पुन्हाना(विनोद वैष्णव )| कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए विश्व भर के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी जहां दिन रात पूरी तनदेही से जुटे हुए हैं वहीं पर एमवीएन विश्वविद्यालय ने उसमें अपना सहयोग देते हुए पुनहाना क्षेत्र में मास्क बाटै एवं सैनिटाइजर का छिड़काव किया| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं एवं बिना किसी डर के बिना मास्क लगाए हुए घूम रहे हैं जोकि इस बीमारी को रोकने में सबसे बड़ा अवरोधक है| उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी लोग बिन मास्क थे उन्हें मास्क पहनाए गए एवं जगह जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया| उन्होंने बताया कि यह कार्य केवल पुनहाना तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य गांवों में भी दिया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि इस महामारी से बचने का सुरक्षा ही एक बचाव है क्योंकि इसका इलाज पूरी तरह संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इसी बात को मध्य नजर रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह सराहनीय कदम उठाया है| उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर उचित दूरी बनाए रखें एवं समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें|
पुन्हाना में एमवीएन विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर छिड़काव और मास्क वितरण
