January, 2023
now browsing by month
एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने विश्व कुष्ठ दिवस मनाया
पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने विश्व कुष्ठ दिवस मनाया। इस अवसर पर बीफार्मेसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी आयुष पांडे और कीर्षिता गर्ग ने कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया और इसमें छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी आदर्श पांडे, खुशहाल ने साथ दिया। उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग त्वचा का एक संक्रामक रोग है जोकि म्योबैक्टिरियम लैप्री नाम के जीवाणु के कारण होती है। इसके मुख्य लक्षण त्वचा पर गांठ, घाव, कमजोर मासपेसिया, और उंगलियों के पोरों का सुन्न होना है। उन्होंने बताया की अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो ये नसों, त्वचा, मासपेसियो में स्थाई नुकसान पहुंचा सकता है। अगर स्थिति गंभीर हो जाए तो ये ग्लूकोमा, किडनी की बीमारी और बांझपन तक पैदा कर सकता है। इसलिए इस बीमारी का समय पर इलाज करना जरूरी है।
विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर जे वी देसाई, उपकुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा की पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों का समावेश भी जरूरी है।
विभाग के डीन डॉक्टर तरुण विरमानी ने कहा की मानव सेवा ही माधव सेवा है और उन्होंने बताया की हमारा फार्मेसी विभाग प्रत्यक दिवस को मनाता है जिससे विधार्थियो में व्यवहारिक गुणों का समावेश होता है। इस अवसर पर समस्त अध्यापक, गैर अध्यापक गन विधार्थियो सहित उपस्थित रहे।

रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शुभम ने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भोपाल में आयोजित 65वी राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के शुभम वशिष्ट ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए। शुभम रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एम बी ए – प्रथम वर्ष के छात्र हैं । प्रतियोगिता में देश भरसे विभिन्न शहरों के बहुत से प्रतिभाशाली खिलाडी शामिल हुए । उन सभी में से शुभम वशिष्ट ने यह पदक १० मीटर एयर पिस्तौल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल खेल के दौरान जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की ।

रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी ने इस खेल स्पर्धा में शुभम को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में शुभम के प्रयासों की सराहना की और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
भारत का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव कुकडुकू पहली बार फरीदाबाद में आ रहा है, जो अपने साथ बेहतरीन किताबों, पठन, कला और कहानियों का संग्रह लेकर आया है
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : बच्चों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाल साहित्य महोत्सव पहली बार फरीदाबाद आ रहा है! फरीदाबाद (हरियाणा सरकार) के जिला प्रशासन द्वारा समर्थित, कुकडुकू लिट फेस्ट यहां फरीदाबाद के बच्चों को किताबों, कहानियों, पढ़ने, प्रदर्शनों, कॉमिक बुक सुपरहीरो के माध्यम से बचपन के भव्य ऑन-ग्राउंड उत्सव के साथ जोड़ने और विसर्जित करने के लिए है। यह महोत्सव 11 और 12 फरवरी 2023 को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14, फरीदाबाद में होगा।

दो दिवसीय साहित्य उत्सव और विशिष्ट संवादात्मक कार्यक्रम 3-12 वर्ष की आयु के बच्चों और उनके माता-पिता के लिए है। कुकडुकू बच्चों में किताबों, पढ़ने, कहानियों, कला रूपों और बहुत कुछ के लिए आकर्षित करता है और गहरे बैठे प्यार को विकसित करने के लिए तैयार है।
यह उत्सव बच्चों को पढ़ने के लाभों को समझने और दृश्य और प्रदर्शन कला रूपों का अनुभव करने में मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है। दो दिवसीय उत्सव परिवारों के लिए अपना सप्ताहांत रचनात्मक रूप से बिताने का एक शानदार तरीका है।
आयोजन के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, श्री अविषेक रॉय, सह-संस्थापक, कुकडुकू ने कहा, “किताबें, कहानियां और कला पढ़ना बच्चों के जीवन को बदल सकता है। डिजिटल अधिभार और निरंतर स्क्रीन समय के इस युग में, हमारे छोटे बच्चों को किताबों, कहानियों, कला और रचनात्मकता के प्रति प्रेम विकसित करने के लिए गैजेट और अन्य विकर्षणों से दूर ले जाना समय की आवश्यकता है। यह हमारे छोटे बच्चों को साहित्य, रचनात्मकता, कला और हमारी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने का एक सचेत और निर्देशित प्रयास है। हम फरीदाबाद और दिल्ली एनसीआर के माता-पिता का अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो परिवार के साथ समय बिताने और बचपन को बेहतरीन तरीके से मनाने का एक शानदार अवसर है।
प्रमुख आकर्षण
कुकडुकू 40+ लेखक सत्र, शो और प्रदर्शन (मसख़रा, कहानी-नाटक, वेंट्रिलोक्विज़म), कला सत्र, कार्टूनिंग और डूडलिंग वर्कशॉप, थिएटर शो आदि सहित इमर्सिव और मल्टी-डिसिप्लिनरी अनुभवों की एक श्रृंखला को क्यूरेट करता है। इसमें एक समकालीन DIY ज़ोन भी है। रोमांचक कला और शिल्प गतिविधियों की भीड़ के साथ; संगीत, भोजन और खरीदारी महोत्सव आदि बच्चों को बातचीत करने का अवसर प्रदान करते हैं, उनकी रचनात्मक नसों को उत्तेजित करते हैं।

इसके अलावा, यह उत्सव माता-पिता के लिए विशेष सत्रों का आयोजन करता है। इस आयोजन के जश्न की भावना को बनाए रखने के लिए, शेफ विलियम ली और शेफ ओसामा जलाली जैसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटी शेफ द्वारा विशेष पाक सत्र आयोजित किए जाते हैं, जो खाना पकाने की अपनी कला से माता-पिता को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसके अलावा, इसमें घरेलू और जागरूक ब्रांडों के एक विशिष्ट चयन के साथ अद्वितीय कुकडुकू हाट भी होगा, जो फूड जंक्शन पर भोजन विकल्पों के सभी समावेशी और मनोरम चयन के साथ-साथ एक रचनात्मक उत्पाद श्रृंखला प्रदर्शित करेगा।
श्री जुगमेंद्र बालियान, सह-संस्थापक, कुकडुकू ने आगे कहा, “इस उत्सव के साथ, हमारा इरादा सरल और स्पष्ट है – बच्चों को व्यस्त रखने के साथ-साथ विविधताओं के माध्यम से उनके दिमाग को प्रज्वलित करना, और साहित्य एवं कला की सराहना करना।”
भाग लेने और प्रदर्शन करने वाले लोकप्रिय नाम
इस भव्य समारोह में देश भर से पुरस्कार विजेता और प्रशंसित लेखकों, कलाकारों और कलाकारों सहित प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति देखी जाएगी। दीपक दलाल, हिमांजलि शंकर, सीमा चारी, ममता नैनी, आदित्य मुबाई, सोनिया मेहता जैसे प्रसिद्ध और पुरस्कार विजेता लेखक; प्रशंसित कहानीकार लोपामुद्रा मोहंती, रुमिका खुराना, उषा छाबड़ा, अल्मा ढींगरा, स्वेचा प्रसाद; मोनिका सैंटोस (प्रसिद्ध स्पेनिश विदूषक कलाकार), विघ्नेश पांडे (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वेंट्रिलोक्विस्ट), थिएटर आई-एंटरटेनमेंट (प्रसिद्ध थिएटर कंपनी), और कई अन्य कलाकार।
इवेंट के लिए प्रवेश टिकट 250 रुपये प्रति बच्चा निर्धारित की गई है जिसमे माता-पिता और दादा-दादी के लिए प्रवेश कम्प्लीमेंटरी रहेगा।
फरीदाबाद के सभी स्कूलों के बच्चों का दो दिवसीय साहित्य महोत्सव में भाग लेने और इसमें शामिल होने के लिए स्वागत है।
कार्यक्रम के टिकट कुकडुकू की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.kukdukoo.com/lit-fest-faridabad) से और बुक माय शो (https://in.bookmyshow.com/events/kukdukoo-lit-fest-faridabad/ET00350400) पर खरीदे जा सकते हैं।
कुकडुकू लिट फेस्ट
कुकडुकू दो उद्यमी और युवा पिताओं की एक पहल है, जिनका मानना है कि हर बच्चे को सीखने और बढ़ने के समान अवसर मिलना चाहिए। जैसा कि युवा दिमाग भोले और मासूम होते हैं, उनकी प्राकृतिक रचनात्मकता को विकसित करना और विकसित करना आसान होता है। पढ़ने और कहानियों के प्यार को फैलाने, युवा कला के प्रति उत्साही का पोषण करने और छोटे बच्चों को विभिन्न मज़ेदार और शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करने के विचार के साथ, कुकडुकू वर्ष 2019 में अस्तित्व में आया और बच्चों के लिए एक प्रसिद्ध मंच के रूप में लोकप्रियता हासिल की।
यूनिवर्सल अस्पताल दिल्ली का शीघ्र ही सुपर स्पेश्लिस्ट अस्पताल बल्लभगढ़ में
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। यूनिवर्सल अस्पताल दिल्ली ने आज विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर बल्लभगढ़ के नए परिसर जेसीबी चौक संजय कालोनी में आयोजित किया। कैम्प में मेडिकल डायरेक्टर तथा स्त्री व बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ. रीति अग्रवाल, हृदय एवं नसों रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष जैन, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. रहमान, फिजिशियन डॉ. संजीव दीवाकर, डॉ. शुचि तथा डॉ. दिलशाद उपस्थित रहे। कैम्प में 430 मरीजों की निशुल्क जांच की गई तथा साथ ही निशुल्क ईसीजी, ब्लड शूगर तथा ब्लड के अन्य टेस्ट किए गए। इससे आगे की जांचों के लिए उनको दिल्ली के अस्पताल में बुलाया गया, जहां ये सभी जांचें निशुल्क की जाएंगी।
डॉ. शैलेष जैन ने बताया कि यूनिवर्सल अस्पताल शीघ्र ही बल्लभगढ़ में सुपर स्पेश्लिस्ट अस्पताल शुरू करने वाला है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब, किडनी के मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर, ईको, अल्ट्रासाउंड तथा सीटी स्कैन आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डॉ. रीति अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में एंजोग्राफी, एंजोप्लास्टी, सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण, दिमाग की सर्जरी के साथ-साथ जनरल सर्जरी, स्त्री रोगों की जांच व आपरेशन , हड्डी की जांच व आपरेशन, तथा चौबीसों घंटे फिजिशयन की उपलब्धता रहेगी। डाम् जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को उचित दरों पर उचित इलाज दिलवाना है। अस्पताल में आयुष्मान भारत के के तहत भी मरीजों का इलाज की सुविधा है।

आशा कॉन्वेंट स्कूल में साईस प्रदर्शनी में छात्रों ने उत्साह के साथ लिया भाग
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित आशा कॉन्वेंट स्कूल में साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पांच स्कूलों के करीब 160 छात्र-छात्राओं ने साइंस प्रदर्शनी में बढ़-चढक़र भाग लिया और कई विषयों पर मॉडल्स को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। शहर के कई जाने माने समाजसेवी व शिक्षाविद् प्रदीप गुप्ता, शोभित आजाद, एडवोकेट तरूण अरोड़ा, मंशा पासवान, अलका आर्या, पूजा शर्मा, ललित मदान सहित अन्य गणमान्य लोग साइंस प्रदर्शनी में पहुंचे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के मॉडल्स देखे व छात्रों से उनके बारे में जाना और छात्रों की जमकर तारीफ की।
आपको बता दें की पिछले कई वर्षो से इस तरह की साइंस प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षाविद् राजेश मदान द्वारा किया जाता है और वर्ष 2023 की शुरुआत पर बच्चों के अंदर के छुपे हुए साइंस के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच प्रदान किया जाता है। वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने साईस प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी, सोलर पैनल, रोबोटिक्स, हाइड्रोलिक्स, फार्म इरिगेशन, सेव वॉटर, सेव फारेस्ट, सेव एन्वायरमेंट जैसे विषयों पर मॉडल बनाये है जिससे आने वाले समय में देश को बहुत फायदा होगा। छात्रों ने बताया कि करीब एक महीने की मेहनत से उन्होंने मॉडल्स बनाये है जिसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। वहीं शिक्षाविद् राजेश मदान ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। जिसमे बच्चे हिस्ट्री और साइंस को मिलाकर मॉडल्स प्रदर्शित। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें लगता है आने वाले समय में इन्ही में से कोई बच्चा बड़ा साइंटिस्ट बनकर देश का गौरव बढ़ाएगा। इस मौके पर अध्यापिका अंजली, प्रियंका, संजय चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र, आर्य वीर दल व आर्य समाज सैक्टर 15 के संयुक्त तत्वाधान में सार्वदेशिक आर्य वीर दल का 94वां स्थापना दिवस एवं आचार्य बलदेव जी का 7वां स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से किया गया
केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र, आर्य वीर दल व आर्य समाज सैक्टर 15 के संयुक्त तत्वाधान में सार्वदेशिक आर्य वीर दल का 94वां स्थापना दिवस एवं आचार्य बलदेव जी का 7वां स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से किया गया। ध्वजारोहण के बाद पंडित अमरेश आर्य और योगाचार्य ओमप्रकाश के देशभक्ति गीतों, मधुर भजनों ने सबका मन मोह लिया। मुख्य वक्ता आचार्य कर्मवीर मिमांसक, आचार्य पंकज आर्य ने अपने उद्बोधन में आर्य बन देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा आर्यवीर दल में व्यक्ति को पराक्रमी एवं आर्य बनाकर संगठित किया जाता है। आर्यवीर दल आर्य समाज का युवा व अनुशासित संगठन है। प्रान्तीय आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री विनय आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी 23 को महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती पर दो वर्षो तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर धर्मेन्द्र जिज्ञासु द्वारा लिखित पुस्तक “ आर्य वीर दल ही क्यों” का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आर्य वीरों ने भाग लिया। वसु मित्र सत्यार्थी को आचार्य ऋषिपाल और योगीराज डा.ओमप्रकाश तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गुलदस्ता देकर जन्मदिवस शुभकामनाएं दे कर आर्शीवाद दिया गया। मंच संचालन धर्मेंद्र जिज्ञासु और योगेंद्र फोर ने किया। इस अवसर पर आचार्य ऋषिपाल, योगाचार्य डा. ओमप्रकाश, आचार्य सत्य प्रिय, देशबंधु आर्य, धर्मेंद्र जिज्ञासु, संजय आर्य, सत्य प्रकाश अरोड़ा, योगाचार्य देवराज, शिव कुमार टुटेजा, कर्मचंद शास्त्री, योगेंद्र फोर, डा. संदीप आर्य, स्वदेश सत्यार्थी, आशा पंडित, ऊषा चितकारा तथा सुषमा वधवा उपस्थित रहे। मंच संचालन योगेंद्र फोर और धर्मेंद्र जिज्ञासु ने किया


सरदार वल्लभभाई पटेल दिल्ली जुडो चैंपियनशिप मैं समर ठाकुर ने 30 किलोग्राम कैटेगरी में 3 नंबर पर जीत हासिल की
सरदार वल्लभभाई पटेल दिल्ली जुडो चैंपियनशिप मैं समर ठाकुर ने 30 किलोग्राम कैटेगरी में तीसरा नंबर लेकर फरीदाबाद एवं माता पिता ,साथ ही स्कूल का नाम रोशन किया इस मौके पर जब समय ठाकुर के पिता रामवीर रावत ने खुशी जाहिर व्यक्त करते हुए कहा की यह यह मेडल मेरा नहीं है बल्कि सभी शुभचिंतक, आशीर्वाद देने वाले जिला फरीदाबाद गांव सोतइ एवं स्कूल वालों ने जीता है


आगामी चुनाव में हार के डर से बोकलाहट में विधायक नीरज शर्मा को घोटाला नजर आने लगा है – :मुकेश डागर पार्षद प्रतिनिधि
एनआईटी विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड नंबर 1 सेक्टर 56 के शमशान घाट में घोटाले का आरोप लगाया था। जिसको लेकर वार्ड नंबर 1 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश डागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जनवरी 2022 में सेक्टर 56 श्मशान घाट में पार्षद कोटे से लगभग 40 लाख रूपये के कार्य मंजूर करवाये। श्मशान घाट में जो कार्य अभी तक हुए वो प्रकार है : हॉल, रहने का कमरा, लकडी का टीन शेड,4 टॉयलेट,4 दॉह संस्कार शेड, मिनी ट्यूबल जिनका लगभग 30 लाख रूपये-का बिल बना और ठेकेदार ने अपने पैसे ले लिए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो कार्य रह गये थे वार्ड नम्बर 1 के स्थानीय लोगो की मांग पर हमने अपने लेटरहेड पर शेष, बचे हुए कार्य दिनांक 22.04.2022 को आयुक्त, नगर निगम फरीदाबाद को लिखित रूप मे दे दिये। इन सभी कार्य को वर्क ऑडर दिसम्बर 2022 मे लगभग 9 महीने बाद हुआ। क्या 9 महीने तक वार्ड की जनता बच्चो के शव उखाडने व अवारा पशुओं द्वारा खाने व 9 महीने तक अंधेरे मे रहने का इंतजार करते। इसलिए वार्ड के सामाजिक लोगों ने मिलकर श्मशान घाट के लिए एक चौकीदार नियुक्त कर दिया और वार्ड के सामाजिक लोगों ने अपने सहयोग से लाईट, पंखो और आवारा पशुओ से बच्चो के शव को बचाने के लिए एक गेट लगवा दिया। जो 9 महीने बाद दिसम्बर 2022 में वर्क ऑडर अलॉट हुआ है। वर्क ऑडर में से इंटर लॉकगिंन टाईल, चारदीवारी और शेड का कार्य होना शेष हैं। अभी तक जो दिसम्बर 2022 में वर्क आर्डर अलॉट हुआ है। उसमें से किसी भी काम का कोई बिल नही बना है और नाहीं एक रूपये भी ठेकेदार के खाते मे गये है। लगभग 3.5 वर्ष का समय हो गया है। मुकेश डागर ने बताया कि एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा द्वारा वार्ड नंबर 4 की नगर निगम सीमा के अंदर एक भी कार्य नही करवाया गया है। 3.5 वर्ष मे विधायक जी को उंगली करने से ही श्मशान घाट की याद तो आ गई। विधायक जी का 2024 का चुनाव नजदीक है हार के डर से भौकलाए हुए है। उन्होंने बताया कि विधायक जी कुछ भी कार्य नहीं करवा पा रहे है। इसलिए उन्हे श्मशान घाट मे कार्य होने से पहले ही घोटाला नजर आ गया। विधायक जी से अनुरोध है कि एनआईटी 86 की जनता ने उन्हे जीता कर भेजा है। इसलिए विधानसभा में विकास करवाये न की बहाने बनाते घूमे। धरना देने, बहाना बनाने या अफ़सर मेरी नही मनाते कहने से काम नही चलेगा।मुकेश डागर ने बताया कि लगभग 4 से 5 दिन पहले वार्ड नम्बर 1 नगर निगम जे.ईं परवेज ऑलम ने विधायक जी को सै.56 श्मशान घाट की लिखित में जानकारी दे दी थी कि ठेकेदार ने अभी तक श्मशान घाट मे काम शुरू नहीं किया है और मौके पर ठेकेदार जो भी कार्य करेगा उसका बिल बनेगा। जो कार्य हो चुके है उनका बिल नही बनया जाएगा। परन्तु विधायक जी चार दिन बाद श्मशान घाट पहुंचते है और अपना प्रैस नोट जारी करते है घोटाला होने की बात करते है। जबकि अभी तक किसी भी कार्य का काई बिल नहीं बना है। विधायक जी की मंशा ठीक नही है। विधायक जी अपनी मंशा ठीक करे।

Haryana Labour Welfare Board* Organized a Seminar thru their Faridabad branch on 27th Jan 23 for Industries on Minimum wages Factory Act and Welfare Scheme for Employees
*Haryana Labour Welfare Board* Organized a Seminar thru their Faridabad branch on 27th Jan 23 for Industries on Minimum wages Factory Act and Welfare Scheme for Employees. All Industry Association were invited for the interaction session *Mrs Anuradha Lamba Adll.Labour Commissioner* chaired the Session. Other dignitaries on the Dias were JLC Mr Pramjeet Singh, JD MrAjmer Deshwal. DD Mr Ravinder Malik DLC Mr AjayPal Duddi who addressed this august gathering and spoke on *issues related with industries and labour welfare*. Questions raised by Assoc were Answered by the Officers on the dias. IIAF was represented by Mr Pramod Rana (President); Mr ICJain; Mr Ajay Abrol; Mr DP Yadav ; and Mr Devender Goel. The 1 hr program was stretched to 2 hrs and was well attended by all Industry Assoc.Key points discussed 1) Need to incl Labour officers in cases of labor disputes *to avoid police action*. The sooner industry informs the better possibilities for results. _Assoc can play the facilitators role in making this happen_2) Fctry Environment to be better sensitised for Women Workers. _Assoc shuld organise WorkPlace Culture Seminars_3) Small and Mid Size Industries shuld come forward to take advantage of Welfare Schemes. _Assoc should play a major role in pushing this in everyone’s benefit._The meeting ended with a vote of thanks to the Chair and a recap of the discussion by Mr IC Jain Chairman Media IIAF

महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वधान से दिनांक 28 जनवरी 2023 को संस्था प्रधान महान विभूति महात्मा कन्हैया लाल महता जी तथा डॉ. विमल महता जी की पुण्य तिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में के. एल महता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया l
महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वधान से दिनांक 28 जनवरी 2023 को संस्था प्रधान महान विभूति महात्मा कन्हैया लाल महता जी तथा डॉ. विमल महता जी की पुण्य तिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में के. एल महता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया l
मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान ओम योग संस्थान के संस्थापक योगी राज ओम प्रकाश महाराज जी पधारे l संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया lकार्यक्रम का आरंभ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति से किया गया l तत्पश्चात विभिन्न के एल महता दयानंद विद्यालयो से आई शिक्षिकाओं तृषा, प्रतिभा,अभिलाषा तथा छात्रों ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी दयानंद एवं महता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए l विद्यालय से आए छात्रों ने अपने नृत्य से समा बांध दिया l तत्पश्चात के.एल. महता दयानंद विद्यालय के छात्रों को अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए । संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता जी ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया।
मुख्य अथिति जी ने महता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महता जी के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला l महता जी का जीवन एवं सामाजिक कार्यो को हम सभी के लिए अनुसरणीय बताया l आर्य समाज के गणमान्य विद्वानों एवं फरीदाबाद के गणमान्य महानुभावो ने महता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की lकार्यक्रम का अंत दयानन्द सरस्वती जी आरती एवं शांति पाठ से किया गया l अंत में ऋषिलंगर की व्यवस्था की गई थी
