July, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 31, 2021

रायन इंटरनैशनल स्कूल फरीदाबाद के छात्रों ने सी.बी.एस.ई 12वीं के परीक्षा परिणाम में अपने शानदार प्रदर्शन द्वारा सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल किया

30 जुलाई 2021को रायन इंटरनैशनल स्कूल फरीदाबाद के छात्रों ने सी.बी.एस.ई 12वीं के  परीक्षा परिणाम में अपने  शानदार प्रदर्शन द्वारा सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल किया | अपनी मेहनत और लगन दारा अव्वल आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी इस सफलता द्वारा अपने माता पिता , अध्यापक गण व विद्यालय प्रशासन का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया | AISSCE 2020 -21 में बारहवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | विद्यार्थियों ने विद्यालय के अध्यक्ष आदरणीय डॉ. ए.एफ. पिंटो , प्रबंधक निर्देशिका मैडम डॉक्टर ग्रेस पिंटो के निरंतर मार्गदर्शन  व प्रेरणा के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया | विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती निशा शर्मा जी ने छात्रों को शानदार सफलता के लिए बधाई  देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |  विद्यार्थियों ने अपने पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले समस्त अध्यापकों का हार्दिक धन्यवाद किया
|
विभिन्न विभागों में अव्वल छात्र
 
 विज्ञान विभाग 98.6
सुदीक्षा उप्पल- पहली रैंक-  98.2 %
फिज़ा खान – दूसरी रैंक  -97.8 %
गगन बंसल – तीसरी रैंक 97 %
 
वाणिज्य विभाग
सुप्रीत कौर – पहली रैंक-  98.4 %
वंशिका गर्ग – दूसरी रैंक  -98 %
सान्या यादव – तीसरी रैंक – 97.4 %
कला विभाग
जहान्वी  नागर – पहली रैंक-  98.6 %
अनुषा मल्होत्रा – दूसरी रैंक  -97.6 %
याशिका – तीसरी रैंक -96.2 %
 

Posted by: | Posted on: July 30, 2021

(Untitled)

 
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ): सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया जिसमें डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की 12वीं कक्षा के नॉन मैडीकल संकाय के दीपांश सक्सेना ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी संकायों के विद्यार्थियों के बीच स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा  ह्यमैनिटी संकाय की छात्रा रुपांजना मुखर्जी ने 98 प्रतिशत ,  कॉमर्स संकाय में अनामिका रावत ने 97.80 प्रतिशत, मैडीकल संकाय में ग्रेस जेम्स ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों का व स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा अन्य विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन वीके शुंगलू, चेयरपर्सन एमसी डा. ऊषा लूथरा, प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन, प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना व सीनियर अकेडमिक कॉर्डिनेटर ममता गुप्ता ने परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने पर जहां सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी वहीं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ उन्होंने समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं की भी सराहना की जिनके प्रयासों से स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क से ही संभव है। उन्होंने कहा कि वे अभिभावकों के भी आभारी हैं जिन्होंने कोरोना काल में स्कूल के साथ सहयोग किया और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर बच्चों के मनोबल को बनाए रखा। कैप्शन : डीपीएस ग्रेफा के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल में टॉप करने पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना छात्र दीपांश सक्सेना को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए साथ में दीपांश के अभिभावक व शिक्षक।  

Posted by: | Posted on: July 27, 2021

बी. के. स्कूल पलवल ने लहराया परचम

पलवल (विनोद वैष्णव )| हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | जिसमें शिव विहार स्थित, बी. के. सी. सै. स्कूल का परिणाम बहुत शानदार रहा | विज्ञानं संकाय में हर्षिता व् लक्ष्मी ने सयुंक्त 495/500 (99 प्रतिशत )अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया | वाणिज्य संकाय में साधना व् दीपिका ने 490/500 (98 प्रतिशत )लेकर व् कला संकाय में वर्षा ने 486/500 अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | विद्यालय के कुल 175 छात्रों में से 171 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया | इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य सतीश कौशिष व् प्रेसिडेंट दिनेश भारद्वाज व् वाईस प्रसीडेंट जितेश कौशिष ने अव्वल छात्रों को बधाई दी व् उन्हें जीवन में इसी तरह मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया |

Posted by: | Posted on: July 25, 2021

वृक्षारोपण और खेल से बढ़ेगा प्रदेश का मान सम्मान- विजेंद्र नेहरा

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश सह प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मलेरना व जाजरू रोड पर स्थित कौशिक क्रिकेट एकेडमी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं सभी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, नेहरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का कुंभ है हरियाणा प्रदेश से सर्वाधिक खिलाड़ी निकलते हैं एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करते हैं उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है इसलिए पहली बार खेल से जुड़े किसी व्यक्ति को हरियाणा के खेल मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया, उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं हरियाणा सरकार का भी पूरे प्रदेश में तीन करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी का पूरे हरियाणा प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान लगातार जारी है हर व्यक्ति को शुद्ध ऑक्सीजन मिले, छाया और फल फूल मिले इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है नेहरा ने कौशिक क्रिकेट एकेडमी द्वारा गांवो की लोकल प्रतिभाओं को अवसर देकर आगे बढ़ाने पर धन्यवाद प्रकट किया एवं हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन नवीन कौशिक जी, नरेश डागर जी के साथ लक्ष्मण नेहरा जी, नरेंद्र नेहरा, अमित नेहरा आदि दोनों टीमों के खिलाड़ी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 24, 2021

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने किया वैबीनार का आयोजन नेल्सन मंडेला के जीवन की उपलब्धियों व संघर्ष पर की चर्चा


फरीदाबाद, 24 जुलाई (ब्यूरो): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में नोबल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के जीवन पर वैबीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखिका एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रवक्ता राजनीति शास्त्री डा. आमना मिर्जा मौजूद रहीं। जबकि वैबीनार की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने की। इस वैबीनार का आयोजन डीपीएस ग्रेफा के इंटर क्लब अग्रणी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. आमना मिर्जा ने नेल्सन मंडेला के जीवन की उपलब्धियों व संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए एक आदर्श व्यक्ति एवं कार्यकत्र्ता बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेल्सन मंडेला विद्यार्थियों के लिए आदर्श हैं। वहीं स्कूल की पिंं्रसीपल सुरजीत खन्ना ने बताया कि नेल्सन मंडेला को अफ्रीका का ‘गांधी’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में शांति के दूत के रूप में प्रसिद्ध नेल्सन मंडेला का रंग भेद के खिलाफ लड़ाई में योगदान कोई भुला नहीं सकता।  मंडेला गांधी की तरह ही अंहिसा के रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति थे। मंडेला ने रंग भेद के खिलाफ लड़ते हुए 27 साल जेल में काटे थे।  नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 18 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिए नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस की याद के रूप में मनाया जाता है। इसका निर्णय 18 जुलाई 2010 को हुआ था। यह निर्णय एक ऐसे महान व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए लिया गया जिसने आम लोगों की भलाई के लिए न सिर्फ काम किया अपितु उसकी कीमत भी चुकाई। इस मौके पर सुरजीत खन्ना ने स्कूल के इंटर क्लब अग्रणी के विद्यार्थियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी गई।
कैप्शन : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में नोबल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के जीवन पर आयोहिजत वैबीनार के  दौरान स्कूल की प्राचार्य सुरजीत खन्ना व मुख्य वक्ता डा. आमना मिर्जा नेल्सन मंडेला के जीवन पर चर्चा करते हुए। 

Posted by: | Posted on: July 21, 2021

रायन इंटरनेशनल विद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया

रायन इंटरनेशनल विद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों को विगत वर्ष में उनकी उपलब्धियों हेतु पुरस्कार दिए गए। समारोह को चांद लगाने में श्रीमती प्रज्ञा शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। छात्र छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण द्वारा उपस्थित जनों का सत्कार किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित एक खूबसूरत नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से सजी सुहानी प्रार्थना सभा में सभी विजयी छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि हेतु पुरस्कार दिए गए। तथा रायन प्रिंस और रायन प्रिंसेस की उपाधि से नवाजे गए छात्रों ने विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। आभार व्यक्त तथा विद्यालय गीत के साथ ही समारोह का समापन किया गया।

Posted by: | Posted on: July 20, 2021

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 1 अप्रैल, 2021 को शुरू की गई HCV परियोजना के तहत आज 20 जुलाई, 2021 से फरीदाबाद जेल पर हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C के लिये एक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हरियाणा के जेल कैदियों के बीच हेपेटाइटिस की जांच के सुविधा प्रदान कर रहा है

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 1 अप्रैल, 2021 को शुरू की गई HCV परियोजना के तहत आज 20 जुलाई, 2021 से फरीदाबाद जेल पर हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C के लिये एक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हरियाणा के जेल कैदियों के बीच हेपेटाइटिस की जांच के सुविधा प्रदान कर रहा है | इस हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन CMO रणदीप सिंह पुनिया ने डॉ राम भगत, जिला निगरान अधिकारी फरीदाबाद और डॉ योगेश गुप्ता जिला नोडल अधिकारी फरीदाबाद एवं जेल अधीक्षक श्री जय किशन छिल्लर की उपस्थिति में किया|डॉ कन्नूदीप Project Coordinator – HCV Program, FIND India ने कहा कि स्क्रीनिंग और वाइरल लोड टेस्टिंग FIND India द्वारा किया जायेगा व दवाइयाँ एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा प्रदान किया जायेगा| Hepatitis C का इलाज तीन महीने तक चलता है और यह सब मुफ़्त मे उपलब्ध होता है|जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने कहा की टीमों को पूरा सहयोग दिया जायेगा और जेल के कैदियों के लाभ के लिये है| करोना के बीच हम सभी बाधाओं के खिलाफ जेल में बन्द कैदियों की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक सावधानी बरतते हैं|डॉ संजय सरीन निदेशक – कन्ट्री प्रोग्राम फाइन्ड इंडिया ने कहा कि हमें परियोजना के तहत फरीदाबाद सहित हरियाणा कि 9 जेलों में हस्तक्षेप करने के लिये DHS हरियाणा के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है| हेपेटाइटिस के सूक्ष्म उन्मूलन की दिशा में सभी समर्थन देने के लिये हम जेल अधीक्षक का धन्यवाद करते हैं|

Posted by: | Posted on: July 18, 2021

भाजपा कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग अति सराहनीय- बिजेंद्र नेहरा

कल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा भाजपा फरीदाबाद जिला कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आए हुए सभी आमंत्रित पदाधिकारी कार्यकर्ता पत्रकार एवं पुलिस कि भोजन की व्यवस्था की गई थी।

बीजेपी प्रदेश सह प्रवक्ता एवं कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था देख रहे विजेंद्र नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीवीआइपी सहित अन्य सरकार के पदाधिकारियों का भोजन की व्यवस्था अलग से की गई थी।

इसके अलावा प्रमुख रूप से समारोह में आमंत्रित उद्योगपति, समाजसेवी, पत्रकार एवं पुलिस इत्यादि के भोजन की व्यवस्था अलग से की गई थी।

माननीय मुख्यमंत्री जी के जाने के बाद पुलिस कर्मियों को भोजन करने के लिए भोजन की व्यवस्था देख रहे प्रदेश के सह प्रवक्ता श्री विजेंद्र नेहरा द्वारा कहां गया था।

भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी के भोजन करने के बाद सबसे अंत में भोजन किया था कुछ मीडिया के अखबारों में इस तरह की खबरें हैं कि पुलिस ने भोजन व्यवस्था को खराब किया ये गलत है जबकि सच्चाई यह है कि पुलिसकर्मियों ने गर्मी और धूप में सुबह से ही व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग किया एवं भोजन के लिए कहने पर ही भोजन ग्रहण किया, मेरा सभी मीडियाकर्मियों से निवेदन है कि कृपया इस विषय में पुलिस कर्मियों पर दोषारोपण ना करें क्योंकि सुबह से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग करके पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है। यह बात भी ठीक नहीं है कि कुछ लोग कार्यक्रम से बिना भोजन करें निकल गए कार्यक्रम में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था थी एवं आए हुए सभी महानुभावों ने तसल्ली से भोजन करके कार्यक्रम स्थल को छोड़ा।


Posted by: | Posted on: July 18, 2021

डॉक्टर कृष्ण कांत बने इंडियन सोसाइटी ऑफ एनालिटिकल साइंटिस्ट (दिल्ली चैप्टर) के उपाध्यक्ष

डॉ कृष्णकांत, प्राचार्य अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ को इंडियन सोसाइटी ऑफ एनालिटिकल साइंटिस्ट(दिल्ली चैप्टर) का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध हुआ। डॉ जे क्रिस्टोफर, आइओसी (आरएंडी) फरीदाबाद को अध्यक्ष, जामिया हमदर्द दिल्ली के डॉ एम एस आलम को उपाध्यक्ष, आईओसी (आरएंडी) फरीदाबाद के डॉ रविंद्र कुमार को सचिव, डीक्रस्ट मुरथल के डॉ अशोक कुमार को संयुक्त सचिव, डीटीयू दिल्ली के डॉ राम सिंह को संयुक्त सचिव, आइओसी (आरएंडी) फरीदाबाद के डॉ धीर सिंह को कोषाध्यक्ष, एमडीयू रोहतक के डॉ देवेंद्र सिंह को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया। सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए डॉ ए एस सरपाल, डॉ जी एल शर्मा, डॉ रूपेश कुमार, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ रविंद्र सिंह एवं डॉ विशाल गोयल को चुना गया।सोसाइटी की कार्यसमिति की बैठक में डॉक्टर जीएस कपूर, आईओसी (आरएंडी) फरीदाबाद को सोसाइटी का प्रधान मनोनीत किया गया। इस सोसाइटी का काम एनालिटिकल साइंसेस मैं शोध को बढ़ावा देना, शोध विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप प्रदान करना है। यह सोसाइटी समय-समय पर वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को सेमिनार, वर्कशॉप एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से और वर्तमान में वेबिनारस(तरंग-गोष्ठी यों) के माध्यम से अपने शोध को दुनिया के सामने रखने का अवसर प्रदान करती है।

Posted by: | Posted on: July 16, 2021

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के छात्रों को हमेशा अपनी सीमा बढ़ाने और दुनिया भर के लोगों के साथ बातचीत करने और अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने का मौका दिया जाता है

साहित्य एक कला है और यह अभिव्यक्ति के बारे में है: आवश्यकता से विलासिता तक का एक अध्ययन।
रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के छात्रों को हमेशा अपनी सीमा बढ़ाने और दुनिया भर के लोगों के साथ बातचीत करने और अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने का मौका दिया जाता है। इस प्रवृत्ति को जारी रखते हुए और ISA गतिविधि के हिस्से के रूप में, दक्षिण पूर्वी अफ्रीका के एक देश, Mazozo सामुदायिक दिवस माध्यमिक विद्यालय, मलावी के छात्रों के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। छात्रों और संकाय सदस्यों ने जूम के माध्यम से एक-दूसरे के साथ बातचीत की और लेखकों, कवियों की कहानियों को साझा किया, उनमें से प्रत्येक ने जो किताबें पढ़ीं। यह संस्कृति का एक समामेलन था, क्योंकि वे व्यंजन, त्योहारों, रुचि के स्थानों, उनके द्वारा खेले जाने वाले खेल और स्कूल में एक आम दिन के बारे में बात करते थे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक एक-दूसरे से अपनी रुचि के क्षेत्रों के बारे में बात की और एक-दूसरे से उनके शौक, कहानी की किताबों के बारे में सवाल किया और एक-दूसरे को जानने की कोशिश की। माजोजो कम्युनिटी स्कूल के प्रिंसिपल, श्री मापेज़ा जेलोस म्हांगो और रेयान इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की प्रिंसिपल, सुश्री निशा शर्मा ने भी छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें अपने सपनों का पालन करने, उच्च लक्ष्य रखने और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। छात्रों ने उन्हें दो महाद्वीपों में ऑनलाइन सहयोग करने के लिए एक-दूसरे से मिलने के लिए दिए गए शानदार अवसर के लिए धन्यवाद दिया। दोनों स्कूलों के छात्रों ने एक-दूसरे के साथ उत्साहपूर्वक बातचीत की और एक-दूसरे से पूछे गए प्रश्नों में उनकी जिज्ञासा स्पष्ट थी। सत्र ने दोनों स्कूली छात्रों को भारत और अफ्रीका के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाने में मदद की।