स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 1 अप्रैल, 2021 को शुरू की गई HCV परियोजना के तहत आज 20 जुलाई, 2021 से फरीदाबाद जेल पर हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C के लिये एक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हरियाणा के जेल कैदियों के बीच हेपेटाइटिस की जांच के सुविधा प्रदान कर रहा है | इस हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन CMO रणदीप सिंह पुनिया ने डॉ राम भगत, जिला निगरान अधिकारी फरीदाबाद और डॉ योगेश गुप्ता जिला नोडल अधिकारी फरीदाबाद एवं जेल अधीक्षक श्री जय किशन छिल्लर की उपस्थिति में किया|डॉ कन्नूदीप Project Coordinator – HCV Program, FIND India ने कहा कि स्क्रीनिंग और वाइरल लोड टेस्टिंग FIND India द्वारा किया जायेगा व दवाइयाँ एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा प्रदान किया जायेगा| Hepatitis C का इलाज तीन महीने तक चलता है और यह सब मुफ़्त मे उपलब्ध होता है|जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने कहा की टीमों को पूरा सहयोग दिया जायेगा और जेल के कैदियों के लाभ के लिये है| करोना के बीच हम सभी बाधाओं के खिलाफ जेल में बन्द कैदियों की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक सावधानी बरतते हैं|डॉ संजय सरीन निदेशक – कन्ट्री प्रोग्राम फाइन्ड इंडिया ने कहा कि हमें परियोजना के तहत फरीदाबाद सहित हरियाणा कि 9 जेलों में हस्तक्षेप करने के लिये DHS हरियाणा के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है| हेपेटाइटिस के सूक्ष्म उन्मूलन की दिशा में सभी समर्थन देने के लिये हम जेल अधीक्षक का धन्यवाद करते हैं|
