May, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: May 11, 2020

पलवल जिला में 321 औद्योगिक इकाईयों को मिली संचालन की अनुमति

पलवल (विनोद वैष्णव)| कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन के जिलों में औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल कर दिया है। अब उद्यमी घर बैठे सरल हरियाणा पोर्टल पर अनुमति के लिए आसानी से आवेदन करने के साथ-साथ संचालन के लिए आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर रहे हैं। सरल हरियाणा पोर्टल से अनुमति मिलने की प्रक्रिया आसान होने के चलते औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों ने भी हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की प्रशंसा की है।
श्रमिकों के लिए खत्म हुई रोजगार की चिंता
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पलवल जिला कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में पूरी सजगता के साथ आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिï से जहां एक ओर हर आमजन पर प्रशासन की पारखी नजर है वहीं लॉकडाउन में श्रमिकों को किसी भी प्रकार से रोजगार की चिंता न हो इसके लिए औद्योगिक इकाईयां अनुमति के आधार पर शुरू हो रही हैं। पलवल जिला में सरल पोर्टल के माध्यम से अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति मिली है।
औद्योगिक इकाईयों के संचालन में स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरी
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने सहित आपूर्ति के लिए ट्रांसपोटेशन सुविधा भी अनुमति आधार पर दी गई है। औद्योगिक इकाईयों में कोविड-19 से बचाव के लिए जहां नियमित रूप से सैनेटाइजेशन प्रक्रिया अमल में लाई जा रही हैं वहीं मास्क का उपयोग करते हुए कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। किसी भी रूप से कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए एहतियात बेहतर तरीके से बरते जा रहे हैं और कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को परिसर में ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए निर्बाध रूप से कार्य करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए होने वाले इंतजामों का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
36568 श्रमिकों के साथ 321 इकाईयों को मिली काम करने की अनुमति
ओद्योगिक इकाईयों का आर्थिक व्यवस्था को समुचित बनाए रखने में अहम रोल है। पलवल जिला उद्योग केंद्र की उप निदेशक अनिल कुमार ने प्रशासन की ओर से दी जा रही अनुमति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को सशर्त खोलने की अनमुति दी है। इन इकाईयों में 36568 कर्मचारियों को भी काम करने की अनुमति दी गई है। सभी खुलने वाली औद्योगिक इकाईयों में शारीरिक दूरी बनाते हुए कार्य शुरू किया जा रहा है। पलवल जिला में औद्योगिक इकाइयां अब समुचित रूप से नियमों के अनुरूप शुरू हो रही हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में पलवल जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों की अनुपालना करने वाली औद्योगिक इकाईयों खासकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इकाईयों को छूट देते हुए आर्थिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अहम कदम उठाए हैं।
अनुमति प्राप्त औद्योगिक इकाईयों का विवरण
श्रेणी इकाई कुल श्रमिक
200 से अधिक श्रमिक 54 22204
25 से अधिक 200 से कम 136 12293
25 से कम 131 2071
कुल 321 36568
(जिला उद्योग केंद्र, पलवल से मिली जानकारी के अनुसार)

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडखल क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के मार्गदर्शन में एनआईटी के दशहरा मैदान स्थित धार्मिक सामाजिक संगठन के कार्यालय में पत्रकारों के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष जांच शिविर का आज समापन हो गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| फरीदाबाद, 8 मई। देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडखल क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के मार्गदर्शन में एनआईटी के दशहरा मैदान स्थित धार्मिक सामाजिक संगठन के कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विशेष जांच शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में बीके अस्पताल के
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज भी जिले के दर्जनों पत्रकारों की जांच की गई तथा सैम्पल जांच को लैब भेज दिए गए। पत्रकारों की जांच सीएमओ
डा. कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशन में डाॅ. संजीव भगत, डाॅ. नवीन गर्ग तथा लैब टैक्निशियल सुनील द्वारा की गई। आज तीसरे दिन जिन पत्रकारों ने अपनी जांच कराई उनमें शकुन रघुवंशी, नवीन गुप्ता, अमित भाटिया, सौरभ भारद्वाज, विकास कालिया, विनोद वैष्णव, अनूप वशिष्ठ, गुलाब सिंह, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, केएल गेरा, योगेश गौतम, सुरेश गौतम, दयाराम वशिष्ठ,प्रदीप कपूर, रूपेश, विनोद कुमार, विनिश कुमार, राजकुमार, भृगुनाथ, केएल गौतम, परमजीत कौर तथा रजनी बहल शामिल रहे।इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि पत्रकार प्रशासन व जनता के बीच जानकारी पहुंचाने के लिए सेतु का काम करते हैं और चैबीसों घंटे हर मुश्किल घड़ी में भी अपनी सेवाएं देते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा उनके परिवार, समाज व देश के लिए बहुमूल्य है। ऐसे में उनकी भी कोविड-19 की जांच अवश्य होनी चाहिए, इसी उद्देश्य के तहत आज पत्रकार साथियों की जांच कराई गई।शिविर के समापन मौके पर विधायक सीमा त्रिखा तथा धार्मिक सामाजिक संगठन से जोगेंदर चावला, कंवल खत्री, दलजीत सिंह, रामकुमार तिवारी, जयपाल शर्मा, राकेश चावला व दयाल लखानी आदि ने फूल बरसाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर कोरोना योद्धाओं डाॅक्टर्स का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

मदर्स डे परिवार की माँ के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है :- प्रिंसिपल निशा शर्मा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मदर्स डे परिवार की माँ के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है। यह बहु प्रतिभावान माताओं को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है जो हर मिनट मल्टीटास्किंग कर रहे हैं। कोई ताला नहीं, कोई छुट्टी कभी भी उन्हें अपने परिवारों के लिए काम करने से नहीं रोक सकती।मातृत्व की भावना को सलाम करने के लिए, सेलिब्रिटी माताओं के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था जो उनके चुने हुए क्षेत्रों के नेता हैं। रेणु भाटिया, प्रवक्ता बीजेपी और एक उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता,रश्मिता झा, आयकर आयुक्त दिल्ली, पारुल गुप्ता, आईसीएएस और कविता ठाकुर, निर्देशक बियॉन्ड बुक्स पैनल में शामिल युवा पैनल थे, जिन्होंने युवा रयानियों से बातचीत की। प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भविष्य के नेताओं की ब्रिगेड के लिए मल्टीटास्किंग के लिए प्रेरणा का सही स्रोत होने के लिए मेहमानों को धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं उपायुक्त का धन्यवाद :-रमेश डागर/दीपक यादव

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को राहत देते हुए स्कूलों में प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार के आदेशानुसार प्रशासनिक कार्यालय के कार्यों को निपटाने के लिए सीमित स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति मिली है। प्रदेश सरकार के इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री कँवर पाल का धन्यवाद् प्रकट किया. एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर, महासचिव गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. इसके लिए वे उपायुक्त यशपाल यादव का भी धन्यवाद् करते हैं जिन्होंने एसोसिएशन की बात को सरकार तक पहुंचाया. रमेश डागर ने इस मौके पर कहा की वे आश्वासन देना चाहते हैं की सभी स्कूल प्रदेश सरकार के तय मनको का पालन करते हुए स्कूल का संचालन करेंगे. दीपक यादव ने कहा की यह फैसला काफी सकारात्मक है. इससे काफी समय से बंद चल रहे स्कूल में ऊर्जा का संचार होगा।

साथ ही उन अभिभावकों को भी राहत मिलेगी जो ऑनलाइन फीस जमा नहीं करा पा रहे थे. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी स्कूल पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए थे। ऐसा होने से निजी स्कूलों को उनके प्रशासनिक व दिन की गतिविधियों को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों के कारण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रयास पर हरियाणा के राज्य सरकार ने हरियाणा के निजी स्कूलों को अपने प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है, ताकि वेतन की तैयारी और अन्य जरूरी और अपरिहार्य प्रशासनिक कार्य किए जा सकें।

Posted by: | Posted on: May 7, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा सीएम राहत कोष के लिए चैक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव): वैश्य समन्वय समिति के सदस्य व विभिन्न वैश्य संगठनों से जुड़े समाजसेवी रामकिशोर अग्रवाल ने आज 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चैक मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष के लिए फरीदाबाद से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपनी क्षमता अनुसार कोरोना के लिए सहयोग करे। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी रामकिशोर अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा की सोच रखने वाले लोगों के कारण ही समाज जिंदा है। इसलिए समाजसेवा के कार्यों में न केवल स्वयं बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए बल्कि इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। जब सब मिलकर समाज हित के लिए आगे आएंगे तो बड़े से बड़े संकट को काबू किया जा सकता है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान फरीदाबाद में जहां शासन और प्रशासन की तरफ से जरूरमंदों के लिए बेहतरीन कार्य किए गए वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी कोरोना महामारी के दौर में अविस्मरणीय सहयोग दिया है जिसके लिए वे स्वयं और भाजपा सरकार उनकी आभारी है।

Posted by: | Posted on: May 4, 2020

डांस एकेडमी Kashina’s Kenaz Dance of Soul में ऑनलाइन डांस सिखाया जा रहा है :- फाउंडर कशिना ऋषि

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद सिटी की फेमस कोरियोग्राफर और डांस एकेडमी की डायरेक्टर एंड फाउंडर कशिना ऋषि इस बात को पूरी तरह से चरितार्थ करती हैं सेक्टर 17 में रेनू ठक्कर और कशिना ऋषि अपनी डांस एकेडमी kashina’s kenaz डांस ऑफ सोल के नाम से पिछले 10 सालों से रन कर रहे हैं। इसमें डांस के अलावा जिमनास्टिक हूला-हूप, कत्थक बॉलीवुड स्टाइल, बैली डांसिंग, एरोबिक्स विभिन्न प्रकार की डांस फॉर्म सिखाई जाती है। 3 साल से लेकर 60 साल के प्रत्येक आयु वर्ग के महिलाओ को यहां पर जीवन के रंगमंच के लिए तैयार किया जाता है और zorba ,अलग झलक ,annual dance showcase के माध्यम से पूरी सिटी को इस एकेडमी की एक्टिविटीज से परिचित कराया जाता है |हर साल इस एकेडमी के बच्चे एक नई ऊंचाई को छूने में कामयाब होते हैं और यह साबित यह सब कशिना ऋषि की मेहनत और दूर की सोच का परिणाम ही है। अचानक से इस उड़ान में बाधा बन गया करोना वायरस जिससे पूरे संसार की एक्टिविटी को लॉक डाउन कर दिया और सबको अपने अपने घर में रहने को विवश कर दिया और जिन पंखो ने फड़फड़ाने और उड़ने उड़ने-रहने की ठान ली हो वह कैसे रोक सकते हैं? अपनी दूरदर्शिता से कशिना ऋषि ने अपने सारे बच्चों को ऑनलाइन इकट्ठा किया उनको उनकी उम्र के हिसाब से विभाजित किया और ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी। इस ऑनलाइन क्लासेस से एक और फायदा हुआ ना सिर्फ फरीदाबाद बल्कि बाहर जैसे मुंबई,कोलकाता,हैदराबाद जैसे महानगर से भी स्टूडेंट के साथ जुड़ गए इस कार्य में उनकी सहयोगी टीचरों ने भी पूरा साथ निभाया |

नेहा शर्मा जो कि Kenaz academy में कशिना ऋषि के साथ जिमनास्टिक सिखाती हैं। उन्होंने भी उनके साथ मिलकर क्लास लेना शुरू किया एक अनूठे परिवार की स्थापना हुई।जिसमें प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जुड़ गया है। क्योंकि ज़ूम ऐप बहुत सारे लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ दिखा देता है 50 से अधिक बच्चे इस ऑनलाइन क्लासेस से जुड़ चुके हैं। क्योंकि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को किसी ना किसी गतिविधि में संलग्न करना चाहते हैं डांस एक प्रकार की शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है। इस संस्थान में लेडीस के लिए अंग्रेजी इंग्लिश क्लासेस भी चलाई जाती हैं। जिनको डॉक्टर भावना शर्मा के द्वारा लिया जाता है। आजकल की क्लासेस में भी ऑनलाइन के माध्यम से यह भी ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही हैं। 15 से 20 लेडीज इन इंग्लिश क्लासेस से भी जुड़ गई हैं। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी है। इंग्लिश क्लासेस उपलब्ध हैं और बहुत सारे बच्चे इन क्लास लाभ उठा रहे हैं।इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज ने सब के दृष्टिकोण को बदल दिया है। क्योंकि मनुष्य सामाजिक प्राणी है वह बंधन में नहीं रह सकता है। उसे सामाजिक गतिविधियां करना अच्छा लगता है पर लोगों ने उसे घर में रहने को मजबूर कर दिया है तो उसने तो उसने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू कर दिया है। और अपने अवसाद और खालीपन को रचनात्मक रूप देना शुरू कर दिया है। कशिना ऋषि इसका एक जीता जागता उदाहरण है क्योंकि वह खुद भी दो बच्चों की मां है उसे पता है कि बच्चों को किस तरह से पूरा दिन बिजी रखना है। वरना बच्चे तो सिर्फ टीवी की दुनिया में खो जायेंगे क्लासेस लेने के बाद बच्चों में एक नई तरह की एनर्जी आ जाती है और समय से पहले उनको अपनी डांस क्लास शुरू होने की बहुत उत्सुकता होती है। प्रत्येक अभिभावक इन क्लास से बहुत खुश हैं। कशिना ऋषि ने अपने इस कार्य की द्वारा फिर से फरीदाबाद के अपने बच्चों का दिल जीत लिया है।