फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एन.सी.सी. नामांकन की संस्थागत प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर दो सौ से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण से गुजरना पड़ा।
लिखित परीक्षा पिछले सप्ताह आयोजित की गई थी, जिसमें भारत सामान्य ज्ञान, एन.सी.सी., भारतीय नौसेना एवं रक्षा विषयक प्रश्नों के साथ-साथ समसामयिक घटनाओं पर आधारित वर्णनात्मक एवं बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। वहीं, आज आयोजित शारीरिक परीक्षण में छात्रों को दौड़, स्क्वैट्स, पुश-अप्स, प्लैंक और क्रंचेज जैसी गतिविधियों से गुजरना पड़ा। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपनी फिटनेस, अनुशासन और लगन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने शारीरिक परीक्षण से पूर्व छात्रों को संबोधित किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई की गौरवशाली परंपरा और कैडेट्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. केवल एक संगठन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करता है।
परीक्षण के दौरान कॉलेज एन.सी.सी. मैदान पर चिकित्सक प्रवीण भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। पूरे नामांकन अभियान का संचालन एन.सी.सी. कैडेट्स तथा कॉलेज के सी.टी.ओ. डॉ. रश्मि एवं नेत्रपाल सैन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। संस्थान स्तर की यह चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, संक्षिप्त सूची में आए छात्र 5 सितम्बर को 1 हरियाणा नेवल यूनिट, फरीदाबाद में अंतिम चयन के लिए उपस्थित होंगे।