January, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: January 24, 2021

गांव मलेरना के किसान पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव 1 जनवरी को कैप्टन बने गांव आने पर कैप्टन का जोरदार स्वागत किया गया:-दीपक यादव पार्षद

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव) । गांव मलेरना के किसान पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव  1 जनवरी को कैप्टन बने गांव आने पर कैप्टन का जोरदार स्वागत किया गया।

बेस अस्पताल दिल्ली हॉस्पिटल में तैनात है। आनन्द यादव की धर्मपत्नी दिक्षा यादव भी आर्मी में कैप्टन है। टिपरचंद शर्मा ने गांव मलेरना पहुँच कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से जिले के युवा देश के लिए अपनी सेवा देते रहें और पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे। इस मोके पर ग्रामीणों ने कैप्टन आनंद का जोरदार स्वागत किया। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आर्मी में कैप्टन लिए आयोजित होने वाली परीक्षा पास की और कैप्टन के पद पर  सलेक्ट हुए। खास बात तो यह रही कि आज ही के दिन कैप्टन आनंद यादव के नवजात पुत्र का नामकरण किया गया। सभी ने नवजात शिशु सहित कैप्टन परिवार को शुभकामनाएं  दी।

इस मौके पर आनंद के स्वागत के लिए गांव के चंद्रभान शर्मा,बलदेव यादव,नरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, हुकम सिंह लाम्बा,प्रिंसिपल नारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 24, 2021

आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को देश सदा याद रखेगा : रजत चौधरी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बांटे लड्डू
फरीदाबाद, 23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को देश सदा याद रखेगा। नेताजी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम खुले वातावरण में आजादी में सांस ले रहे हैं। यह विचार आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी ने फरीदाबाद के सैक्टर-18 में जिले की एकमात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस को देश में राष्ट्रवादी विचारधारा के महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देखा जाता है। उनकी राष्ट्र के लिए सोच और देशभक्ति का ही परिणाम है कि देश का स्वतंत्रता संग्राम सफल हुआ। रजत चौधरी ने कहा कि भारत की आजादी नेताजी सुभाष चन्द बोस के बलिदान व त्याग की वजह से मिली है,जिन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया जिससे भयभीत होकर अंग्रेज भारत छोड़ गए। उन्होनें कहा कि जय हिन्द का नारा सुभाष चन्द बोस जी द्वारा दिया गया जिसे हर भारतीय बड़े गर्व से बोलता है। उन्होनें कहा कि नेताजी सुभाष चन्द बोस ने लोगों से आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूगां और यह बात सच साबित भी हुई। उन्होंने कहा कि हमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। आरडब्ल्यूए के सदस्य राहुल चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी के नायक थे, जिनके प्रयासों ने अंग्रेज सरकार के पांव उखाड़ दिये और भारत छोडनें को मजबूर कर दिया। उन्होंने नेता जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर उपस्थित महावीर विश्नोई, प्रथम मेहता, प्रेस पहल, विपुल शर्मा, चिराग कौशिक, जैकी, निखिल बिश्नोई सहित अनेक लोग मौजूद थे। इससे पूर्व आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की गई व प्रतिमा का दूध और गंगाजल से स्नान कराया।

Posted by: | Posted on: January 22, 2021

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया जी के स्वर्गीय पिताजी का शोक प्रकट करने उनके पैतृक निवास गाँव रामगढ़ पहुचे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया जी के स्वर्गीय पिताजी का शोक प्रकट करने उनके पैतृक निवास गाँव रामगढ़ पहुचे।
उनके निवास स्थान पहुँच प्रदेश अध्यक्ष जी ने दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों का ढाढस बँधाया। उनके साथ प्रदेश के भाजपा पदाधिकारीयो समेत अन्य कार्यकर्ता ने शोक व्यक्त किया । श्रधंजलि अर्पित करने आये आगुन्तको में मुख्य रूप से
 विधायक होडल जगदीश नायर जी,विधायक पलवल दीपक  मंगला जी,पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत जी,पूर्व विधायक कांग्रेस उदय भान जी,राधे श्याम कालड़ा जी, जी,जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित जी,राजेंद्र बैंसला जी, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवांशु गौड़,नेहा अत्रि,मंडल अध्यक्ष हेमदत्त पाठक जी,प्रेमराज तंवर जी,भूपराम पाठक जी,हरवीर सरपंच आस पास के पंच सरपंच व इलाके की सरदारी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: January 21, 2021

सोना,चांदी जीतकर लौटी पाली की बेटियां तो खुश हुए गांव वाले :-हरिंदर भड़ाना


फरीदाबाद: हाल में करनाल में हुए राज्य स्तरीय खेलों में पाली गांव की दो बेटियों ने पदक जीत जिले का नाम रोशन किया। भारती भड़ाना ने 10 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीता तो पाली की ही किरण भड़ाना ने पवार वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। बुधवार दोनों बेटियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। ग्रामीणों ने 85 किलो भार वर्ग में बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले सचिन भाटी को भी सम्मानित किया।
युवा समाजसेवी धीर सिंह भड़ाना के आवास पर हुए सम्मान समारोह में बेटियों की तारीफ करते हुए हरिंदर भड़ाना ने कहा कि आज हमारी बेटियां हमारे देश का गौरव बन रही है। स्वर्ण व् सिल्वर पदक जीतकर पाली गांव की दोनों बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां कहीं भी लड़कों से पीछे नहीं है तथा संकीर्ण सोच रखने वाले लोगों पर कड़ा प्रहार किया है, जो अपनी बेटियों को आगे बढ़ने से रोकते है।
इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ,आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, इनेलो नेत्री जगजीत कौर पन्नू, रगबर प्रधान, सीएम भड़ाना, कैप्टन तेज सिंह, हरिंदर भड़ाना, हर्षवर्धन भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, जब्बीर सिंह नागर, रघुवर ददाय, जगत सिंह भड़ाना, महेंद्र भड़ाना, मुकेश भड़ाना सहित गांव के कई बड़े बुजुर्ग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 20, 2021

केन्द्रीय मंत्री व सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर ,कैबिनेट मंत्री व विधायक बल्लबगढ पंडित मूलचंद शर्मा के सहयोग व भाजपा पार्षद सपना डागर व युवा भाजपा नेता भाई मुकेश डागर जी के अथक प्रयासों से गाँव झाडसैंतली वार्ड – 1 में हमारे कोली समाज की चौपाल का उद्घाटन किया गया

केन्द्रीय मंत्री व सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर ,कैबिनेट मंत्री व विधायक बल्लबगढ पंडित मूलचंद शर्मा के सहयोग व भाजपा पार्षद सपना डागर व युवा भाजपा नेता भाई मुकेश डागर जी के अथक प्रयासों से गाँव झाडसैंतली वार्ड – 1 में हमारे कोली समाज की चौपाल का उद्घाटन किया गया |इस चौपाल को 18 लाख रूपेय की लागत से बनाया गया।

इस दौरान गाँव झाडसैंतली,राजीव कालोनी की सरदारी व सभी युवा साथी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: January 19, 2021

मानव रचना शिक्षण संस्थान में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विश्वस्तरीय अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ:-अमित भल्ला

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| हमेशा से ही मानव रचना शिक्षण संस्थान में खेल को बढ़ावा दिया जाता है, और यही वहज है कि कई छात्रों ने खेल के मैदान में अपना परचम लहराया है और मानव रचना शिक्षण संस्थान का सर गर्व से ऊंचा किया है जिसका उदाहरण आज मानव रचना शिक्षण संस्थान में अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह मैं नजर आया, इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मशाल जलाकर अल्टीमेट खो – खो प्रशिक्षण लीग को हरी झंडी दिखाया ।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मानव रचना में 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यह शूटिंग रेंज अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि दिल्ली एनसीआर में इस तरह का पहला शूटिंग रेंज अब मानव रचना शिक्षण संस्थान में देखने को मिलेगा इस शूटिंग रेंज की खास बात यह है कि यह रेंज इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों है तरह से बनाया गया है,जिसमें 10 लेन हैं। SUIS ASCOR इलेक्ट्रॉनिक टारगेट और 0.22 हथियारों से लैस,यह रेंज सभी के लिए खुला है । खास बात यह है कि इसमें जो शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । वहीं अल्टीमेट खो- खो प्रशिक्षण शिविर की बात करें तो इसमें कुल 73 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसको खेल विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है ।

उद्घाटन समारोह में खो-खो महासंघ के महासचिव सुधांशु मित्तल ,मानव रचना शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, देश के लिए ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले एकमात्र पहलवान सुशील कुमार ,भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान खो – खो प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया जिसमे पहली टीम केंद्रीय खेल मंत्री किरेण रिजिजू का तो वहीं दूसरी टीम पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बीच खो- खो मैच का आयोजन किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि खेल विज्ञान ही हेलो का भविष्य है और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा है जिस समय रेडियो के माध्यम से खेलो को सुनता था उस समय बहुत ही गर्व होता था कि हमारे देश के खिलाड़ी व देश के लिए मैदा लेकर आ रहे हैं और जब मुझे खेल मंत्री बनाया गया तो मैंने भी जी जान से खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया और बात की जाए खो-खो की तो यह हमारे देश का खेल है और इसे आगे ले जाना हम सब का कर्तव्य है और आने वाले समय में भी खो – खो खेल के लिए हमारे पास बजट की व्यवस्था है धन्यवाद देता हूं मानवता शिक्षण संस्थान का जो इस तरह से और इतने बड़े स्तर पर वैज्ञानिक तरीकों से अल्टीमेट खो – खो लीग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें से कई खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे और देश विदेशों में अपना डंका बजाएंगे और देश का नाम विदेशों में गर्व से ऊंचा करेंगे।

Posted by: | Posted on: January 19, 2021

जजपा नेता एवं पार्षद दीपक चौधरी नेशनल हाईवे बल्लभगढ़ में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए

जजपा नेता एवं पार्षद दीपक चौधरी नेशनल हाईवे बल्लभगढ़ में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर अपने समाज सेवी साथियों के लोगों को इस सर्दी और धुन्ध के मौसम में गाड़ियों को नियंत्रित स्पीड में चलाने के लिए व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया व सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए जिससे कि खराब मौसम में दुर्घटनाओं से बचा जा सके

Posted by: | Posted on: January 17, 2021

राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया शुभारंभ- :कृष्ण ढुल


चंडीगढ़, 17 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन प्रदर्शन की वीडियो देखी और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में करीब पांच लाख बच्चों ने भाग लेकर इतिहास रचने का कार्य किया है। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को कोविड-19 के कारण परिषद् ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा बच्चों की प्रतिभा को अवसर प्रदान किया है। डिप्टी सीएम ने बाल कल्याण परिषद द्वारा करवाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की भी सराहना की।  
वहीं उपमुख्यमंत्री ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का भविष्य में भी प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नेतृत्व कर्ता के रूप में मानद महासचिव कृष्ण ढुल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ाने में उनका योगदान अनुकरणीय और सराहनीय है। 
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है और डिप्टी सीएम ने बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का पैगाम दिया है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव अबकी बार बेहद ऐतिहासिक रहा है और बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से सबको हतप्रभ कर दिया है। कृष्ण ढुल ने कहा कि परिषद् भविष्य में भी बाल कल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को इसी तर जारी रखेगी।

Posted by: | Posted on: January 16, 2021

फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट जी को ट्रांसफॉर्मल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है

फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट जी को ट्रांसफॉर्मल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्हें यह अवार्ड मोहाली स्थित ऐनी स्कूल में भीष्म द डिटरमिनेशन अवार्ड 2021 में दिया गया। जिसका आयोजन ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के सहयोग से आकाश डिजिटल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष नवदीप कुमार, एनी स्कूल के संस्थापक गोयल सहित देशभर से 50 स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 14, 2021

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें निबंध लेखन तथा पेंटिंग जिन का शीर्षक कोविड-19 था आयोजन किया गया कार्यक्रम में मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर बीपी मॉडर्न स्कूल संजय कॉलोनी ब्लू व्हेल कान्वेंट स्कूल बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी बीएमबी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में लगभग 72 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा गीता दिखाएं निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी बीपी मॉडर्न स्कूल प्रथम स्थान पर कृतिका बीपी मॉडर्न स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा श्रुति मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर तृतीय स्थान पर रही पेंटिंग प्रतियोगिता में मॉडर्न बीपी स्कूल से शाश्वत प्रथम स्थान पर तृतीय स्थान पर मॉडर्न बीपी स्कूल से आकांक्षा तथा तृतीय स्थान पर बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी से अमन रहे कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुनीता यूथ कल्चरल ऑफिसर फरीदाबाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में उनका स्वागत बीएमडी कान्वेंट स्कूल की तरफ से सभी स्टाफ सदस्यों ने बुके देकर का किया अपने उद्घाटन में सुनीता ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की विभिन्न छात्र कल्याण एवं विकास संवर्धन संबंधी योजनाएं जैसे के रिवर राफ्टिंग ट्रैकिंग एक्सपीडिशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताया विद्यालय की तरफ से शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद एवं रजनी कालरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया