January, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: January 12, 2021

देवी चित्रलेखा ने सी.दास ग्रुप के कारपोरेट कार्यालय व रेडियो महारानी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बे शक दुनिया के पास शस्त्रों की भरमार हो, मगर भारत के पास शास्त्रों का भंडार है

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद। कथावाचक देवी चित्रलेखा ने कहा कि बेशक दुनिया के पास शस्त्रों की भरमार हो, मगर भारत के पास शास्त्रों का भंडार है। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु के चरणों में खुद को समर्पित कर देना चाहिए, उसके बाद हमारे सुख दुख की चिंता भगवान स्वयं करेंगे। देवी चित्रलेखा सोमवार को एनआईटी पांच स्थित सी.दास ग्रुप के कारपोरेट कार्यालय व रेडियो महारानी में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहीं थीं। देवी चित्रलेखा का स्वागत सी. दास ग्रुप के सीईओ बीआर भाटिया ने पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। उनके साथ रेडियो महारानी के निदेशक विपिन भाटिया भी मौजूद थे।
देवी चित्रलेखा ने कहा कि हमें कर्म करना नहीं छोड़ना चाहिए। भगवान कृष्ण ने भी कर्म करने का उपदेश दिया है। कर्म करते हुए इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि कर्म सही दिशा में किया जा रहा है या नहीं। यदि हम गलत दिशा में भागेंगे तो उसका परिणाम भी सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कर्म करने के साथ ही हमें प्रभु का भी स्मिरण करते रहना चाहिए। प्रभु के चरणों में खुद को समर्पित कर देने के बाद हमारे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा भगवान खुद देखेंगे। इस दौरान उन्होंने भगवान कृष्णा के भजनों ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
देवी चित्रलेखा का धन्यवाद करते हुए सी.दास ग्रुप के सीईओ बीआर भाटिया ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान हर कोई परेशान रहा। यह भगवान की कृपा है कि आज हम लोग सुरक्षित यहां बैठे हैं और उनका धन्यवाद कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में बीआर भाटिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर देवी चित्रलेखा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेडियो महारानी से वरिष्ठ प्रबंधक सपना सूरी, वरिष्ठ सलाहाकार आलोक अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

जिला प्रशासन की पहली इलेक्ट्रिक कार को उपायुक्त यशपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लए हमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ बढऩा होगा। इसी की शुरूआत आज हम फरीदाबाद जिला प्रशासन की पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ कर रहे हैं। अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय प्रयोग के लिए दी गई है। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय से इस इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखा रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश के चार जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल व पंचकूला जिला को यह इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करना होगा।

उन्होंने बताया कि जिला का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी लघु सचिवालय परिसर में शुरू किया गया है। इस 3.2 किलोवॉट के चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की नि:शुल्क चार्जिंग की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 500 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य प्रत्येक तीन किलोमीटर पर ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर भी ई-चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाने की प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-वाहनों के आने से पैट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की खपत काफी कम होगी। इन वाहनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। जिला प्रशासन को इलेक्ट्रिक कार मिली है वह टाटा कंपनी की नेक्सन ईवी कार है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 10, 2021

बहरे निगम को जगाने के लिए बजाए ढोल एवम टूटी सडक़ों और गंदगी से अटी प्याली चौक की समस्याओं को लेकर एकजुट हुए जागरुक नागरिक :-एडवोकेट राजेश खटाना

फरीदाबाद(एस पी सिंह /बृजेश भदौरिया )।शहर की टूटी सडक़ों और गंदगी से परेशान समाज के जागरुक नागरिकों ने आज से ढोल नगाड़ों के साथ नगर निगम को जगाने की शुरुआत की। आज पहले दिन उन्होंने लंबे समय से टूटी पड़ी प्याली हार्डवेयर रोड पर प्रदर्शन किया। इसका संयोजन यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर श्री खटाना ने कहा कि नगर निगम की गलत कार्रवाई के कारण आज फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी होना मजाक बन गया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सडक़ें टूटी पड़ी हैं लेकिन नगर निगम अधिकारियों को जैसे यह दिखाई ही नहीं देता है। पूरा शहर गंदगी से अटा पड़ा है। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान एक महीने तक चलेगा। जिसमें शहर के इसी प्रकार के विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे। हम जनता के लिए हर स्तर तक जाएंगे।
एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि इस रोड पर कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं और दुर्घटनाएं तो यहां रोज कई कई होती रहती हैं। लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। जिसकी नींद तोडऩे के लिए ही हमने आज ढोल बजाकर प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर शामिल संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों में सृष्टि बचाओ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, अखंड ज्योति सेवा मंडल की अनुराधा भारद्वाज, वुमन संगठन की माधवी सक्सेना, पुरुष अधिकार मोर्चा के नरेश मेंहदीरत्ता, पुरुष अधिकार अभियान के सरदार बलजीत सिंह, मानव जनहित एकता परिषद के सचिन तंवर, भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद के जय शर्मा आदि ने कहा कि नगर निगम प्रशासन एकदम नाकारा हो गया है। प्रशासन पर किसी का जैसे कोई दबाव ही नहीं है और प्रशासन सोया पड़ा है। हमने आज उसे कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए ढोल बजाए हैं। हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर रजनी बहल, गौरव कपूर, रमेश कपूर, अनुज नागपाल, चंदर गंभीर, नीरज नरूला, अनिल पांडे, नरेश, राजबीर सिंह, रूपम, टेकचंद, पवन शर्मा, रोहताश ठाकुर, जितेंद्र खटाना, रोहित भड़ाना, महेश पंडित, संजीव तिवारी, सुरेश यूथ हरियाणा सोसाइटी, ठाकुर, जेपी चौधरी, रोहित बोकन एडवोकेट आदि भी प्रमुख रूप से प्रदर्शन में शामिल हुए

Posted by: | Posted on: January 8, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि संतोष शर्मा कुलाधिपति एमवीएन विश्वविद्यालय ने मेधावी छात्र एव छात्राओं को उपाधि प्रदान की I इस अवसर पर 10 अनुसंधान विद्वानों (माला यादव, मोहित संदूजा, विकास जोगपाल, मधु खन्ना, रितु सचदेवा, अमित कुमार, पूजा शर्मा, संगीता सिंह, कमल गुप्ता, विनय कुमार सैनी) को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 424 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं फार्मेसी आदि संकायो की उपाधि प्रदान की गई I दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि संतोष शर्मा द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 छात्रों (राहुल जैन, विकास शर्मा एवं निशा) को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय की शुरुआत एमवीएन सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी के जिस सपने को लेकर हुई थी वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है I उन्होंने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं बिजनेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I उन्होंने भविष्य में सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि हम जिस कंपनी के लिए भी काम करते हैं उसके लिए निष्ठावान रहे क्योंकि कंपनी की तरक्की में ही हमारी तरक्की है I
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि कोरोना सर्वव्यापी महामारी के समय में भी एमवीएन विश्वविद्यालय ने समय पर पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रक्रिया को पूरा किया ताकि विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके I उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की परिस्थिति में समय-समय पर विश्वविद्यालय ने अनेकों वेबीनार कराए जिनका विद्यार्थियों को बहुत लाभ हुआ I उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सत्र में 5 स्नातकोत्तर कोर्स मास्टर ऑफ साइंस एग्रीकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस हॉर्टिकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, मास्टर इन फार्मेसी, मास्टर इन एमएलटी एवं कई स्नातक कोर्स प्रस्तावित है I विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया I इस अवसर पर जेपी गौर, सीता कालरा एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ सचिन गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ मुकेश सैनी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ तरुण विरमानी, डॉ कुलदीप, देवेश भटनागर, बबीता यादव, दया शंकर प्रसाद, योगेश सिंह, महेश धानु, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे I

Posted by: | Posted on: January 6, 2021

चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी

चंडीगढ़/पलवल(विनोद वैष्णव )। प्राइवेट स्कूल्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के पलवल जिला से 25 प्रतिनिधियों ने बुधवार को जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पूर्व मंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी का पटका पहना कर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 5, 2021

हरेंद्र भाटी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवास पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

हरेंद्र भाटी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवास पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

लिंग्याज विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन सम्पन्न

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)। जाने-माने शिक्षण संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ का वर्ष-2020 का दीक्षांत समारोह गत दिवस ऑनलाइन सम्पन्न हुआ। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण पालन करते हुए विद्यापीठ की प्रबंध कमेटी ने ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के अंतर्गत कुल 559 उपाधियां प्रदान की गईं। इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र चितलुदी साईंकार्तिक को यूनिवर्सिटी टॉपर (तकनीकी प्रोग्राम) एवं बी.कॉम. की छात्रा श्रेया त्यागी को (नॉन तकनीकी प्रोग्राम) से सम्मानित किया गया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के जीवीकेएस इंस्टीट्यूट के छात्र प्रशांत अग्रवाल को संस्थान के प्रसिद्ध हरिशंकर अवार्ड से नवाजा गया।
ऑनलाइन समारोह के प्रारंभ में डीन (एकेडमिक) डा. विश्वजीत वि. जितुरी ने छात्रों को उपाधि के सम्मान की शपथ दिलाई। तत्पश्चात विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने छात्रों को गोल्ड मेडल अवार्ड प्रदान किए। विद्यापीठ के कुलपति डा. ए.आर. दुबे ने छात्रों को नकद इनाम एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। छात्रों के बिहाफ पर उपाधियां सभी विभागाध्यक्षों ने प्राप्त कीं।
प्रदान किये गये अवार्डों में मुख्यत: बी.टेक के 147 एवं एम.टेक के 29 अवार्ड प्रदान किए जबकि पीएच.डी के 12 व फार्मेसी के 104 अवार्ड प्रदान किए गए। इसके अलवा दी गई उपाधियों में बीएड, एमसीए, बीसीए, अंग्रेजी, एलएलबी, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट तथा आर्चिटेक्ट सहित अन्य विषय शामिल रहे। अंत में विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

टी.एम.पब्लिक स्कूल स्थित सेक्टर 56 में निशुल्क कोरोनावायरस जांच का आयोजन बीके अस्पताल की टीम द्वारा किया गया

टी.एम.पब्लिक स्कूल स्थित सेक्टर 56 में निशुल्क कोरोनावायरस जांच का आयोजन बीके अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर करीब 100 विद्यार्थियों व स्टाफ की कोविड-19 जांच की गई।

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, वार्ड नंबर 34 सीही गांव सेक्टर 7 सेक्टर 8 के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु पार्षद पद के प्रबल दावेदार अजीत नम्बरदार के कार्यालय सेक्टर 8 मकान नंबर 2438 पर पहुँचे

नववर्ष की बेला पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, वार्ड नंबर 34 सीही गांव सेक्टर 7 सेक्टर 8 के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु मेरे कार्यालय सेक्टर 8 मकान नंबर 2438 पर पधारे इस अवसर पर एनके गर्ग एडवोकेट चेयरमैनCRWA उनके बड़े भाई ताराचंद गर्ग, चौधरी उदयभान, चौधरी उमराव, चौधरी धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा सेक्टर 7,श्री हरि प्रजापति, प्रीतम प्रजापति, ने वुक्का , व शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सेक्टर 8 प्रधान शिव सिंह मलिक, हरिचंद दलाल सेक्टर 8, राजेश शर्मा सेक्टर 7C, मुकेश अग्रवाल पेंट वाले सेक्टर 7, श्री सुरेंद्र दलाल, श्री मुकेश रामा सेक्टर 7, जसवीर तेवतिया, चौधरी बालकिशन सेक्टर 8, , दर्शन मलिक, अनिल मलिक, प्रवीण तेवतिया, भीम फौजदार, सोनू फौजदार, सत्या चौधरी, कर्मवीर नंबरदार, नीरू मलिक, धीरज सिंह, देव मलिक, रोहित चौधरी, आदि मौजूद थे जिन्होंने माननीय मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: January 2, 2021

लिंग्याज विद्यापीठ का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 3 जनवरी को


फरीदाबाद,। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर इस बार नहरपार नचौली स्थित लिंग्याज विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह कल रविवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने बताया कि पिछले सत्र के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन वितरित की जाएंगी ताकि देश के दूरदराज क्षेत्रों में अपने घरों में मौजूद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे अपने आगामी उद्देश्यों में जुट सकें। डा. सिंह ने बताया कि बाद में विद्यार्थी संस्थान आकर उपाधियों की हार्ड कॉपी भी ले सकेंगे।