पलवल (विनोद वैष्णव ) | टैगोर की छात्रा साक्षी सक्सेना का सी.बी.एस.ई. कक्षा 10th के All India परिणामों में 2nd Rank तथा पंचकूला Region में दूसरा स्थान।आज सी.बी.एस.ई. की दसवीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम घोषित हुए जिसमें टैगोर की छात्रा साक्षी सक्सेना ने सी.बी.एस.ई. के । All India Result परिणामों में 498/500 अंक लेकर 2nd Rank प्राप्त किया तथा पंचकूला रीज़न में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पंचकूला रीज़न में हरियणा, हिमाचल, पंजाब तथा चंडीगढ़ के क्षेत्र आते हैं। स्कूल के कुल 220 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 21 छात्रों ने 95% से अधिक तथा 63 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साक्षी तथा अन्य छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने उन्हें बधाई दी तथा स्कूल शिक्षकों के योगदान तथा छात्रों की पढ़ाई के लिए लग्न तथा मेहनत की भरपूर प्रशंसा की।
टैगोर की छात्रा साक्षी सक्सेना का सी.बी.एस.ई. कक्षा 10th के All India परिणामों में 2nd Rank तथा पंचकूला Region में दूसरा स्थान
