August, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 17, 2019

शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

नवी मुंबई (रूबी सिंह )|शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया| इस आयोजन में मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर,एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर कोपरखैरणे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत जगदाले को किया गया |स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल में पहली बार हेड बॉय एवं हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स कप्तान , उप कप्तान ,हाउस कप्तान आदि पोस्ट देकर छात्रों को सम्मानित किया गया | मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी में से आगे चल कर कोई डॉक्टर ,इंजीनियर ,टीचर आदि बनोगे एवं देश निर्माण में भागीदारी निभाओगे | शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल एक अंडर प्रिविलेज स्कूल हे और इस स्कूल वो सारी सुविधाए उपलब्ध हे जोकि एक बड़े स्कूल में होती हे | स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता वाईकर ने कहा एक दिन स्कूल का नाम एक दिन नवी मुंबई के बड़े स्कूलों के साथ लिया जाएगा | इस सपने को पूरा करने के लिए बच्चे एवं उनके अभिभावको का पूरा साथ स्कूल को समय समय पर मिलता रहा हे और आगे भी मिलता रहेगा | शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए स्कूल के चैयरमेन पाटिल का बहुत सहयोग रहा हे |

Posted by: | Posted on: August 17, 2019

ए. बी. एम स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |रिवाजपुर स्थित , ए. बी .एम स्कूल , सेक्टर 89 ग्रेटर फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से किया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा चौहान और निशिका चौहान ने किया। विद्यार्थी वार्ता में देश भक्ति के महत्व को बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे -नन्हे छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसमें केजी के बच्चों ने कविता,नाटक और कवि दरबार के माध्यम से देश भक्ति और रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में बताया। कक्षा छठी और सातवीं के छात्र -छात्राओं ने एकल गायन ,समूह गायन ,नृत्य, संगीत एवं कविता आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गएl l स्कूल के प्रधानाचार्य, रोहन खन्ना, ने सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी तथा सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की बेटियों को सुरक्षित रखने तथा उनका सम्मान करने की अपील की और हमारे देश की सेना के सिपाहियों को धन्यवाद देने के लिए कहा जिनकी वजह से हम अमन और चैन के साथ रहते हैं। स्कूल के निदेशक, नाहर सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैंI उन्हें स्वतंत्रता के मूल्य को समझना चाहिए और नारी सशक्तिकरण पर जोर देना चाहिए।

Posted by: | Posted on: August 17, 2019

15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है। 15 अगस्त 1947 का दिन भारत देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया क्योंकि इस दिन हमारा देश सेकड़ोें वर्षाे की गुलामी से मुक्त हुआ।इसी दिन को याद करते हुए और देश के वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 15 अगस्त को ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में इस त्योहार को चार चाँद लगाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथिडा०गरिमामित्तलजी(प्।ै) कास्कूल के चेयरमैन रघुबीर सिंह भड़ाना, वाइस चेयरमैन चरनजीत भड़ाना , प्रो०वाइस चेयरमैन अमित भड़ाना और प्रधानाचार्या शारदामुनि द्वारा भव्य तरीके से स्वागत् किया गया।रधुवीर भड़ाना द्वारा ध्वजारोहण हुआ और पिंजरे में बंद दो पंक्षियों के आज़ाद करके आसमान में छोड़ना एक नई मिसाल को कायम किया गया जिस से हमें बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश मिलता है कि आजादी सब को प्रिय होती है फिरडा०गरिमा मित्तल ने अपने भाषण में भारतीय संस्कृति का बहुत ही अच्छे तरीके से वर्णन किया और विद्यार्थियां को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा और आनंदमय बचपन जीने का संदेश दिया।विद्यालय मेंचार सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया विद्यालय के हेडबाॅय और हेडगर्ल ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल को एक संदेश दिया और विकास शील और सुखद भारत की कामना की।स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने संगीत के द्वारा सबको आंनद विभोर कर दिया नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुदर नृत्य पेश किया गया 19 अप्रैल का जलियाँवाला बाग का वह मंज़र एक बार फिर से दर्शाया गया कि किस तरह निहत्थे भारतीयों पर गोलियाँ चलाकर खून की होली बहाई गई. इस खूबसूरत अदाकारी को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए और देशभक्ति का जोश एक बार फिर से सबके दिलों में जागृत हो उठा।विद्यालय की एक छात्रा द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत गाया गया जिस के बोल थे “ तेरीमिट्टीमें मिल जावां ”इस गीत को सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूँज उठा।इस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा अपने हाथों से बहुत ही खूबसूरत राखियाँ बनाई गई और स्कूल की छात्राओं द्वारा पुलप्रहलादपुर के पुलिसस्टेशन में जाकर अजय प्रताप सिहं को राखी बांधी और सुरक्षा और शांति की कामना की।

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

श्री त्यागी मॉड्रन पब्लिक स्कूल के प्राग्गनं में स्व्तंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम सै मनाया गया

होडल (विनोद वैष्णव ) | श्री त्यागी मॉड्रन पब्लिक स्कूल के प्राग्गनं में स्व्तंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम सै मनाया गया | इस अवसर पर स्कूल के छात्र ही धूम धाम सै मनाया गया| स्कूल के छात्रछत्राओ ने देश भक्ति गीतों पर नर्त्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कक्षा नवी के छात्रो में सोनम स्वेता ख़ुशी सलोनी अनुस्ठा रेनू मोनिका व् तमन्ना ने नर्त्य प्रस्तुत किया स्कूल के छठी- C कक्षा के विद्यार्थी मोहित ने ओजस्वी विचारो द्वारा आजादी को परभाषित किया | वही कक्षा सातवीं A के विद्यार्थी दिशांत ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को मुग्ध कर दिया | कक्षा दूसरी -C की छत्रे चारु प्रिया ने भी देशभक्ति कविता प्रस्तुत कि कक्षा प्रथम की छत्राए राधिका, वंसिका, प्राची, तमन्ना ,अनुष्ठा व् छात्र मोनिका यश व् हर्षित ने भी रंगारम कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही स्कूल क़े बॉलीबॉल क़े अंदर 14 व् अंडर 19 क़े खिलाड़ियों को टूनामेंट में प्रथम प्रदर्शन क़े लिए स्कूल क़े प्रबंधक उदयसिंह सोरोत , महेन्दर बंसल , संतोष सोरोत ,स्कूल क़े प्रधनाचार्य हरवीर सिंह आदि ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया स्कूल क़े अध्यपक व् अध्यपिका ने भी बच्चो क़े इस कार्यक्रम क़े अच्छा बनाने में पूर्ण योगदान दिया | प्रदीप, विजय ,अजित व् मनवीर सिंह ने भी खिलाड़िओ को प्रोत्साहित किया प्रीती पालीवाल व् डॉ कबिता ने भी बच्चों का उत्शहा वर्धक किया |

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्वसन्ध्या पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव ) |एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की 73 वी वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगोली प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, एकल गायन, युगल गायन, रंग दे बसंती, पंतग प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०बी देसाई ने बताया कि 15 अगस्त 1947 से लगातार हर वर्ष इस दिन को हम आजादी के रूप में मनाते हैं क्योंकि इस दिन हमारा भारतवर्ष अंग्रेजों के शासन से मुक्त हुआ था| उन्होंने कहा कि यह दिन हमें केवल अंग्रेजों के शासन से मुक्ति की ही याद नहीं दिलाता बल्कि भारत की शक्ति को भी दर्शाता है|विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने 15 अगस्त 1947 से लेकर अब तक बदलते हुए भारत के बारे में व्याख्यान किया| स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ० सचिन गुप्ता ने वीर क्रांतिकारियों का स्मरण कराते हुए कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह उन्हीं के बलिदानों का परिणाम है| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने आजादी के सही अर्थों के बारे में बताते हुए कहा की पूर्ण आजादी देश को कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद मिली है|इस अवसर पर बबीता यादव, दया शंकर प्रसाद, योगेश कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रीति भाटी, तमन्ना, विमल, हरेंद्र, सुनील, रेशु विरमानी, गिरीश कुमार , गीता मेहलावत, सतवीर सिंह कयामुद्दीन, माधुरी ग्रोवर, हिदायतुल्लाह, हितेश शर्मा, मोहित मंगला, मोहित संदूजा, शादाब आलम, हिमांशु ,त्रिलोक चंद शर्मा, विनोद कुमार, हरपाल, योगेश, सोनू, यदुवेश आदि सभी स्टाफ छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मदनलाल आजाद फॉर्मर वाइस चेयरमैन ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मौजूद रहे। इस अवसर पर मदनलाल आजाद व स्कूल के प्रिंसिपल सुधा चौबे ने स्कूल प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रीय गान किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो, मेरे देश की धरती,दुल्हन चली व देश मेरा रंगीला जैसे गीत पर नृत्य करते हुए आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर मदनलाल आजाद ने कहाकि आज हम जिस आजादी के महोत्सव को मना रहे हैं वह न जाने कितने वीर सपूतों के बलिदान और कुर्बानी की बदोलत हमें मिली है। उन्होंने कहाकि आजादी बड़ी अनमोल विषय है। आजादी के बारे में वह अधिक बता सकता है जिसे गुलामी के बाद आजादी मिली हो। लेकिन हमें हमारे परिजनों ने इस बारे में बताया, हमने इसे इतिहास में पढ़ा और जाना है कि आजादी पाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने कितना बलिदान दिया। एक आंकड़े के मुताबिक करीब साढ़े सात लाख लोगों की जान आजादी पाने के लिए कुर्बान हुईं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आजादी के महत्व को समझें। खुद की आजादी को समझें, दूसरे को आजाद रहने दें और देश की समृद्धि के लिए कार्य करें। इस मौके पर स्कूल टीचर सीमा ,मोनिका शर्मा, विमला ग्रोवर, महेश आर्य, अशोक आर्य, शशि भाटी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

फरीदाबाद के सांप्रदायिक सौहार्द की पहचान है पंखा मेला- विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद की सर्वधर्म समभाव की देशभर में मिसाल दी जाती है और पंखा मेला हिंदू मुस्लिम भाइयों की एकता की सबसे बड़ी पहचान है यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद के माता पथवारी मंदिर में पंखा मेला के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विपुल गोयल ने कहा कि जिस प्रेम के साथ मुस्लिम भाई पथवारी मैया का पंखा तैयार करते हैं और मेले में भी पूरे उत्साह के साथ शिरकत करते हैं वह दिखाता है कि बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद मैं किस तरह का सांप्रदायिक सौहार्द है और इसी सौहार्द के साथ आगे बढ़ते हुए हम सभी मिलकर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाएंगे विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 5 साल में फरीदाबाद में ऐतिहासिक विकास हुआ है और जो बुनियाद यह बीजेपी सरकार ने रखी है उस पर अब स्मार्ट सिटी की ऐसी इमारत बना ली है जिससे फरीदाबाद फिर से दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर सके। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी को रक्षाबंधन और शुद्धता दिवस की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के लिए आजादी के बाद सबसे खास है।विपुल गोयल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a को हटाने का कानून बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता के मुकुट कश्मीर को नई आजादी दिलाने का काम किया है और अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश में एक विधान एक संविधान और एक निशान नजर आता है। इस मौके पर पंखा मेले आयोजन कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री ने मेले में सहयोग के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का तहे दिल से आभार प्रकट किया और उनका शानदार स्वागत किया पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि इस बार का मेला अब तक का सबसे भव्य मेला है जिसमें सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के मौके पर इस मेले को आयोजित किया जाता है ताकि फरीदाबाद के लोग पथवारी मैया के आशीर्वाद से बीमारियों से मुक्त रहें और आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने से पंखा मेले की परंपरा चली आ रही है और ऐसी मान्यता है कि पथवारी मैया ने फरीदाबाद वासियों को महामारी से बचाया था जब हिंदू और मुसलमान भाइयों ने मिलकर पथवारी मैया की पूजा की थी।

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम का आरंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सैनिकों के गीत के साथ किया | इस गीत में नर्सरी और केजी के बच्चों ने स्वरों का जादू बिखेर दिया | उसके उपरांत कक्षा 1 और 2 की दो छात्राओं ने पंजाबी खुशबू लिए मेले मित्रां दे गीत पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया ,साथ ही जिन बच्चों ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया था उन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया है | कक्षा छठवीं के बच्चों ने वंदे मातरम के माध्यम से सभी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया | कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्राओं ने एकता का संदेश दिया बच्चों ने भाषण दिया और भारतीय त्योहारों का महत्व बताया| विद्यालय की प्रभारी सीमा राणा ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी इस कार्यक्रम का समापन किया गया

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरह से निंदनीय वक्तव्य दिया उसके लिए आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और खट्टर मांगे माफी मांगे इसके लिए खट्टर का पुतला दहन किया ।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने की ।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ , जिला सचिव विनोद भाटी ,बडखल विधान सभा अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना, महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ, वीणा वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोहन राज, सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

अमन गोयल के आह्वान पर सैकड़ों युवा बीजेपी परिवार में शामिल हुए

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच गांव में भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल जी ने विजेंद्र नेहरा सागरपुर के पृथला विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया और कहां विजेंद्र नेहरा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं सैकड़ों युवाओं ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने आकर विजेंदर नेहरा सागरपुर को कार्यालय खोलने की शुभकामनाएं दी बधाई दी और कहा कि पृथला क्षेत्र के बीचों-बीच कार्यालय खोलने से विधानसभा के लोगों को परेशानियों को उनका समाधान करने में बहुत मदद मिलेगी, पृथला विधानसभा क्षेत्र से विजेंद्र नेहरा की सबसे मजबूत दावेदारी पेश होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाकार दीपक मंगला, जिला उपाध्यक्ष वजीर डागर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पतंजलि जिला प्रभारी सतीश वाधवा, अध्यक्ष रिचपाल सैनी, युवा प्रभारी गोविंद सिंह, अवतार सिंह सारंग, सचिन ठाकुर, विशाल ठाकुर, आयुष चंदीला,माहेश्वरी, इंदरजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, मास्टर नरेश दलाल, जितेंद्र वीर सिंह, गोविंद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे