आइऐ जानते हैं इस नवोदित अभिनेता अनुज सैनी से की इस साल वो अपने 25वें जन्मदिन पर क्या खास करने वाले हैं

Posted by: | Posted on: April 29, 2020

मुंबई (रूबी सिंह/विनोद वैष्णव ):अनुज सैनी: हाँ बिल्कुल ये साल खासतौर पर मेरे लिऐ खास तो है ही जहाँ इस साल मैं और मेरी टीम मेरे 25वें सालगिरह के लिऐ उत्साहीत हैं वहीं बोहोत सारे आगामी प्राजेक्ट हमारा बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं , जैसा कि आपको पता ही है कि इस साल की शुरूआत से ही मैने कुछ बडे प्राजेक्ट्स में काम किया हैं जिसका रिस्पाॅन्स हमें बोहोत ही बेहतरिन मिला, बडे सितारों जैसे जाह्नवी कपूर और राकूल प्रीत के साथ स्क्रीन साँझा करने से आज हम एक ऊँचे पायदान पर आ खडे हूऐ वहीं सुपर स्टार जैकलिन फर्नान्डीस के साथ शुट हूआ हमारा गीत मेरे अंगने में जीसे स्टार गायिका नेहा कक्कर ने अपने सुर दिऐ और विश्व विख्यात टी-सीरीज ने अपने चैनल से रिलीज किया,यह आज करीब 50मीलीयन वियूज् के साथ देश विदेश में हमें अच्छी पहचान दिलवा रहा है, मगर फिलहाल तो मैं और मेरी टीम हम लोग पुरे उत्साह के साथ सभी लाॅकडाऊन नियमों का पालन करते हूऐ अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके आमजन को दैनिक सुविधा और राशन मुहैय्या करवाने की व्यवस्था में लगे हैं क्योंकी मेरा मानना है कि इस संकट की घडी में हम जितना हो सके सरकार और समाज का साथ दें ताकी जल्दी ही हम फिर एक साथ खडे हो सकें । यहीं इस लाॅकडाऊन का मुझ पर एक अच्छा प्रभाव भी हुआ है परिवार के साथ समय व्यतित करना जो की एक लंबे समय से काम की व्यस्तता के चलते संभव नहीं हो पा रहा था आजकल काफी कुछ नई नई प्रतीभाँऐं खुद में खोज रहा हूँ , जैसे की कीचन में हाथ बँटाना , नई रैसिपीज् सिखना, किताबें पढना, दैनिक कार्यों में परिवार का सहयोग करना और खाली वक्त में युट्युब के माध्यम से गीटार सीखना । तो इस साल अपने 25 वें जन्मदिन पर में ईश्वर से यही कामना करता हूँ की सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत् ॥ अर्थ – “सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।”





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *