सरदार वल्लभभाई पटेल दिल्ली जुडो चैंपियनशिप मैं समर ठाकुर ने 30 किलोग्राम कैटेगरी में तीसरा नंबर लेकर फरीदाबाद एवं माता पिता ,साथ ही स्कूल का नाम रोशन किया इस मौके पर जब समय ठाकुर के पिता रामवीर रावत ने खुशी जाहिर व्यक्त करते हुए कहा की यह यह मेडल मेरा नहीं है बल्कि सभी शुभचिंतक, आशीर्वाद देने वाले जिला फरीदाबाद गांव सोतइ एवं स्कूल वालों ने जीता है

