उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बदरपुर टोल फ्री वाहन निकालकर खुलवाया जाम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बदरपुर टॉल प्लाजा पर सोनवार सुबह कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। उद्योग मंत्री विपुल गोयल सुबह 9 बजे टोल प्लाजा से गुजर रहे थे कि वहां जाम में फंस गए। हालांकि उद्योग मंत्री वीवीआईपी लेन से बड़े आराम से गुजर सकते थे लेकिन उन्होने गाड़ी से उतरकर टोल कर्मचारियों को नियमों की अवहेलना पर जमकर फटकार लगाई और टोल फ्री ट्रैफिक चलवाकर जाम खत्म करवाया । उन्होने कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि क्या आपको मालूम नहीं है कि एक निश्चित सीमा से लम्बी दूरी का जाम लगने पर टोल फ्री करना अनिवार्य होता है। टोल कर्मचारी विपुल गोयल से दरख्वास्त करने लगे कि आप वीआईपी लेन से निकल सकते हैं। इस बात पर उद्योग मंत्री का पारा गर्म हो गया और उन्होने कहा कि आपको जनता की परेशानी की कोई परवाह नहीं है, लोग सुबह ऑफिस के लिए जा रहे हैं और आप नियमों की अवहेलना कर टोल वसूलने में व्यस्त हैं। उन्होने टोल पर कोई नियमों की जानकारी का बोर्ड ना होने पर भी अधिकारियों को फटकारा और नेशनल हाइवे अथोरिटी के अधिकारियों को ऐसी जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। विपुल गोयल ने तुरंत सभी लेन को कुछ देर के लिए टोल फ्री करवाते हुए जाम से लोगों को राहत दिलाई । वहां से सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए यहां लगने वाले रोजाना के जाम के स्थानीय समाधान की मांग की । विपुल गोयल ने कहा कि वो नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से जरूरी कदम उठाने के बारे में चर्चा करेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *