डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने किया वैबीनार का आयोजन नेल्सन मंडेला के जीवन की उपलब्धियों व संघर्ष पर की चर्चा


फरीदाबाद, 24 जुलाई (ब्यूरो): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में नोबल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के जीवन पर वैबीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखिका एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रवक्ता राजनीति शास्त्री डा. आमना मिर्जा मौजूद रहीं। जबकि वैबीनार की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने की। इस वैबीनार का आयोजन डीपीएस ग्रेफा के इंटर क्लब अग्रणी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. आमना मिर्जा ने नेल्सन मंडेला के जीवन की उपलब्धियों व संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए एक आदर्श व्यक्ति एवं कार्यकत्र्ता बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेल्सन मंडेला विद्यार्थियों के लिए आदर्श हैं। वहीं स्कूल की पिंं्रसीपल सुरजीत खन्ना ने बताया कि नेल्सन मंडेला को अफ्रीका का ‘गांधी’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में शांति के दूत के रूप में प्रसिद्ध नेल्सन मंडेला का रंग भेद के खिलाफ लड़ाई में योगदान कोई भुला नहीं सकता।  मंडेला गांधी की तरह ही अंहिसा के रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति थे। मंडेला ने रंग भेद के खिलाफ लड़ते हुए 27 साल जेल में काटे थे।  नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 18 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिए नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस की याद के रूप में मनाया जाता है। इसका निर्णय 18 जुलाई 2010 को हुआ था। यह निर्णय एक ऐसे महान व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए लिया गया जिसने आम लोगों की भलाई के लिए न सिर्फ काम किया अपितु उसकी कीमत भी चुकाई। इस मौके पर सुरजीत खन्ना ने स्कूल के इंटर क्लब अग्रणी के विद्यार्थियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी गई।
कैप्शन : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में नोबल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के जीवन पर आयोहिजत वैबीनार के  दौरान स्कूल की प्राचार्य सुरजीत खन्ना व मुख्य वक्ता डा. आमना मिर्जा नेल्सन मंडेला के जीवन पर चर्चा करते हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *