October, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: October 31, 2018

भाजपा सरकार में कर्मचारियों को लाठियों के रुप में मिले अच्छे दिन : विकास चौधरी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । सर्व कर्मचारी संघ द्वारा निजीकरण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से निगम मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने धरनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया और उनकी सभी मांगों को जायज करार दिया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारी वर्ग परेशान होकर आज सडक़ों पर उतर गया है परंतु यह सरकार पूरी तरह से गूंगी-बहरी है, इसे जनभावनाओं की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कर्मचारियों को लाठियों और जेल के रुप में अच्छे दिन मिले है, जिसका जवाब कर्मचारी वर्ग आने वाले चुनावों में इस सरकार को वोट की चोट से देने का काम करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन 700 कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उन्हें सस्पेंड किया गया है, उन्हें बहाल किया जाए वहीं पूरे प्रदेश में करीब एक हजार कर्मचारी जेलों में बंद है, उन्हें बाहर निकालकर उनके केस खत्म किए जाएं और जो प्राईवेट बसें सरकार लेने की बात कर रही है, उसकी जगह नई बसें बेड़े में शामिल करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से जहां सरकार के राजस्व की हानि पहुंच रही है वहीं लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द ही कर्मचारियों की सभी मांगें मानकर उनकी हड़ताल खत्म करवाएं।  श्री चौधरी ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेेस सरकार आने पर पहली कलम से उनकी सभी मांगें पूरी की जाएंगी। वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद आहुजा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें कर्मचारियों को अपने हक मांगने पर जहां लाठियों से पीटा जाता है इसके चलते आज प्रदेश में कर्मचारी सडक़ों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है।   उन्होंने कहा कि सरकार के इन सभी कृत्यों का समय पर आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर बलवीर बालगुहेर, रमेश जगलान, शाबीर, गुरुचरण खाडिया, श्रीचंद ढकोलिया, प्रेमपाल, राजवीर, सोमपाल सहित नगर निगम, आशा वर्कर सहित अनेकों विभागों के कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: October 31, 2018

भाजपा सरकार में कर्मचारियों को लाठियों के रुप में मिले अच्छे दिन : विकास चौधरी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । सर्व कर्मचारी संघ द्वारा निजीकरण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से निगम मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा ने धरनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया और उनकी सभी मांगों को जायज करार दिया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारी वर्ग परेशान होकर आज सडक़ों पर उतर गया है परंतु यह सरकार पूरी तरह से गूंगी-बहरी है, इसे जनभावनाओं की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कर्मचारियों को लाठियों और जेल के रुप में अच्छे दिन मिले है, जिसका जवाब कर्मचारी वर्ग आने वाले चुनावों में इस सरकार को वोट की चोट से देने का काम करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन 700 कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उन्हें सस्पेंड किया गया है, उन्हें बहाल किया जाए वहीं पूरे प्रदेश में करीब एक हजार कर्मचारी जेलों में बंद है, उन्हें बाहर निकालकर उनके केस खत्म किए जाएं और जो प्राईवेट बसें सरकार लेने की बात कर रही है, उसकी जगह नई बसें बेड़े में शामिल करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से जहां सरकार के राजस्व की हानि पहुंच रही है वहीं लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द ही कर्मचारियों की सभी मांगें मानकर उनकी हड़ताल खत्म करवाएं।  श्री चौधरी ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेेस सरकार आने पर पहली कलम से उनकी सभी मांगें पूरी की जाएंगी। वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद आहुजा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें कर्मचारियों को अपने हक मांगने पर जहां लाठियों से पीटा जाता है इसके चलते आज प्रदेश में कर्मचारी सडक़ों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है।   उन्होंने कहा कि सरकार के इन सभी कृत्यों का समय पर आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर बलवीर बालगुहेर, रमेश जगलान, शाबीर, गुरुचरण खाडिया, श्रीचंद ढकोलिया, प्रेमपाल, राजवीर, सोमपाल सहित नगर निगम, आशा वर्कर सहित अनेकों विभागों के कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: October 31, 2018

सरदार पटेल ने तमाम रियासतों को एकसूत्र में बांधने का काम किया : बलजीत कौशिक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर के प्रभारी बलजीत कौशिक ने अपने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं  के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई और साथ ही आयरन लेडी के रूप में विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई। सभी कार्यकर्ताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर  बलजीत कौशिक  ने कहाकि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो आज कश्मीर की समस्या नहीं होती। सरदार पटेल स्वतंत्र विशाल भारत के निर्माण में उन महानायकों में है। जिन्हें हमारा इतिहास बड़े ही गर्व के साथ याद करता है। उन्होंने कहाकि सरदार पटेल ने तमाम रियासतों को एकसूत्र में बांधने का काम किया। इसमें कई प्रकार की परेशानियां आई लेकिन उनकी परवाह किए बिना उन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया तभी से उन्हें लौहपुरुष कहा जाने लगा।सरदार पटेल कई रियासतों के एकीकरण के लिए देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में सदा अंकित रहेंगे।सभी को लौहपुरुष के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार पटेल वास्तव में अखंड भारत के निर्माता थे। सरदार पटेल के बताए रास्तों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल शांति प्रिय थे, लेकिन देश की आजादी के लिए वह कठोर फैसले लेने से भी नहीं चूके। श्री कौशिक ने कहा इंदिरा अपने काम की बदौलत दुनिया में आयरन लेडी के रूप में प्रसिद्ध हुई। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रंधावा फागना, डॉ. सौरव शर्मा, अर्जुन तंवर ,महेंद्र यादव,देवेंद्र दीक्षित,पुष्पेंद्र, रजनी देवी, तारा वर्मा, हरी लाल गुप्ता, अनिल कश्यप ,नीलम ,आशा ,ममता,प्रतिमन,,राजेंद्र गुर्जर, तंवर सिंह मलिक, सत्यनारायण शर्मा, गौरव वशिष्ठ ,कलुआ प्रधान, महेरचंद पराशर,रमेश कुमार , संदीप तेवतिया ,अफजल खान , राहुल नागर मौजूद थे। 
Posted by: | Posted on: October 31, 2018

मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए अभियान का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल और जनहित युवा समिति  ने रैली का आयोजन किया इस रैली का आयोजन  पर्यावरण को शुद्ध रखने और दिवाली पर पटाखे न जलाने के लिये किया  गया |  इस आयोजन में बताया गया की जब  पटाखे जलते व फूटते है तो उससे वायु में बहुत जहरीली गैस निकलती है वो वातावरण को नुकशान पहुँचती है |लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने जागरूक किया गया और लोगो को पेड़ बाटे गए | इस रैली का  आरंभ चाचा चौक से लेकर और समापन प्याली चौक पर किया गया | इस रैली का मुख्य उपदेश्य था लोगो को जागरूक करना पर्यावरण के प्रति और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना और पटाखों का इस्तमाल न करना |

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

जे पी भारद्वाज बने आईपी कॉलोनी सेक्टर 30-33 आरडब्लूए प्रधान

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आईपी कॉलोनी सेक्टर 30 33 में आरडब्लूए के अंतर्गत प्रेसिडेंट पद के मतदान हुआ। मतदान में संपूर्ण कॉलोनी के महिलाओं ने एवं बुजुर्ग सहित नौजवान व्यक्तियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रेसिडेंट पद के दो मुख्य उम्मीदवार जे पी भारद्वाज एवं बच्ची सिंह रावत मैदान में थे।

शाम को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना के बाद जे पी भारद्वाज को विजयी घोषित किया गया। दो मुख्य अधिकारी जिनका चयन निर्विरोध पहले ही हो चुका था उनके नाम हैं। शैलेंद्र सिंह तोमर महासचिव एवं बी एस रावत कोषाध्यक्ष चुने गए।
आरडब्लूए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी भारद्वाज की अगुवाई में एक धन्यवाद रैली निकाली गई जिसमें सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद रैली में मुख्य रूप से बृजेश कुमार, विवेक सचदेवा, पंडित बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा  सहित कॉलोनी के काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: October 29, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 1 नवंबर की रैली इतिहास रचेगी :दुष्यंत भट्ट

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली इस जिले की सबसे बड़ी रैली होगी यह बात भाजपा के निवर्तमान निगम पार्षद दुष्यंत भट्ट ने वार्ड नंबर 2 हरी सिंह कॉलोनी में आयोजित अपने सम्मान समारोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही वहां पहुंचने पर निवर्तमान निगम पार्षद दुष्यंत दुष्यंत भट्ट का फूल मालाओं से सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया उन्होंने कहा कि यह रैली कई मायनों में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी अवैध कॉलोनियों में समान रूप से विकास कार्य करने को हरी झंडी प्रदान की है भट्ट ने कहा कि अब से पहले जितनी भी सरकारें इस प्रदेश के अंदर आई हैं उन सभी सरकारों ने इन कॉलोनी वासियों को मूर्ख बनाया है और पहली बार यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कॉलोनियों में समान रूप से विकास कार्य करने के अवसर प्रदान करके इन कॉलोनी वालों को राहत प्रदान की है इन कॉलोनी वालों को जीना सिखाया है इसके लिए उनका जितने भी कोटि-कोटि से धन्यवाद करें कम है ऐसे समय में आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठे होकर एकजुट होकर ढोल नगाड़े के साथ रैली में पहुंचे क्योंकि यह रैली जहां आगामी राजनीति के नए द्वार खोलेगी वहीं क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व क्रांति का काम करेगी जितनी अधिक संख्या आपकी होगी इतनी ही ताकत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बनेगी और  मुख्यमंत्री जी ग्रामीण विधानसभा के लिए इस शहर के लिए अधिक से अधिक घोषणाएं कर सकेंगे
दुष्यंत भट्ट ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वह एकमात्र पार्टी है जिस पार्टी ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी लेकिन कई क्षेत्रों में हमारे निगम पार्षद ना होने के कारण वह पैसा उस प्रकार से नहीं लग पाया जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सोच है इस प्रकार से यह पैसा नहीं लगा इसके लिए जरूरी है कि आगामी नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक ताकत के साथ विजई बनाएं और भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन करें भ्रष्टाचार और धन बल की गंदी राजनीति को खत्म करके जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी ने भ्रष्टाचार पर नकेल कस के नगर निगम का मेयर का पद सीधे जनता के हाथ में दिया है यानी कि सीधे जनता अपना मत देकर अपना मेयर चुन सकती है तो उस प्रकार से इस फैसले की आप सबको अत्यंत बधाई आने वाले समय के अंदर यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला नजर आएगा और क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों के द्वार खुलेंगे क्योंकि पहले जिस प्रकार से आया राम गया राम होता था भ्रष्टाचार की बातें होती थी पैसों का लेन-देन होता था अब वह सारी व्यवस्था परिवर्तन करने का समय है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के झंडे के नीचे सभी लोगों के एकजुट होकर इस क्षेत्र को और अधिक मजबूती के साथ विकास कार्य की ओर ले जाने का अवसर है 1 नवंबर की रैली में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं इस अवसर पर उनके साथ बनारसी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रवीण बॉबी, मेनपाल भारद्वाज ,सतीश भट्ट ,प्रेम सागर शर्मा ,सत्येंद्र पांचाल, तेजपाल भट्ट ,विजय भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, बिट्टू भारद्वाज, अशोक कुमार, ईश्वर, पवन भट्ट ,मामन प्रजापत, राममेहर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

लिंग्याज विद्यापीठ में स्टार नाइट के मुख्य अतिथि- मशहूर पंजाबी गायक‘हार्डी संधु’

( विनोद वैष्णव )
। लिग्ंयाज विद्यापीठ में दो द्विवसीय जेस्ट-2ज्ञ18, स्टार नाइट का आयोजन हार्ड़ी संधु द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमोंका आयोजन किया गया जिसमें-समूह गान, कला नृत्य, पंजाबी भागड़ा, डांस लि फू (एकल एवं युगल), पाॅग री-लोडेड, रोज ग्रैब, फैशन शो, मिस्टर एण्ड मिसेज जेस्ट, एप टू एक्ट, सीआडी, चेस, बीटीस (एकल एवं युगल)बैंड आॅफ वाॅर (मिनर्वा), स्टेज प्ले, गु्रप डांस, नुक्कड नाटक इत्यादि प्रमुख थे।इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयो, कालेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं से भाग लेने वाले प्रतिभागियो ने अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण फौशन शो के विजेता दायल सिंह कालेज, (दिल्ली) को प्रथम पुरस्कार (50,000 रूपये) एवं श्री गुरू गोविन्द कालेज आॅफ काॅमर्स, (दिल्ली) को द्वितीय पुरस्कार (20,000 रूपये) तथा लिंग्याज विद्यापीठ, (फरीदाबाद)एवं हिन्दू कालेज, (दिल्ली)को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मानव रचना विश्वविद्यालय (फरीदाबाद) के मि. विशाल को मिस्टर जेस्ट तथा एलएलडीआईएमस (दिल्ली) की मिस् गुजंन को मिस् जेस्ट के खिताफ से नवाजा गया। साथ ही शारदा विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) के मि. शिवम बेस्ट मेल माॅडल तथा वल्र्ड यूनिवसीटी आॅफ डिजाइन (दिल्ली-एनसीआर) की मिस् आरजू चैधरी को बेस्ट फीमेंल के आवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, डाॅ पिचेश्वर गड्डे ने कहा इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं के द्वारा हम विद्यार्थीयों की प्रतिभाओ एवं योग्यताओं को पहचान कर उन्हे राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुचा सकते हैं।साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ.डी.एन.राय ने जेस्ट-2ज्ञ18की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जीवन बहुत महत्व रखते हैं तथा हमें शिक्षा के साथ बढ-चढ़ कर इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।अन्त में डीन आॅफ एकडीमिक्स,डाॅ. पेमिला चावला, ने वोट आॅफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए इस दो द्विवसीय जेस्ट-2ज्ञ18 में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि, फिल्म अभिनेता  आदित्य पंचोली एवं पंजाबी गायक हार्डी संधु का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने विभिन्न क्षेत्रों एवं शिक्षण संस्थानों से आये हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत सभी जेस्ट-कमेटियों तथा अन्य विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, फैक्लिटी, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियो का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

Celebration of Annual Cultural Festival ZEST 2018

Faridabad (Vinod Vaishnav ) | The annual culturalfestival ZEST-2K18 was celebrated at Lingaya’s Vidyapeeth with great enthusiasm and zeal on 26th & 27th October. The most awaited Zest in the Lingaya’s Vidyapeeth was inaugurated by film actor-Mr. Aditya Pancholi, The programme was felicitated by the presence of Dr Picheshward Gadde, Hon’ble Chancellor of Vidyapeeth; Pro Chancellor Prof. (Dr) R.K. Chauhan, Vice Chancellor Dr. D.N. Rao& Dean Academics Dr. Pamela Chawla. Thechief guest of the programme, Mr. Aditya Pancholi,(film star) inaugurated the Zest by declaring the Zest Open.

The Chief guest of the Zest 2018 enjoyed the various cultural programmes  including Punjabi Bhangra, Western Dance, and Theatre. He addressed the press conference and enriched the students of Lingaya’s Vidyapeeth with his warmth end encouragement speech. Ms. Aditya Pancholi said that education Institution must have such events to bring out the best of talents and energy in the students.

The first prize (Rs. 50,000) for fashion show was given to Dayal Singh College, Delhi; Second prize (Rs. 20,000) to Shri Guru Govind College of Commerce, Delhi and third prize of fashion show to both Lingaya’s Vidyapeeth, Faridabad & Hindu College, Delhi. The award of Mr. Zest was given to Mr. Vishal (Manav Rachana University, Faridabad)& Ms. Zest award was given to Ms. Gunjan (LLDIMS Delhi). Mr. Shivam of Shardha University was declared as the best male model whereas Ms. Arzoo Chaudhary of World University of Design, Delhi-NCR was declared as the best female model. At last, the ceremony concluded with the vote of thanks by Dr. Pamela Chawla (Dean Academics).

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

फरीदाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल दें इस्तीफा : विकास चौधरी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )
। 
फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर की सूची में आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर बड़ा निशाना साधते हुए उन्हें ‘शोमैन’ (मदारी) की संज्ञा देते हुए सीधे-सीधे तौर पर उनसे इस्तीफे की मांग की है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने आज सेक्टर-9 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि बड़े दुख का विषय है कि हरियाणा सरकार में पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री के औहदे पर विराजमान विपुल गोयल का गृहक्षेत्र फरीदाबाद ही है, लेकिन फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि स्वच्छता के मामले में देश में फरीदाबाद का नाम बदनाम होने के बाद अब प्रदूषण के क्षेत्र में भी फरीदाबाद नंबर वन बन गया है। होना तो यह चाहिए था कि फरीदाबाद को स्थानीय पर्यावरण मंत्री होने के नाते यहां के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति के रुप में एक बड़ी सौगात मिलती, लेकिन मंत्री जी को सैर-सपाटे व ईवेट मैनेजमेंट से ही फुर्सत नहीं है, जिसके चलते कोई भी ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यहां के लोगों को बढ़ते प्रदूषण से राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि पर्यावरण ही नहीं उद्योगमंत्री के रुप में भी विपुल गोयल नाकारा ही साबित हुए है क्योंकि उनके कार्यकाल में फरीदाबाद में एक भी बड़ी कंपनी की मदर यूनिट स्थापित नहीं हुई है।  उन्होंने कहा कि जब मंत्री जी अपने कार्य को ही अंजाम नहीं दे रहे तो ऐसे में उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है वह फरीदाबाद की जनता से माफी मांगकर तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे। उन्होंने खुली चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही फरीदाबाद के प्रदूषण को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेंगी चाहे उन्हें सडक़ों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन के रुप में कितना बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।  पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस ओबीसी सैल हरियाणा के चेयरमैन राकेश भड़ाना, असंगठित कांग्रेस वर्ग के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, पूर्व जिला महासचिव नीरज गुप्ता, व्यापार सैल फरीदाबाद के अध्यक्ष रणजीत रावल, ओबीसी सैल फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष नरेश वैष्णव, फरीदाबाद विधानसभा ओबीसी सैल अध्यक्ष सुनील यादव, सोनू अलावलपुर आदि अनेकों कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे। प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए इन्हें झूठ और जुमले की सरकार बताते हुए कहा कि 3 साल पूर्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने मोदी-अमित शाह की नजरों में अपने आपको श्रष्ेठ मंत्री दिखाने के लिए एक शोमैन की तरह फरीदाबाद में एक घण्टे मेें 2 लाख पौधे लगाने का नाटक कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का काम किया था, लेकिन तीन साल में बगैर रखरखाव व देखभाल के उन 2 लाख पौधों में से मात्र 2 हजार पौधे भी जीवित नहीं बचे है। वहीं 2 साल पूर्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही मंत्री जी द्वारा शहर के 40 वार्डाे में स्वच्छता व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए पार्षदों को 40 ट्रैक्टर देने के लिए फोटोसैशन कराया था, वह सभी 40 ट्रैक्टर मात्र 15 दिन में ही कंपनी यह कहकर वापिस ले गई, कि इनकी पैमेंट नहीं हुई है इसलिए यह ट्रैक्टर मामला भी फोटोसैशन तक रह गया है। इसके एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण लेबल को कम करने को लेकर दिल्ली में पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें हरियाणा की ओर से पर्यावरण और उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने भाग लेकर प्रदूषण रोकने के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने का वायदा किया था, लेकिन आज उस बैठक को भी एक वर्ष बीत गया है और प्रदूषण घटने की बजाए फरीदाबाद को प्रदूषण बढऩे में देश में नंबर वन तमगा मिल गया है। पर्यावरण व उद्योग मंत्री के रुप में विपुल गोयल की इस उपलब्धि को देखते हुए कांग्रेस पार्टी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। श्री चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं किया गया तो यहां पर महामारी फैल सकती है, इसका प्रमाण फरीदाबाद के किसी भी नर्सिंग होमों व बड़े अस्पतालों के साथ-साथ गली मोहल्ले में खुले क्लिनिकों में बैठे डाक्टरों के यहां सांस, दमा, खुजली, एलर्जी व आंखों में जलन आदि अनेकों गंभीर समस्याओं के सैकडों मरीजों की संख्या प्रतिदिन प्रत्येक डाक्टर पर देखी जा सकती है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा सवाल दागते हुए कहा कि स्वदेशी के नाम पर चाईनीज वस्तुओं का विरोध करने वाली भाजपा राज में फरीदाबाद में चाईना की बड़ी कंपनी ईकोग्रीन को सफाई का ठेका दिया जाता है और हैरानी की बात तो यह है कि एक ओर तो खेतों में पराली जलाने पर पूरे गांव की बिजली काटने के साथ-साथ किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जाते है, वहीं दूसरी ओर ईको ग्रीन द्वारा बडे बडे कूडे को खुले में जलाने पर फरीदाबाद के मंत्री व विधायकों द्वारा ईकोग्रीन कंपनी को वाहवाही दी जाती है, जो जनता की समझ से परे है। इसके अलावा फरीदाबाद से गुजर रही आगरा कैनाल में यहां के लोगों को मिल रहा जहरीला पानी भी एक बडी समस्या है, जिसे दूर कराने के लिए हरियाणा सरकार व स्थानीय पर्यावरण व उद्योगमंत्री ने कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की है, जिससे कि यहां की जनता को इस जहरीले पानी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब पर्यावरण व उद्योग मंत्री तथा भाजपाईयों की नौटंकी को अच्छी प्रकार से समझ चुकी है और अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि लोगों को ज्यादा दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। जनता की समझ में आ गया है कि फरीदाबाद में विकास केवल और केवल कांग्रेस के शासन में ही हुआ है। भाजपाईयों ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नाम तो दिया है, लेकिन फरीदाबाद आज देश की नरक सिटी बनकर रह गई है। सिक्स लेन, मेट्रो व बाईपास, यूनिवर्सिटी के अलावा जितनी भी बडी परियोजनाएं है वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है।

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

नोटिस के माध्यम से दुष्यंत-दिग्विजय को दबाना चाहते हैं कुछ लोग :-नैना चौटाला

घरौंडा ( विनोद वैष्णव )
। दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पिछले पांच वर्षों से प्रदेश की गली-गली में जाकर पसीना बहा रहे हैं परन्तु कुछ लोगों को उनकी मेहनत अखर रही है और वे उन्हें नोटिस दिलवा कर दबाना चाहते हैं परन्तु हरियाणा की जनता के साथ और आशीर्वाद के  चलते किसी तरह का दबाव का प्रयास सहन नहीं किया जाएगा। यह बात डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला कही। वे रविवार को यहां गगसिना में आयोजित हरी चुनरी की चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने दुष्यंत को जन्म अवश्य दिया है परन्तु हरियाणा की जनता ने दुष्यंत व दिग्विजय को संभाला है, उन्हें सिखाया, संवारा है और हर पल उनका साथ देकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। इनेलो विधायिका ने कहा  डा. अजय सिंह चौटाला ने 40 वर्षों तक दिन-रात पार्टी के लिए पसीना बहा कर मजबूती प्रदान की है। उन्होंने रायमलिकपुर से लेकर चंडीगढ़ तक पैदल चल कर गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा है और पार्टी को ताकत दी।  डबवाली की विधायिका ने कहा कि स्व. चौ. देवीलाल के चरणों में बैठकर राजनीति सीखने वाले डा. अजय सिंह चौटाला ने ताऊ की नीतियों को हर-जन और हर घर तक पहुंचाया है, उनके कठिन परिश्रम और संगठित करने की अदभुत क्षमता को न तो भुलाया जा सकता और न ही दरकिनारा किया जा सकता। प्रदेश का बच्चा-बच्चा अजय सिंह चौटाला के चार दशक के कठिन परिश्रम और योगदान से वाकिफ है। नैना चौटाला ने पार्टी में चल रही उठा-पठक को लेकर कहा कि कुछ ही दिनों में डा. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर आएंगे और उनके फैसले पर प्रदेश की जनता की निगाहें टिकी हुई हैं तथा उनका फैसला मंजूर होगा।नैना चौटाला ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी संगठन और परिवार के मुखिया हैं, उनका नेतृत्व और दिशा-निर्देश हमें सदा मंजूर है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी ताऊ स्व. देवीलाल जी का लगाया हुआ एक वटवृक्ष है और कुछ लोग पार्टी को दीमक की तरह खा कर खोखला करना चाहते हैं, उनके मंसूबे प्रदेश की जनता किसी भी सूरत में पूरे नहीं होने देगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील करती आप सभी चौटाला साहब के नेतृत्व और दिशा-निर्देश को हमेशा मान-सम्मान दें और दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को अपना आशीर्वाद देकर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर वह आप माताओं-बहनों और सरकार
के बीच वकील का काम करूंगी और आपकी हर समस्या को हल करवाने की जिम्मेवारी उनकी होगी। सरकार पर भी बरसी नैना चौटाला-विधायिका नैना चौटाला ने सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार चलाना भाजपा के बस की बात नहीं है, प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले दो सप्ताह से हड़ताल पर हैं और सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की जिद्द और अडिय़ल रवैये के चलते प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में बच्चियां और महिलाएं असुरक्षित हैं। करनाल के गांवों की हर सड़क टूटी है और जर्जर हालत में है। इस अवसर पर महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिला प्रधान प्रकाश कौर,विधायक अनूप धानक, पूर्व विधायकनरेंद्र सांगवान, कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक रमेश खटक, कार्यक्रम के आयोजक व गगसिना के सरपंच जगरूप संधू, मोहसिन चौधरी, राजीव पाटा, हरिसिंह संधू, जयप्रकाश कंबोज, मेहम सिंह राजोपुर, हरिसिंह संधू, जयप्रकाश कंबोज, राजपाल कैमला,गुरदेव रंबा, भीम मड़ान, प्रेम शारपुर, एडवोकेट संतोष यादव, रविंद्र संधू, रमेश सिद्धपुर, भीम जलाला, जसबीर गगसिना, सुरेंद्र, विजेंद्र,  संडाना नैन, नरेंद्र कौर, सुमरे कंबोज, रिषी ज्याणी, अमन चावला, इंद्रजीत गोल्डी, सतीश कुटैल, धर्मवीर खरकली, विनोद रायपुर, सुमित सैबला, संदीप दहिया सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।