फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर विजयवंती के दिशा निर्देशन में आई.क्यू.ए.सी. सेल, ई.डी.पी. सेल, एनवायरमेंट क्लब तथा नेचर इंटरप्रिटेशन सेल द्वारा सम्मिलित रूप से कोर्स पाठ्यचर्या निर्माता एवं रिसोर्स पर्सन डॉ. बिंदु अग्रवाल(फाउंडर ऑफ आर्ट्स ऑफ़ लर्निंग) द्वारा शीर्षक ”ग्रीन इंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन” पर आधारित 30 घंटे के वैल्यू एडेड कोर्स का समापन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों को थ्योरी एंड प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया गया। कोर्स का आयोजन 12 मार्च 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में 2008 में प्रधानमंत्री द्वारा एम.एस.एम.ई. में आउटस्टैंडिंग इंटरप्रेन्योर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित,बेल्ज़ इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक नेहरा उपस्थित रहे जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को जॉब प्राप्तकर्ता बनने की बजाय जॉब प्रदाता बनने का संदेश देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी बच्चों को आगे बढ़ने और इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र ढुल, ई.डी.पी. सेल की कन्वीनर डॉ. अंकिता मोहिंद्रा एवं एनवायरमेंट क्लब के कन्वीनर डॉ. नीरज सिंह तथा अन्य संबंधित शिक्षक गण मौजूद रहे।।