‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: August 5, 2018
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| ओपन एयर थेटर में ‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन गोयल व माउंट कैलाश के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन भड़ाना ने द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू किया।
हरियाणा की कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फोक डांसर नरेंद्र भारद्वाज (मोंटी शर्मा) ने लोककला से सराबोर इस मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति से ओत प्रोत परफॉर्मेंस को प्रदर्शित किया। महोत्सव में मंच संचालक की भागीदारी बहुत जरूरी होती है, जोकि दर्शकों को अपनी वाणी के द्वारा समय-समय पर दर्शकों को स्टेज से जोड़े रखता है। कार्यक्रम को बृज नट मंडली के फाउंडर बृज मोहन भारद्वाज व संभार्या फॉउंडेशन के अभिषेक देशवाल संचालन कर रहे थे।
महोत्सव की सबसे पहली परफॉर्मेंस आन पाराशर ने ‘छोरा मैं हरियाणे का’ पर डांस परफॉर्मेंस दी। आन पराशर फरीदाबाद के फोक डांसर लोकेश शर्मा की शिष्या है और वह ‘दुर्गा’, ‘दुल्हन की आवाज’ जैसी फिल्मों व कई एड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसी के बाद फरीदाबाद के राजस्थानी रंगमंच के विमल खंडेलवाल की पुत्री पम्मी खंडेलवाल ने अपने नृत्य से सभी का मन जीत लिया।
वहीं मशहूर फोक कलाकार शीशपाल सिंह चौहान व उनकी टीम ने बम लहरी, पनिहारी, फाग पर अपनी उम्दा परफॉर्मेंस दी।
हरियाणा के अन्य शहरों से भी कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुँचे। इतना ही नहीं युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद शहर के जाने माने यूटूबर्स ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी, सौरभ पंडित, आकाश दीक्षित, डीके ठाकुर, रोमियो भामन, राहुल शर्मा, कुलदीप भड़ाना जैसे मशहूर यूटूबर्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके साथ मित्रपाल अनंगपुरिया ने एक बेहतरीन रागिनी सुनाकर सभी का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। साथ माउंट कैलाश के एमडी मनमोहन भड़ाना ने कार्यक्रम संयोजक की माताश्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत से लोगों का सहयोग मिला होता है, इस सफल आयोजन के स्पॉन्सर – माउंट कैलाश, श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार, रागिनी जलमाला, बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल ने पूर्ण योगदान दिया। साथ ही जिन्होंने आयोजन से संबंधित सहयोग किया – YCO मंजुशा, जज्बा फॉउंडेशन, न्यूज़ एनसीआर, आकाश अनुज।
इस अवसर पर शहर के जाने-माने व्यक्तित्व अनशनकारी बाबा रामकेवल, प्रशिद्ध RTI Activist वरुण श्योकंद, अनिल रावल, जगदीश सहदेव, बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, प्रोफेसर सुनील शर्मा, YCO मंजुशा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, ट्रैफिक ताऊ व शहर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *