फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद सिटी की फेमस कोरियोग्राफर और डांस एकेडमी की डायरेक्टर एंड फाउंडर कशिना ऋषि इस बात को पूरी तरह से चरितार्थ करती हैं सेक्टर 17 में रेनू ठक्कर और कशिना ऋषि अपनी डांस एकेडमी kashina’s kenaz डांस ऑफ सोल के नाम से पिछले 10 सालों से रन कर रहे हैं। इसमें डांस के अलावा जिमनास्टिक हूला-हूप, कत्थक बॉलीवुड स्टाइल, बैली डांसिंग, एरोबिक्स विभिन्न प्रकार की डांस फॉर्म सिखाई जाती है। 3 साल से लेकर 60 साल के प्रत्येक आयु वर्ग के महिलाओ को यहां पर जीवन के रंगमंच के लिए तैयार किया जाता है और zorba ,अलग झलक ,annual dance showcase के माध्यम से पूरी सिटी को इस एकेडमी की एक्टिविटीज से परिचित कराया जाता है |हर साल इस एकेडमी के बच्चे एक नई ऊंचाई को छूने में कामयाब होते हैं और यह साबित यह सब कशिना ऋषि की मेहनत और दूर की सोच का परिणाम ही है। अचानक से इस उड़ान में बाधा बन गया करोना वायरस जिससे पूरे संसार की एक्टिविटी को लॉक डाउन कर दिया और सबको अपने अपने घर में रहने को विवश कर दिया और जिन पंखो ने फड़फड़ाने और उड़ने उड़ने-रहने की ठान ली हो वह कैसे रोक सकते हैं? अपनी दूरदर्शिता से कशिना ऋषि ने अपने सारे बच्चों को ऑनलाइन इकट्ठा किया उनको उनकी उम्र के हिसाब से विभाजित किया और ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी। इस ऑनलाइन क्लासेस से एक और फायदा हुआ ना सिर्फ फरीदाबाद बल्कि बाहर जैसे मुंबई,कोलकाता,हैदराबाद जैसे महानगर से भी स्टूडेंट के साथ जुड़ गए इस कार्य में उनकी सहयोगी टीचरों ने भी पूरा साथ निभाया |
नेहा शर्मा जो कि Kenaz academy में कशिना ऋषि के साथ जिमनास्टिक सिखाती हैं। उन्होंने भी उनके साथ मिलकर क्लास लेना शुरू किया एक अनूठे परिवार की स्थापना हुई।जिसमें प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जुड़ गया है। क्योंकि ज़ूम ऐप बहुत सारे लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ दिखा देता है 50 से अधिक बच्चे इस ऑनलाइन क्लासेस से जुड़ चुके हैं। क्योंकि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को किसी ना किसी गतिविधि में संलग्न करना चाहते हैं डांस एक प्रकार की शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है। इस संस्थान में लेडीस के लिए अंग्रेजी इंग्लिश क्लासेस भी चलाई जाती हैं। जिनको डॉक्टर भावना शर्मा के द्वारा लिया जाता है। आजकल की क्लासेस में भी ऑनलाइन के माध्यम से यह भी ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही हैं। 15 से 20 लेडीज इन इंग्लिश क्लासेस से भी जुड़ गई हैं। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी है। इंग्लिश क्लासेस उपलब्ध हैं और बहुत सारे बच्चे इन क्लास लाभ उठा रहे हैं।इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज ने सब के दृष्टिकोण को बदल दिया है। क्योंकि मनुष्य सामाजिक प्राणी है वह बंधन में नहीं रह सकता है। उसे सामाजिक गतिविधियां करना अच्छा लगता है पर लोगों ने उसे घर में रहने को मजबूर कर दिया है तो उसने तो उसने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू कर दिया है। और अपने अवसाद और खालीपन को रचनात्मक रूप देना शुरू कर दिया है। कशिना ऋषि इसका एक जीता जागता उदाहरण है क्योंकि वह खुद भी दो बच्चों की मां है उसे पता है कि बच्चों को किस तरह से पूरा दिन बिजी रखना है। वरना बच्चे तो सिर्फ टीवी की दुनिया में खो जायेंगे क्लासेस लेने के बाद बच्चों में एक नई तरह की एनर्जी आ जाती है और समय से पहले उनको अपनी डांस क्लास शुरू होने की बहुत उत्सुकता होती है। प्रत्येक अभिभावक इन क्लास से बहुत खुश हैं। कशिना ऋषि ने अपने इस कार्य की द्वारा फिर से फरीदाबाद के अपने बच्चों का दिल जीत लिया है।