Error loading images. One or more images were not found.

August, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| ओपन एयर थेटर में ‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन गोयल व माउंट कैलाश के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन भड़ाना ने द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू किया।
हरियाणा की कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फोक डांसर नरेंद्र भारद्वाज (मोंटी शर्मा) ने लोककला से सराबोर इस मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति से ओत प्रोत परफॉर्मेंस को प्रदर्शित किया। महोत्सव में मंच संचालक की भागीदारी बहुत जरूरी होती है, जोकि दर्शकों को अपनी वाणी के द्वारा समय-समय पर दर्शकों को स्टेज से जोड़े रखता है। कार्यक्रम को बृज नट मंडली के फाउंडर बृज मोहन भारद्वाज व संभार्या फॉउंडेशन के अभिषेक देशवाल संचालन कर रहे थे।
महोत्सव की सबसे पहली परफॉर्मेंस आन पाराशर ने ‘छोरा मैं हरियाणे का’ पर डांस परफॉर्मेंस दी। आन पराशर फरीदाबाद के फोक डांसर लोकेश शर्मा की शिष्या है और वह ‘दुर्गा’, ‘दुल्हन की आवाज’ जैसी फिल्मों व कई एड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसी के बाद फरीदाबाद के राजस्थानी रंगमंच के विमल खंडेलवाल की पुत्री पम्मी खंडेलवाल ने अपने नृत्य से सभी का मन जीत लिया।
वहीं मशहूर फोक कलाकार शीशपाल सिंह चौहान व उनकी टीम ने बम लहरी, पनिहारी, फाग पर अपनी उम्दा परफॉर्मेंस दी।
हरियाणा के अन्य शहरों से भी कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुँचे। इतना ही नहीं युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद शहर के जाने माने यूटूबर्स ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी, सौरभ पंडित, आकाश दीक्षित, डीके ठाकुर, रोमियो भामन, राहुल शर्मा, कुलदीप भड़ाना जैसे मशहूर यूटूबर्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके साथ मित्रपाल अनंगपुरिया ने एक बेहतरीन रागिनी सुनाकर सभी का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। साथ माउंट कैलाश के एमडी मनमोहन भड़ाना ने कार्यक्रम संयोजक की माताश्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत से लोगों का सहयोग मिला होता है, इस सफल आयोजन के स्पॉन्सर – माउंट कैलाश, श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार, रागिनी जलमाला, बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल ने पूर्ण योगदान दिया। साथ ही जिन्होंने आयोजन से संबंधित सहयोग किया – YCO मंजुशा, जज्बा फॉउंडेशन, न्यूज़ एनसीआर, आकाश अनुज।
इस अवसर पर शहर के जाने-माने व्यक्तित्व अनशनकारी बाबा रामकेवल, प्रशिद्ध RTI Activist वरुण श्योकंद, अनिल रावल, जगदीश सहदेव, बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, प्रोफेसर सुनील शर्मा, YCO मंजुशा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, ट्रैफिक ताऊ व शहर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: August 4, 2018

एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी (एओआई) ने किया डॉक्टरों का इंटरनेषनल कांफ्रेंस

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| दुनियाभर से आए डॉक्टरों की प्रस्तुतियों के साथ एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी (एओआई)का तीन दिवसीय वार्शिक सम्मेलन आज षुरू हो गया। इंटरनेषनल कांग्रेस फॉर एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी (आईसीएओआई) ने बीते कुछ दषकों के दौरान,हर साल भारत में सम्मेलन का आयोजन कर डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम नवोन्मेश एवं आधुनिकीकरण पेष किए हैं। इस सम्मेलन में अलग-अलग देषों से आए डॉक्टरों को अपने संबंधित देषों में डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में सामने आए इनोवेषन एवं अन्य प्रगति में अपने योगदान को साझा करने के लिए प्रमुख वक्ता के तौर पर मंच उपलब्ध कराया जाता है। सम्मेलन में ब्रिटेन, अमरीका, इस्राइल, आस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, दक्ष्जि्ञण कोरिया और स्पेन के प्रतिनिधियों के रूप में डॉक्टर मौजूद हैं।
ओरल इंप्लोटोलॉजी बेहद डायनमिक स्पेष्यलिटी है और पिछले कुछ वर्शों में इस क्षेत्र में व्यापक बदलाव और सुधार हुए हैं जिसके चलते आज यह विभिन्न आयुवर्ग के मरीज़ों के लिए पसंदीदा डेंटल उपचार का विकल्प बन चुका है। प्रत्येक सुधार और संषोधन ने ओरल इंप्लोटोलॉजी को, अपेक्षाकृत मंहगा विकल्प होने के बावजूद समाज के लिए वरदान साबित किया है और इसे आम आबादी द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। डेंटल इंप्लांट एक टिटेनियम पोस्ट (टूथ रूट की तरह) होता है जिसे जबड़े के नीचे जबड़े की हड्डी में स्थापित किया जाता है ताकि आपका डेंटिस्ट इस जगह पर दांत या ब्रिज लगा सके। इंप्लांट दरअसल, डेंचर कैन की तरह ढीला नहीं होता। यह ओरल हैल्थ का अधिक फायदेमंद विकल्प है क्योंकि इन्हें ब्रिज की तरह दूसरे दांतों के साथ जोड़ना नहीं पड़ता।
कुछ मामलों में, विषेशज्ञ इंप्लांट डिजाइन फीचर्स को सर्वाधिक बुनियादी खूबी बताते हैं जो कि स्थिरता देता है और लोडिंग को वहन करने की क्षमता भी प्रदान करता है। नवीनतम डिजाइन में इस प्रकार का टैक्सचर और षेप होती है जो सैलुलर एक्टिविटी को बढ़ावा देती है।
इंप्लांट्स के क्रेस्टल में मौजूद माइक्रो थ्रैड्स वास्तव में, इंप्लांट के इर्द गिर्द की हड्डी और नरम ऊतकों (सॉफ्ट टिष्यू) को बरकरार रखने की दिषा में एक बड़ा कदम हैं। ओरल इंप्लांट के क्षेत्र में यह हाल में हुई प्रगति है।
कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी या सीबीसीटी एक ऐसी डायग्नॉस्टिक इमेजिंग टैक्नोलॉजी है जो डेंटल पेषेवरों को ओरल तथा मैक्सीलोफेषियल कांप्लैक्स को सही तरीके से दिखाने में मददगार है। पारंपरिक डायग्नॉस्टिक इमेजिंग में जिस तरह से रेडिएषन काम करता है उसी प्रकार सीबीसीटी भी रॉ डेटा को डिजिटल इमेजिंग एवं कम्युनिकेषन में बदलता है।
कुछ वर्शों पहले तक बुजुर्गों के लिए ओरल इंप्लांट को जोखिमपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस आबादी की हड्डियों की संरचना समुचित नहीं होती और साथ ही उम्र की वजह से हीलिंग प्रक्रिया भी मंद पड़ चुकी होती है। इसी तरह से, मसूढ़ों की बीमारियां भी चुनौती पेष करती हैं और ओरल इंप्लांट के लिए खतरा होती हैं। हाल के अध्ययनों और षोध से यह सामने आया है कि बुजुर्गों में भी इंप्लांट ठीक उसी प्रकार से कामयाब हो सकते हैं जैसे कि वे युवाओं में होते हैं। इससे अब एक बड़ी आबादी को इममूवेबल टीथ की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त देखभाल के मिलने का विकल्प हासिल हो गया है।
डॉ. सरनजीत सिंह भसीन, चेयरमैन, एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी (एओआई) ने कहा, ’’’हमारी कोषिष तीन दिनों में एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करने की है जहां मुख्य लक्ष्य नवीनतम प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना और नवोन्मेश के क्षेत्र में युवा डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया। अनुभवी पेषेवर अपने कार्यों से युवा पेषेवरों को अवगत कराएंगे जिससे अलग-अलग भागों से आए लोगों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान हो सकेगा। इस मंच पर मेडिकल कंपनियां अपने उन्नत प्रोडक्ट्स एवं टैक्नोलॉजी को प्रदर्षित करेंगी।‘‘
सभी प्रकार की ओरल समस्याओं या रोगों के डेंटल उपचार के विकल्प अब नवीनतम टैक्नोलॉजी और विषेशज्ञता के साथ उपलब्ध हैं और एंडोडोन्टिक्स, प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पेडोडॉन्टिक्स, पेरियोडॉन्टिक्स, ओरल एवं मैक्सीलोफेषियल सर्जरी तथा इंप्लानटोलॉजी में विषेशज्ञता प्राप्त करने वाले डॉक्टर उपलब्ध कराते हैं। हाल के दषक में डेंटल क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है और सम्मेलन में प्रस्तुत विशयों में षॉर्ट इंप्लांट; न्यू रेवोल्यूषन इन इंप्लांट डेंटिस्ट्री; ए पैराडाइम षिफ्ट फ्रॉम कन्वेंषनल इंप्लांटोलॉजी; टीथ इन ए डे – मिथ ऑर रिएलिटी, इमीजिएट इंप्लांट्स – सक्सेस फैक्टर्स आदि को षामिल किया गया।
डॉ. प्रफुल्ल बाली, अध्यक्ष, एओआई ने ओरल इंप्लोटोलॉजी के क्षेत्र मे सक्रिय कंपनियों के बारे में बताया, ’’दुनियाभर में ओरल इंप्लांट के क्षेत्र में विषेशज्ञता प्राप्त कंपनियां लंबे समय तक चलने वाले बेहतर उत्पादों को पेष करने पर षोध एवं विकास कार्यों के लिए समर्पित हैं और यही किसी डॉक्टर द्वारा मरीज़ को उपलब्ध करायी जाने वाली विषिश्ट सुविधा है। दीर्घकालिक आधार पर अनुकूलता, टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में उन्नति और साथ ही मरीज़ों को षानदार डेंटल केयर उपलब्ध कराने की संतुश्टि ही इन कंपनियों की प्रमुख प्रेरणा है।‘‘
डॉ. अजय षर्मा, महासचिव एवं कोशाध्यक्ष, एओआई ने कहा, ’’पिछले पांच दषकों से ओरल इंप्लांट्स उपलब्ध हैं। लेकिन पिछले करीब दस वर्शों में ही ये अधिक लोकप्रिय हुए हैं और मरीज़ के ओरल स्पेस में तरह-तरह की विकृतियों को दूर कर उन्हें अधिक सेहतमंद जीवन जीने का अवसर देते हैं। डेंटल इंप्लांट्स काफी तेजी से डेंटल इंडस्ट्री का चेहरा बदल रहे हैं और इस बदलाव को देखना चौंकाने वाला है। इंप्लोटोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे इन भारी बदलावों के चलते मरीज़ों को हिलते-लड़खड़ाते डेंचर्स की बजाय अब बिना किसी परेषानी के और एस्थेटिक्स वैल्यू के साथ सही तरह के इंप्लांट मिलने लगे हैं।‘‘
दांत खराब होना, बढ़ती उम्र के कारण दांत को नुकसान, बीमारी या दुर्घटना, खराब और टूटे हुए दांत, मुंह की खराब साफ-सफाई के कारण दांत खराब होना, हृदय जैसे कुछ अंगों को प्रभावित करने वाली खराब सफाई जैसी बीमारियों का उपचार अब तक संभव नहीं था। मुंह की साफ-सफाई के बारे में जागरूकता की कमी, मुंह की सेहत के महत्व को लेकर जागरूकता की कमी और देष में डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूकता की समान रूप से कमी इसका मुख्य कारण हो सकता है। चूंकि भारत डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगों की सूची में षीर्श पर पहुंच चुका है, ऐसे में मुंह संबंधी समस्यों पर गौर करना सेहत संबंधी महत्वपूर्ण विशय बन चुका है। अब मुंह संबंधी प्रत्येक समस्या का उपचार और उसका सुधार भी उपलब्ध है। इसलिए अधिक उम्र के लोगों को पिसे हुए खाने और द्रवित पदार्थों के आधार पर बगैर दांत के जीवन जीने की जरूरत नहीं है, इसके बजाय वे किसी भी अन्य उम्र के लोगों की ही तरह जीवन का आनंद ले सकते हैं।
एकेडेमी ऑफ ओरल इम्पलांटोलॉजी के बारे में
एओआई डेंटल प्रोफेषनल्स की ऐसी एकेडेमी है जो ओरल इम्लांटोलॉजी साइंस और आर्ट में नए आविश्कारों में योगदान के लिए प्रतिबद्ध हैं। एकेडेमी का फोकस रिसर्च, एजूकेषन, डेंटल हैल्थ और उपचार के उच्च मानकों पर है। एकेडेमी की विजन नई टैक्नोलॉजी को बढ़ावा देना और युवा डॉक्टरों को इनोवेषन के लिए प्रोत्साहित करने की है। 10वीं इंटरनेषनल कांग्रेस फॉर एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी का आयोजन इस वर्श अगस्त 2018 में द ग्रैंड, नई दिल्ली में किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: August 3, 2018

बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मंझावली स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा बुधवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे। इस अवसर पर कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गुरुदत्त शर्मा , अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गणपति वंदना और मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस वर्ष दाखिल नए छात्र व छात्राओं को बताया कि “सक्सेस मांगे मोर” अर्थात सक्सेस प्राप्त करने के लिए बच्चे विफल होने से ना डरें, अपनी खूबियों को खोजें, लक्ष्य और लय को बरकरार रखें और साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस करें इससे उन्हें आने वाले समय में अपॉर्चुनिटी का फ़ायदा ले सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी.देसाई ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि फार्मेसी एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राएं समाज में सेवा भाव से योगदान कर सकते हैं।

फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. ज्योति गुप्ता ने छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को 3 C का ध्यान रखना चाहिए पहला C – पढ़ाई के प्रति कमिटमेंट, दूसरा C – प्रोफेशन के लिए करैक्टर, तीसरा C – सफल होने का कॉन्फिडेंस।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन जी ने फार्मेसी डिपार्टमेंट की सराहना की और कहा फार्मेसी डिपार्टमेंट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहा है और करता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों/ छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को ज्ञानवर्धन/ मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परीक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश सैनी, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी गौरव सैनी, पुस्तकालय से के के झा और संकाय के सभी लोग रेशू विरमानी, माधुरी ग्रोवर, मोहित संधूजा, विकास जोगपाल, सतवीर सौरोत, मोहित मंगला, चरन सिंह, कीर्ति शर्मा, गिरीश मित्तल, गीता, शादाब आलम, त्रिलोक शर्मा, नीतीश, यशपाल,विनोद आदि उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):-विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की कॉलोनियां तिरखा,रघुबीर,भाटिया, शिव, आर्य नगर को डिनोटिफी करने के उपलक्ष्य में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चंडीगढ़ में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मुँह मीठा करा के धन्यवाद किया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आपके नेतृत्व में प्रदेश और बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है इन कॉलोनियां के डिनोटिफी होने से बल्लबगढ़ कि इन कॉलोनियां में कुछ समय पश्चात मुलभुत सुविधाओं जैसे सीवर,पानी कि लाइन,सड़क का तेजी से जाल बिछेगा और विकास को पंख लगेगें और इन कॉलोनियों के हजारों निवासी अपने मकान के वास्तविक रूप से मालिक बनेगें प्

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

ह्यूमन लीगल क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन का हैड ऑफिस खोला गया

  फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सहारनपुर एक प्रोग्राम ह्यूमन लीगल क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की ओर से हेड ऑफिस ओ पी पी कैटरी एक्साइ ओल्ड आवास विकास दिल्ली रोड सहारनपुर पर संपन्न हुआ जिसम राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा वह राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल ने प्रयास सिंगल को स्टेट प्रेसिडेंट का लेटर देकर स्टेट का कार्यभार उन्हें सौंपा लेटर देते समय कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार महिला सेल जिला अध्यक्ष पुष्पा चौहान प्रेसिडेंट पिंकी चोपड़ा लीगल एडवाइजर मोहम्मद शहजाद एडवोकेट .मोहम्मद शेखावत मरगूब हसन पूनम श्यामा वर्मा आदि उपस्थित रहे वही राधिका बहल ने बताया की हमारा हेड ऑफिस ओल्ड आवास विकास दिल्ली रोड पर खोला गया है

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के दो विद्यार्थियों जिनमे तनिष्क  और पूर्णिमा  का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में होने एवम् भारतीय रेलवे में विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक  राहुल कुमार  का असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट शिक्षाविद  रविन्द्र फौजदार, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार सिसोदिया, राजपाल सिंह, हरीओंम मास्टर और सहज सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक रामदेव सिंह आदि उपस्तिथ रहेI माता सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I विद्यालय के विद्यार्थियों ने फूल माला पहनाकर और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों तथा अविभावकों का स्वागत किया I इस दोहरी ख़ुशी के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपने साथियों और अध्यापक की उपलब्धियों पर ख़ुशी का इजहार किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रविन्द्र फौजदार ने विद्यार्थियों और अध्यापक राहुल कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया I उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यालय द्वारा लगातार अच्छे रिजल्ट व् उपलब्धियों पर बधाईयां दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीI
समाज सेवी गिरिश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने और साथी विद्यार्थियों व् अध्यापकों से प्रेरणा लेने का सन्देश दियाI
प्रिंसिपल  जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गत माह फरीदाबाद में युवा सेवा संघटन द्वारा ज़िला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबन्ध प्रतियोगिता में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अन्नू व् रेनू ने पहला स्थान तथा पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियाI विद्यालय के विद्यार्थियों की निरंतर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए और सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व् अविभावको का धन्यवाद किया इस अवसर पर वरिष्ट अध्यापक  हेतराम शर्मा, किरण बाला, श्यामा देवी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, मदन लाल, कमल सिंह, मनवीर, रोहित कुमार, ज्योति, आरती, मंजू, बिमलेश, पायल पिंकी, नीतू और सरोज चौहान आदि भी उपस्तिथ रहे I