कमजोर व दलित आदमी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकेगा :-कृष्णपाल गुर्जर

पलवल( विनोद वैष्णव )। जब तक कमजोर व दलित आदमी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकेगा। इसी उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। यह वक्तव्य आज गांव रायपुर में ग्राम स्वराज अभियान के दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, कर्नल राजेन्द्र रावत, लेखराज सहरावत, पार्षद मोहित गोयल, ङ्क्षहंदुस्तान पैट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत वर्मा, जय बजरंग बली गैस एजेंसी के चेयरमैन पुनित भारद्वाज, दयाचंद भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, दक्षिण हरियाणा बिजली हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता मदन लाल रोहिला, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक मोहन मुख्य रूप से उपस्थित थे।केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में ग्राम स्वराज अभियान में उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाजा जा रहा है। जिस गांव की जनसंख्या एक हजार से ज्यादा है उस गांव में 50 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित लोग रहते हैं। आज ऐसे बीस हजार से ज्यादा गांवों में यह दिवस मनाया जा रहा है। आज पलवल जिले में एक हजार बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात योजनाओं को प्राथमिकता दे रखी है। इन सभी बीस हजार ग्रामों में यह योजना शत प्रतिशत रूप से लागू करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 01 मई 2016 को देश के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलिया गांव से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। दो वर्षों में प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ साठ लाख गरीब बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन दे दिए हैं। पहले यह योजना पांच करोड़ परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस देने की थी। अब 2019 तक आठ करोड़ परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में पिछल सरकारों में 2200 परिवारों को यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार बनी है। तब से जिले में 42 हजार परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन दिए गए हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं जिनमें जन धन योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पैंशन योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश में बैंकों में पांच करोड़ खाते थे, लेकिन जन धन योजना के तहत तीन वर्षों में 32 करोड़ खाते खुल चुके हैं, जिनसे देश में गरीब व्यक्तियों के भी बैंक में खाते खुल चुके हैं। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने गांव रायपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पलवल जिले के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोडी है। उनसे जब भी पलवल के विकास के लिए कहा जाता है तो वे हमेशा तैयार रहते हैं।अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर पार्षद मोहित गोयल, विनोद राजा, प्रवीन ग्रोवर, मीडिया एडवाईजर सत्यभान शर्मा, पूर्व सरपंच पति मनोज के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *