेश कुमार प्रजापति,सोनू सैनी,रोशन लाल,हरीश गोला,विपुल गुप्ता,रवि,महेश,आशु, रविंदर भीलवाड़ा, रामावतार, संजय बसवाला, गंगाराम,सुनील गौरव एरोशनलाल आहूजा,अमित छाबरा,प्रिंस अरोड़ा,रंजन कालरा,मोहित ठुकराल,गौरव ठुकराल,तरुण दुआ तथा सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे |
विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का उद्घाटन किया
