August, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 31, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही धूम-धाम से गणपति की स्थापना की गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही धूम-धाम से गणपति की स्थापना की गई। इको फ्रेंडली गणपति के साथ इस बार उनकी साज-सज्जा भी पूरी तरह से प्राकृतिक को ध्यान में रखकर की गई है। ताकि पर्यावरण की ओर लोग प्रेरित हो। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे और प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ गणपति की पूजा-अर्चना की गई। कॉलेज के सभी सदस्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार को उनका विसर्जन किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने इस पर्व के महत्व को भी वहां उपस्थित लोगों को परिचित कराया।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि गणेश जी का पूजन करते समय दूब, मोदक, बूंदी के लड्डू आदि अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

Posted by: | Posted on: August 31, 2022

एनजीएफ डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा गुदराना गांव के लोगों तथा स्कूल के विद्यार्थियों को जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के प्रति जागरूक किया

पलवल(विनोद वैष्णव )।एनजीएफ डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा गुदराना गांव के लोगों तथा स्कूल के विद्यार्थियों को जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के प्रति जागरूक किया इसमें अटल भूजल योजना के अधिकारियों के साथ मिलकर विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे ढंग से सभी को संदेश दिया! जल ही जीवन है इसी के साथ भूजल के गिरते स्तर पर चिंता जताई!इस मौके पर रेडियो की डायरेक्टर दीप्ति प्रभाकर ने बताया कि आमजन की भागीदारी आमजन के सहयोग से ही हम इस अभियान को एक विशेष गति प्रदान कर सकते हैं! एनजीएफ कॉलेज समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ! गोविंद माधव अटल भूजल योजना विभाग से बहुत ही अच्छी तरीके से स्कूली विद्यार्थियों को तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समझाया तथा आमजन की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया! एनजीएफ कॉलेज के सीईओ श्री अश्वनी प्रभाकर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी! इस मौके पर एनजीएफ डिग्री कॉलेज की सभी फैकल्टी तथा रेडियो की टीम मौजूद रही!

Posted by: | Posted on: August 31, 2022

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से लकवाग्रस्त 50 वर्षीय मरीज को फरीदाबाद के एकॉर्ड हॉस्पिटल में मिला नया जीवन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। टाइम इज ब्रेन’ यानी स्ट्रोक के मामले में समय ही सबसे ज्यादा मायने रखता है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डाॅ. रोहित गुप्ता और न्यूरोलजिस्ट डॉ. मेघा शारदा की टीम ने 50 वर्षीय ब्रेन स्ट्रोक के मरीज का मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी तकनीक से सफल इलाज कर मरीज को नया जीवन दिया है। खास बात यह की स्ट्रोक के आधे घंटे बाद मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया। मरीज अब पूरी तरफ स्वस्थ है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद निवासी 50 वर्षीय सुरेश नॉन डाईबिटिक, नॉन हाइपरटेंसिव है। हाल ही में उसे घर पर अचानक ब्रेन स्ट्रोक पड़ा। शरीर के राइट साइड का पूरा हिस्सा पैरालाइसिस हो गया। हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया। मुंह का एक भाग टेडा हो गया। इससे वह बोल भी नहीं पा रहे थे। मरीज के परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए एकॉर्ड अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पाया गया की ब्रेन को रक्त पहुंचाने वाली दो बड़ी नसे (आई सी ए और एमसीए) पूरी तरह बंद थीं। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी तकनीक द्वारा नसों में फंसे क्लॉट को निकाल दिया गया। जिससे ब्रेन में रक्त का संचार दोबारा शुरू हो गया। राइट साइड की पैरालाइसिस पूरी तरह ठीक हो गया। मरीज कोमा की अवस्था से बाहर आ गया और अपनों को पहचानने लगा। उपचार के बाद मरीज अब स्वस्थ है। एक बार फिर से वह सामान्य तरीके से अपना जीवन जीने लगे है।

डॉ. रोहित ने बताया कि पिछले कुछ सालों में ब्रेन स्ट्रोक

युवाओं में तेजी से बढ़ने वाली बीमारी बनकर उभरी है। विश्व में हर दूसरे सेकेंड में एक मरीज ब्रेन स्ट्रोक का सामने आ रहा है। भारत में ही हर साल 15 लाख से ज्यादा स्ट्रोक के नए मरीज सामने आ रहे हैं। फरीदाबाद में प्रत्येक महीने लगभग 80 मरीज स्ट्रोक के आ रहे हैं। स्ट्रोक की पहचान चेहरा टेढ़ा हो जाना, आवाज बदलाना, शरीर केएक हिस्से में कमजोरी के साथ ताकत कम हो जाना प्रमुख है। लक्षणों को समझ कर तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। समय रहते यदि इलाज शुरू कर दिया जाए तो स्ट्रोक पर काबू पाया जा सकता है।

ब्रेन स्ट्रोक का नई तकनीक से उपचार -:
स्ट्रोक के इलाज के लिए थक्कारोधी दवाओं के अलावा अब मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी नामक नई तकनीक भी आ गई है। खून के थक्के के कारण मस्तिष्क में ब्लॉक हुई रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए यह एक प्रभावी नॉन-सर्जिकल तकनीक है। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रक्रिया तब इस्तेमाल की जाती है जब स्ट्रोक आने के 3 से 4 घंटे (गोल्डन पीरियड) के अंदर भी मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाता, थक्का-रोधी दवाएं कोई मेडिकल कारणवश मरीज को नहीं दी जा सकती या फिर दवाई देने के बाद भी ब्लॉक हुई खून की नस नहीं खुलती। डॉ. मेघा शारदा ने कहा की मैकेनिकल थ्रोमबेक्टोमी से लकवाग्रस्त मरीज का 12 से घंटे तक इलाज किया जा सकता है। इस तकनीक से लकवाग्रस्त मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है।

Posted by: | Posted on: August 30, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद के नचौली गांव में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में हमारी मातृभूमि की संस्कृति के बारे में जागरूकता पैदा करना था। सामान्य तौर पर और विशेष रूप से तेलंगाना के बारे में। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सुश्री लावण्या पलुरी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ-साथ तेलंगाना के रिच कल्चर के बारे में जानकारी छात्रों को दी। जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्रेया की सुरीली आवाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विराजा ने तेलुगु में एक भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की और सोजन्या भटनागर ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य प्रदर्शन से समा को बांध दिया। कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, माननीय कुलपति प्रो. जी.जी शास्त्री और स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के एसोशियेट डीन प्रो. आनंद पाठक के कुशल मार्गदर्शन के तहत किया गया था। नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य छात्रों को उनकी समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएट डीन (एसओएचएसएस) प्रो. आनंद प्रकाश पाठक के प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों में देशभक्ति की भावना जगा दी। यह आयोजन सफल रहा और छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का सभी ने लुत्फ उठाया।

Posted by: | Posted on: August 30, 2022

गवर्नर से मिला हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के प्रतिनिधि मंडल


फरीदाबाद/चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ): हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के महामहीम गवर्नर बण्डारू दत्तारेय से राजभवन चंडीगढ़ में मुलाकात की. इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता संदीप जोशी, क्लब के प्रधान रमेश डगर, शिक्षाविद अनिल रावल, दीपक यादव, अजित डागर, सुनील डांगी व फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद मुकेश डागर शामिल रहे. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने महामहीम गवर्नर को बुक्के भेंट कर शुभकामनायें दीं. मुलाक़ात के दौरान श्री बण्डारू दत्तारेय ने क्लब के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के बारे में बारीकी से जानकारी ली. क्लब के सदस्यों ने महामहीम को क्लब की मैगज़ीन प्रस्तुत की. गवर्नर ने क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और अध्यापकों के महत्व को बढ़ाने की सलाह दी. महामहिम ने क्लब के सदस्यों को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए स्कूलों के सहयोग की सलाह दी. क्लब के सदस्यों ने महामहीम गवर्नर बण्डारू दत्तारेय को फरीदाबाद आने का निमंत्रण दिया. मुलाक़ात के बारे में बताते हुए क्लब के प्रधान रमेश डागर ने कहा कि यह मुलाक़ात काफी सकारात्मक रही जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर भी बात हुई. डागर ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को सामान्य और तकनीकी पटरियों के बीच अधिक लचीलापन अथवा सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है।इसे आत्म-प्रभावकारिता और टीमवर्क जैसे सामाजिक व्यवहार कौशल पर अधिक ध्यान देना चाहिये तथा यह सुनिश्चित करना चाहिये कि भविष्य में शिक्षण संस्थान प्रभावी नवाचार के क्लस्टर बन सकें। उदाहरण के लिये स्टार्टअप इंडिया पहल के एक भाग के रूप में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों में विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच आपसी सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सात नए शोध पार्क स्थापित किये गए थे। इस तरह की पहल को और बढ़ावा देने की ज़रूरत है। क्लब के प्रवक्ता दीपक यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किये हैं और इन प्रयासों से काफी सुधार भी हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है ताकि शिक्षा के अधिकार को सभी के लिए सुनिश्चित किया जा सके और यह सरकार, शिक्षण संस्थानों और समाज के आपसी सहयोग से ही आगे बढ़ाया जा सकता है और इस प्रकार की मुलाकातों से ऐसे प्रयासों को बल मिलता है.इस प्रकार की मुलाकातों से ऐसे प्रयासों को बल मिलता है.

Posted by: | Posted on: August 24, 2022

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड फरीदाबाद की सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य एवं जजपा नेता मनोज गोयल ने कहा की व्यापारीयो को समस्या नहीं आने दी जायेगी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जिला एम एस एम ई . केंद्र फरीदाबाद की अध्यक्षता में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला एम एस एम ई केंद्र फरीदाबाद में आयोजित की गई इस बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों को प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सुक्षम खाद्यद उद्योग उन्नयन योजना के बारे में जानकारी दें संयुक्त निदेशक दिग्विजय सिंह हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड फरीदाबाद की सलाहकार समिति के सदस्यों की समस्याओं को जाना इस बैठक संयुक्त निर्देशक दिग्विजय सिंह, उद्योग विस्तार अधिकारी मनजीत डबास, मोहित राज शर्मा, सदस्य हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की तरफ से मनोज गोयल, प्रवीण चौधरी, नितिन लाकडा, वेद प्रकाश, लक्ष्य कुमार आदि उपस्थित रहे.

Posted by: | Posted on: August 24, 2022

मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी और आर्ट ऑफ लिविंग सोनी इंडिया के स्पोर्ट्स सीएसआर इनिशिएटिव के साथ जुड़े

फरीदाबाद – मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से सोनी इंडिया की सीएसआर पहल “क्रिएटिंग ग्रास रूट्स स्पोर्टिंग रेवोल्यूशन” आज शुरू की गई। एक भव्य खेल परीक्षण के साथ, जिसमें अपेक्षाकृत कमजोर सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के 600 से अधिक एथलीट देखे गए, उन्होंने प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने चयन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग लिया। प्रतिभा खोज का आयोजन मानव रचना खेल अकादमी, फरीदाबाद में योग्यता/प्रतिभा के आधार पर निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के साथ किया गया था।

इस अनूठी बहु-चरणीय परियोजना को विशेषज्ञों द्वारा खेल जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों को एक सफल खेल कैरियर के लिए सही उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान करके प्रतिभा को निखारने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सोनी इंडिया ने इस सीएसआर पहल के माध्यम से बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग और सॉकर जैसे विभिन्न खेलों में 60 खिलाड़ियों को प्रायोजित करने का लक्ष्य रखा है। जहां तकनीकी प्रशिक्षण मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किया जाएगा, वहीं एथलीटों की मानसिक फिटनेस को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। वे विभिन्न योग तकनीकों को शामिल करने का लक्ष्य रखेंगे जो प्रत्येक प्रशिक्षु के समग्र विकास में मदद कर सकते हैं।

Posted by: | Posted on: August 23, 2022

संयुक्त राष्ट्र मानवता दिवस समारोह में रियल सुपर हीरो के रूप में डॉ. पिचेश्वर गड्डे का हुआ सम्मान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी युनिवर्सिटी) के लिए गौरव की बात है। सही काम के लिए सही व्यक्ति को चुनने के लिए पहचान और असली हीरो को सम्मानित किया गया। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवता दिवस समारोह में लिंग्याज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में रियल सुपर हीरो के रूप में डॉ. पिचेश्वर गड्डे को सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छात्रों के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने शामिल होकर इस समारोह को और भी अधीक खास बना दिया।
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र मानवता दिवस की थीम रियल सुपर हीरो रखी गई। जिसमें लिंग्याज के एलडीआईएमएस (जीजीएस आईपी यूनिवर्सिटी) के साथ गोल्डन स्पैरो मेजबान के रूप में रहे। समारोह में 50 ऐसे रियल सुपर हीरो को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में एक मानवता के रूप में मिसाल कायम की। तमिलनाडु, आसम, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि स्थानों से लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया। जिसमें मिनिस्टर काउंसलर (एमबैसि ऑफ दा रिपब्लिक ऑफ कांगो) श्री सिरियाक गनवाला, एक्स- हैड ऑफ काउंसलर अफेयरस (डिपलोमैट- बुर्किना फासो) श्री कोलिबली डी. हर्वे, (लैक्च्चरार- जर्मनी) सुश्री जैस्मीन वाल्डमैन, (मेयर- गुरूग्राम) सुश्री मधु आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिनके द्वारा डॉ. गड्डे को इस सम्मान से नवाजा गया। डॉ. गड्डे ने कहां कि इस सम्मान को पाने के बाद समाज के लिए कुछ और बेहतर करने का जंज्बा और भी बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र हमेशा मानव जाति में विश्वास करता है और इस प्रकार हमेशा विभिन्न पृष्ठभूमि और उपलब्धियों के लोगों को मानवता का जश्न मनाने के लिए एक स्थान पर लाने का प्रयास करता है।

Posted by: | Posted on: August 23, 2022

पूजा शर्मा बनीं महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान

फरीदाबाद, : हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन का आज गठन किया गया। सेक्टर-12 में आयोजित संस्था की अहम बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से वरिष्ठ पत्रकार पूजा शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिला पत्रकारों को कार्य के दौरान आने वाले चुनौतियों पर चर्चा की गई तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किस तरह से बेहतर कार्य किया जा सके इस पर विचार-विमर्श किया गया। महिला पत्रकारों में इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने शपथ ली कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगी। इस मौके पर एसोसिएशन की आगामी नीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान पूजा शर्मा ने बताया कि संस्था महिला पत्रकारों के उत्थान व उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा महिला पत्रकारों की समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आने वाले समय में महिला पत्रकारों के लिए नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर पूजा शर्मा के अलावा कविता, मानसी अरोड़ा, आरती, ज्योति शर्मा, आरती शर्मा, पूजा भारद्वाज, उषा शर्मा, ओनिका महेश्वरी, गौरी, मीनू मिश्रा, निभा, कोमल, पूजा राठौर, मोहिनी चौधरी, नम्रता के अलावा अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन का गठन होने पर प्रदेश व जिले के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संगठनों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महिला पत्रकारों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। समाज के ज्वलंत मुद्दो को वह उठाएं। ताकि समाज की विकृतियां दूर हो सके।

Posted by: | Posted on: August 22, 2022

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 फरीदाबाद क्यूएस आई-गेज ओवरऑल डायमंड रेटिंग से सम्मानित होने वाला फरीदाबाद का पहला स्कूल बना

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 फरीदाबाद, मानव रचना शैक्षिक संस्थानों का एक हिस्सा, भारतीय स्कूलों के लिए प्रतिष्ठित QS I-GAUGE समग्र डायमंड रेटिंग से सम्मानित किया गया है, जो एक विस्तृत श्रृंखला में संस्थानों के मानदंडों का प्रदर्शन मूल्यांकन करता है। 

मूल्यांकन भारत में स्कूल शिक्षा प्रणाली के साथ संरेखण में किया जाता है और एक स्कूल के उत्कृष्टता के क्षेत्रों और सुधार के दायरे की पहचान करता है। MRIS 14 ने समग्र डायमंड रेटिंग प्राप्त करके ज्ञान और भविष्यवादी शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वोपरि सर्वोच्च नेतृत्व साबित किया है।

डॉ. अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; दीपिका भल्ला – कार्यकारी निदेशक, MRIS 14; संयोगिता शर्मा – निदेशक MRIS; और ममता वाधवा – निदेशक प्राचार्य, MRIS 14 ने शिक्षा के क्षेत्र में इस अनूठी उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी और सराहना की।

ऑडिट में उनके स्वतंत्र प्रदर्शन के आधार पर, संस्थानों को एक बैज दिया जाता है, जो उनकी उपलब्धि को दर्शाता है।

डॉ. अमित भल्ला ने उद्धृत किया, “हम वही हैं जो हम बार-बार करते हैं। इसलिए हमारे लिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं, बल्कि एक आदत है। जीतने की इच्छा, सफल होने की इच्छा, अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने की ललक – ये वे कुंजियाँ हैं जो हमें साधारण चीजों को असाधारण रूप से अच्छी तरह से करने के लिए प्रेरित करती हैं।”

संयोगिता शर्मा ने कहा, “हमारी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, लगन, धैर्य, ज्ञान की निरंतर खोज ने साबित कर दिया है कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं!”

ममता वाधवा ने कर्मचारियों को संबोधित किया और छात्रों से आग्रह किया कि वे उन्हें उपलब्ध विभिन्न विश्व स्तरीय सुविधाओं के माध्यम से उनके लिए उपलब्ध विविध विकल्पों का पता लगाएं और उत्कृष्टता की आकाशगंगा में लगातार आगे बढ़ें।

एक निजी क्षेत्र के प्रयास के रूप में भारत में शामिल एक ब्रांड, जो रेटिंग स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेषज्ञता रखता है, QS I-GAUGE यूके स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) भारतीय शिक्षा क्षेत्र वैश्विक विशेषज्ञता, अनुभव और प्रतिष्ठा को जोड़ता है, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों की गहन अंतर्दृष्टि है। न केवल संस्था द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के आधार पर, बल्कि छात्रों, संकायों और पूर्व छात्रों के गुमनाम सर्वेक्षण प्रतिक्रियाओं के आधार पर, संस्थानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर कांस्य, चांदी, सोना, हीरा या प्लेटिनम बैज से सम्मानित किया जाता है।

QS I-GAUGE रेटिंग में वे पैरामीटर शामिल हैं जो भारत में शिक्षा प्रदान करने वाले प्रत्येक संस्थान के कामकाज के लिए महत्वपूर्ण हैं। विशिष्ट मानदंडों में ऑडिट में भाग लेने वाले प्रत्येक संस्थान के लिए वैकल्पिक मापदंडों की एक श्रृंखला शामिल होती है और एक विशिष्ट क्षेत्र में स्कूल की ताकत को उजागर करती है। एक संपूर्ण और प्रामाणिक मूल्यांकन के माध्यम से, संगठन ने योग्यता विकास, शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया, सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदीकरण, ई-लर्निंग और कौशल विकास के संदर्भ में हमारे स्कूल की कई और असाधारण भूमिकाओं का मूल्यांकन किया, और MRIS  सेक्टर 14, फरीदाबाद को विधिवत प्रतिष्ठित “डायमंड” बैज प्रदान किया। 

व्यक्तिगत श्रेणी वर्गों के तहत, स्कूल को ई-लर्निंग, स्वास्थ्य और सुरक्षा, संसाधन और सुविधाएं, शिक्षण और सीखने और योग्यता विकास के लिए ‘प्लेटिनम’ रेटिंग; कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदीकरण के लिए ‘डायमंड’ रेटिंग; और एक अकादमिक फैसिलिटेटर के रूप में ‘गोल्ड’ रेटिंग प्राप्त हुई है।

भारत के 5 शहरों – फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मोहाली और लुधियाना में फैले मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के मंच पर एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। प्रमाणित हरित भवनों के साथ अत्याधुनिक अवसंरचना के साथ, विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना – QS I-GAUGE रेटिंग MRIS द्वारा वर्तमान वैश्विक रुझानों और एक पूछताछ-आधारित शिक्षाशास्त्र के नेतृत्व में किए गए योगदान की एक स्वीकृति है। एक बार फिर, हमने साबित कर दिया है कि नवोन्मेषी शिक्षाशास्त्र और एक विकसित पाठ्यक्रम समकालीन रूप से प्रासंगिक संस्थान की पहचान है।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल – सेक्टर 14, फरीदाबाद में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश अब ब्लूमज़ (1.6 – 2.6 वर्ष) से कक्षा 11 तक के लिए खुले हैं।