( विनोद वैष्णव ) | भारत सरकार ;मोदी सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भावना के अनुरूप स्वस्थ भारत की स्थापना के संकल्प हेतु एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा मीतरौल ; हरियाणा में निशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया की भौतिक जगत के लिए प्रथम सुख निरोगी काया है और निरोगी भारत की स्थापना के लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगीए इसी भावना के साथ एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग के डॉक्टर तरनजीत सिंहए डॉ दिव्या अग्रवालए डॉ अनु भारती ने अपनी टीम के साथ मीतरौल ;होडलद्ध के 128 ग्रामीण पुरुषोंध्महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की।
इस शिविर में नाकए कानए गले की विभिन्न समस्याएंए रक्तचापए रक्त शुगरए हड्डियों के विभिन्न रोग, मियादी बुखारए मलेरियाए डेंगूए चिकनगुनियाए लकवाए सियाटिकाए जोड़ों के दर्दए मांसपेशियों की समस्याएंए स्लिप डिस्कए हाथ पैर में झुनझुनाहटए तलवे व पैरों में जलन आदि विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और फार्मेसी डिपार्टमेंट के तरुण विरमानी और डॉ राहुल वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को जागरूक किया कि वह कैसे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिक स्तर पर स्वस्थ कर सकते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेण् वीण् देसाई ने बताया एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभागए फार्मेसीए बीण्पीण्टी विभाग के डॉक्टर व शिक्षकगण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य व परार्मश शिविर करते रहेगें।
इस अवसर पर कपिल चौहान, विवेक चौधरी, दीपक मिश्रा, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा, धरमवीर शर्मा, वीना चौधरी, सतवीर सौरोत, श्याम भाटी, राजेश भाटी, सुभाष चंद्रा, मुकेश भारद्वाज, नारायण शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद्र आदि लोगों ने अपने सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।