रायन इंटरनेशनल विद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों को विगत वर्ष में उनकी उपलब्धियों हेतु पुरस्कार दिए गए। समारोह को चांद लगाने में श्रीमती प्रज्ञा शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। छात्र छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण द्वारा उपस्थित जनों का सत्कार किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित एक खूबसूरत नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से सजी सुहानी प्रार्थना सभा में सभी विजयी छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि हेतु पुरस्कार दिए गए। तथा रायन प्रिंस और रायन प्रिंसेस की उपाधि से नवाजे गए छात्रों ने विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। आभार व्यक्त तथा विद्यालय गीत के साथ ही समारोह का समापन किया गया।
