बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):-विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की कॉलोनियां तिरखा,रघुबीर,भाटिया, शिव, आर्य नगर को डिनोटिफी करने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चंडीगढ़ में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मुँह मीठा करा के धन्यवाद किया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आपके नेतृत्व में प्रदेश और बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है इन कॉलोनियां के डिनोटिफी होने से बल्लबगढ़ कि इन कॉलोनियां में कुछ समय पश्चात मुलभुत सुविधाओं जैसे सीवर,पानी कि लाइन,सड़क का तेजी से जाल बिछेगा और विकास को पंख लगेगें और इन कॉलोनियों के हजारों निवासी अपने मकान के वास्तविक रूप से मालिक बनेगें प्
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद किया
