Error loading images. One or more images were not found.

April, 2023

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: April 29, 2023

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्लेसमेंट सेल ने कराया फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा रोजगार मेला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ. प्रतिभा चौहान ने प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता के निर्देशन तथा मेधा फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को लेकर दो दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया । इस कार्यक्रम में सजल मिश्रा आई.आई.टी. डेवलपमेंट स्टडीज ने विभिन्न प्रयोगात्मक, अनुभव और रचनात्मक प्रयोगों के द्वारा शिक्षण की विभिन्न विधियों से अवगत कराया तथा तुषार पुन्डीर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक पहलुओं को उच्च शिक्षा में शामिल करने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी असिस्टैंन्ट/एसोसिएट प्रोफ़ेसर्स ने इस फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम को रोचक, ज्ञानवर्धक तथा अनुभवजन्य प्रशिक्षण बताया तथा प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता तथा प्लेसमेंट कन्वीनर डॉ. प्रतिभा चौहान का धन्यवाद किया और प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता, सजल मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए प्रेरित किया | प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने भाग लिया और इन्में से 5 छात्राओं का चयन SBI में ब्रांच रिलेशन्शिप एग्सिक्यूटिव के पद पर हुआ, 8 छात्राओं का चयन क्यूज कॉर्पोरेशन में कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव तथा 6 छात्राओं का चयन बजाज कैपिटल में क्लाइंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर हुआ | इन सभी को सैलरी पैकेज 2 लाख तीस हजार से 2 लाख 80 हजार के वार्षिक पैकेज मिला | प्लेसमेंट सैल की सभी गतिविधियों के लिए प्राचार्य महोदय ने डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. विवेक आनन्द, श्री अंकित कौशिक, डॉ. प्रमिला, डॉ. ललिता चौधरी को बधाई दी और FDP के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी |

Posted by: | Posted on: April 29, 2023

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने ‘गायनी एंडोस्कोपी के बदलते रूप’ विषय पर हरियाणा चैप्टर आईएजीई (IAGE) के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने 29 और 30 अप्रैल 2023 को HIAGECON और हरियाणा चैप्टर IAGE के सहयोग से हरियाणा चैप्टर IAGE के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें ‘गायनी एंडोस्कोपी के बदलते रूप’ पर ध्यान दिया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला में सीखने के अनुभव के रूप में गायनी मिनिमली इनवेसिव सर्जरी पर लाइव कार्यशालाएं शामिल होंगी। मरीजों के इलाज के लिए एडवांस्ड तकनीक इन कार्यशालाओं का केंद्र बिंदु होगी। कार्यशाला को शैक्षणिक व्याख्यान से भरपूर टॉक, मुख्य भाषण, पैनल चर्चा, वीडियो प्रस्तुतियों, और पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। आज सम्मलेन का पहला दिन था और सम्मेलन का नेतृत्व मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में स्त्री रोग और मिनिमली इनवेसिव गायनी सर्जरी विभाग की डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. निशा कपूर ने किया। डॉ निशा कपूर HIAGECON की आयोजन अध्यक्ष और हरियाणा चैप्टर IAGE की उपाध्यक्ष भी हैं। सम्मेलन की आयोजन टीम का नेतृत्व डॉ रागिनी अग्रवाल, अध्यक्ष, हरियाणा चैप्टर IAGE, डॉ निशा कपूर, उपाध्यक्ष हरियाणा IAGE, डॉ पूनम लूंबा, हरियाणा चैप्टर IAGE के सचिव, डॉ. सीमा मनुजा, हरियाणा चैप्टर IAGE की संस्थापक सदस्य कर रही हैं। आयोजन समिति की टीम के सदस्यों में डॉ ज्योति मलिक, डॉ पूजा गोयल, डॉ अमिता शाह, डॉ अनुपमा सेठी और डॉ मीनाक्षी गोयल शामिल हुईं। सम्मेलन के उद्घाटन के समय मैरिंगो एशिया हेल्थ केयर ग्रुप के मेडिकल डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. ए.के दास दास भी उपस्थित रहे।

आज सम्मेलन के दौरान मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में चार ऑपरेटिंग थिएटरों में की गई 18-20 सर्जरी का हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण किया गया है। ये जटिल टीएलएच, रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी पेल्विक ऑर्गन रिलैप्स, लैप सर्वाइकल सरक्लेज, हिस्टेरोस्कोपिक सर्जरी, और स्त्री रोग के व्यापक दायरे के कई पहलुओं में फैली कई अन्य प्रक्रियाओं में नियोजित सर्जरी हैं।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में स्त्री रोग और मिनिमली इनवेसिव गायनी सर्जरी विभाग की डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. निशा कपूर ने कहा कि इस सम्मेलन में गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग) के विभिन्न पहलुओं के विशेषज्ञ शामिल हुए हैं। एडवांस्ड तकनीकों और नई तकनीकों और उनके इस्तेमाल के साथ, हमने कैसे रोबोटिक सर्जरी ने एक नए युग की शुरुआत की, फाइब्रॉएड (रसौली) को एंडोस्कोपिक द्वारा हटाने, गुर्दा प्रत्यारोपण वाली महिलाओं में स्त्री रोग संबंधी समस्याएं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियाँ और चर्चाएँ की हैं। मिनिमली इनवेसिव सर्जरी बताती है कि कैसे यह प्रक्रिया स्त्री रोग संबंधी सर्जरी के क्षेत्र को नियमित बदलती रहती है। यह वर्तमान में स्त्री रोग में कई बीमारियों के सर्जिकल उपचार के लिए देखभाल के मानक को स्पष्ट करती है। इस प्रक्रिया के फायदे पूरी तरह स्पष्ट हैं और नै तकनीकों के इस्तेमाल से मरीजों का काफी फायदा मिलेगा। यहां तक कि सबसे जटिल प्रक्रियाओं को भी आसान तरीके से किया जाता है, इससे ऑपरेशन के बाद भी काफी लाभ मिलते हैं।

डॉ. निशा कपूर ने कहा कि सर्जिकल प्रैक्टिस में एंडोस्कोपी की शुरुआत मेडिसिन के इतिहास की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है। हालांकि, जैसे-जैसे नई तकनीक आती हैं, यह जरूरी है कि इन तकनीकों का गंभीर रूप से मूल्यांकन किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेरिऑपरेटिव स्वास्थ्य समस्या और परिणाम कम से कम पारंपरिक सर्जिकल दृष्टिकोणों के बराबर हैं।

डॉ. अजय डोगरा, फैसिलिटी डायरेक्टर, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद ने कहा कि मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स का ‘पेशेंट फर्स्ट’ का विजन है और यहां के डॉक्टर सबसे पहले इस बात पर ध्यान देते हैं कि उनके मरीजों के लिए क्या सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। पिछले दस सालों में गायनेकोलॉजिकल और ऑब्सटेट्रिक्स प्रक्रियाओं ने बहुत प्रगति की है। रोगी सुरक्षा के दृष्टिकोण से, मिनिमल इनवेसिव प्रक्रियाएं रोगियों के लिए अस्पताल में कम समय तक रहने, कम लागत और कम दर्द जैसे लाभ पहुंचाती हैं। ये प्रक्रियाएँ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल समाधानों को लोगों के लिए किफायती बनाने में भी योगदान करती हैं।

डॉ. रागिनी अग्रवाल, चेयरपर्सन हरियाणा चैप्टर आईएजीई ने कहा कि ‘हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम डॉक्टरों के अनुभवों के माध्यम से नई तकनीकों के इस्तेमाल में निरंतर सीखने की प्रक्रिया को जारी रखें ताकि नए परिणाम सामने आ सकें और रोगियों को अधिक लाभ मिल सके। स्त्री रोग के दायरे में प्रक्रियाओं में तकनीकों की प्रगति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अपने साथियों को ज्ञान फैलाने के लिए उल्लेखनीय विशेषज्ञता वाले कई डॉक्टर हैं। एडवांस्ड प्रक्रियाओं के इस्तेमाल के माध्यम से रोगी के अनुभव को बढ़ाने के लिए सुखद आदान-प्रदान के साथ सम्मेलन दिलचस्प रहा है।

लेप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक भ्रूण निगरानी और संभावित प्रबंधन वर्तमान में सामान्य समस्याओं के इलाज के लिए स्त्री रोग संबंधी सर्जरी में तेजी से उपयोग किया जाता है। पिछले कुछ दशकों में भारत में स्त्री रोग उपचार में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई है जिसमें प्रक्रियाओं को मिनिमल इनवेसिव तरीके से किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप तेजी से रिकवरी के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। भारत में स्त्री रोग विशेषज्ञ अत्यधिक योग्य, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित पेशेवर हैं जो महिला प्रजनन पथ की सभी जटिलताओं और समस्याओं को संबोधित करने के लिए वर्षों के सर्जिकल और चिकित्सा अनुभव के साथ अपने क्षेत्र में कुशल हैं। सरकार भारत को चिकित्सा वैल्यू ट्रैवल के लिए उच्च स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह बहुत दूर नहीं है कि देश चिकित्सा उपचार के लिए खोजे जाने वाले शीर्ष तीन देशों में से एक है, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भधारण, गाइनी ऑन्कोलॉजी और कई अन्य गाइनी सर्जरी के लिए जो अन्य देशों में उपलब्ध नहीं हैं

Posted by: | Posted on: April 29, 2023

डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “पेरेंट्स ओरियंटेशन ” का कार्यक्रम आयोजित किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “पेरेंट्स ओरियंटेशन ” का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मीनाक्षी सहगल,उमा अरोड़ा और मधु कादियान उपस्थित रहे |

मीनाक्षी सहगल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के अभिभावक कार्यक्रम का हिस्सा रहे,छोटी कक्षाओं के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे रैंप वॉक , मनमोहक नृत्य तथा लघु नाटिका के द्वारा समाज को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से परिचित कराया

मुख्य वक्ता के रूप में मीनाक्षी सहगल जी ने अभिभावकों को पेरेंटिंग टिप्स दिए,अत्यंत गर्व के साथ सूचित किया जाता है कि दास सभागार दर्शकों और श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था | छोटे बच्चों ने भी मंच संचालन की भूमिका अदा कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी अध्यापकों के प्रयास को सराहा और अध्यापक अभिभावक के सहयोग से बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

Posted by: | Posted on: April 29, 2023

उच्च कोलेस्ट्राल, धूम्रपान व गलत जीवनशैली बनती है हृदय के रोगों का कारण : डा. सिद्धांत बंसल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । भारत में हर वर्ष 28 प्रतिशत मृत्यु का कारण दिल का दौरा होता है जो कि पहले 15 प्रतिशत था और यह दर कोविड के बाद से लगातार बढ़ती ही जा रही है, लेकिन इसे सही कदमों से रोका जा सकता है। उक्त वक्तव्य एस.एस.बी हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट कार्डिलॉजी एंड डायरेक्टर डा. सिद्धांत बंसल ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमने हाल ही में कई रोगियों को उनके 20 से 25 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ते देखा है; इसलिए, दिल की देखभाल जरुरी है। परिवार में हृदय रोग का इतिहास, 60 वर्ष से अधिक आयु, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, धूम्रपान और तनाव जैसे विभिन्न कारकों के कारण दिल का दौरा पडऩे का खतरा बढ़ सकता है। डा. बंसल ने बताया कि यदि आपसे पहले आपके परिवार में किसी को कम उम्र (50 वर्ष की आयु) में दौरा पड़ा था तो, इससे आपको कम उम्र में दिल का दौरा पडऩे का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि हृदय पर तनाव बढ़ाता है और हृदय की मांसपेशियों पर ज़ोर पड़ता है। इसका परिणाम अनियमित हृदय क्रिया में होता है और दिल का दौरा पडऩे का जोखिम बढ़ जाता है। वहीं अगर आपको मधुमेह है तो हृदय रोगों के विकसित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। मधुमेह के मरीज अपना ब्लड शुगर नियंत्रण में रखें क्यूंकि उच्च ब्लड शुगर हृदय की धमनियों में रुकावट पैदा करता है जिससे दिल का दौरा हो जाता है। डा. सिद्धांत बंसल ने बताया कि अधिक स्तर का कोलेस्ट्रॉल आपके दिल के दौरा पडऩे की संभावना को बढ़ाता है। यदि आपको उच्च कोलेस्ट्रॉल है जो आपकी धमनियों में रुकावट पैदा कर सकता है और आपके रक्त वाहिकाओं में जमा होकर उन्हें बंद भी कर सकता है। वहीं धूम्रपान करने से हृदय रोग होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। धूम्रपान कम आयु में दिल का दौरा पडऩे का प्रमुख कारण होता है, नियमित शारीरिक गतिविधि जैसे प्रतिदिन 30 मिनट की मध्यम-तीव्रता वाले व्यायाम हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकते हैं, अधिक तनाव आपका ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान छोड़ कर दिल के दौरे के जोखिम को कई गुना कम करा जा सकता है। एक अच्छी जीवनशैली बनाए रखने के लिए रक्तचाप, मधुमेह, वजन और तनाव पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। हालाँकि, यदि आप अभी भी हृदय रोग के जोखिम में हैं, तो बिना चूके नियमित स्वास्थ्य जाँच करवाना और उनकी दवाएं लेना महत्वपूर्ण है। जितनी जल्दी आप इलाज करवाते हैं, आपके ठीक होने की संभावना उतनी ही बेहतर होती है, क्योंकि दिल के दौरे में पहला एक घंटा सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को बीस वर्ष की आयु के बाद अपना ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और ब्लड कोलेस्ट्रॉल की जाँच हर साल करानी चाहिए। एस.एस.बी हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में दिल के दौरे और इसकी सभी जटिलताओं से निपटने के लिए चौबीसों घण्टे डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम उपलब्ध रहती है।

Posted by: | Posted on: April 29, 2023

MVN विश्वविद्यालय पलवल में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी और पीएचडी के विधार्थियों के लिए एक विशेष डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) विश्वविद्यालय पलवल में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी और पीएचडी के विधार्थियों के लिए एक विशेष डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विश्विद्यालय की कुलाधिपति संतोष शर्मा, मुख्य अतिथि डॉक्टर रुचि वार्ष्णेय (आईएपी,वूमेन नेशनल हेड) , डॉक्टर उदय यादव (आईएपी, अध्यक्ष हरियाणा), डॉक्टर विनोद कौशिक (आईएपी, उप अध्यक्ष, हरियाणा) द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल चिकित्सकों की बढ़ती मांग एवं चिकित्सा क्षेत्र में पेशेवर लोगों की कमी की वजह से इस कोर्स के विद्यार्थियों का भविष्य अति उज्जवल है एवं इस पेशे के साथ विद्यार्थियों को समाजसेवा का अवसर भी मिलता है। साथ ही साथ उन्होंने पीएचडी डिग्री लेने वाले विधार्थियों को भी अपनी शुभकामनाएं दी।


विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने विद्यार्थियों से लगातार कठिन परिश्रम के साथ भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरूण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डा0 अरुण गर्ग, उपकुलपति डा0 एन.पी. सिंह एवं कुलसचिव डा0 राजीव रतन ने अपना एवं अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में भौतिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री महेश दानू एवं डा0 मंजू रॉय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा0 सचिन गुप्ता, डा0 तरूण विरमानी, डा0 राहुल वाष्र्णेय, डा0 कुलदीप, डॉक्टर पाठक, डॉक्टर स्नेही, डॉक्टर श्रीवर्धन धीमान, देवेश भटनागर, बबीता यादव, दयाशंकर प्रसाद, एवं समस्त अध्यापकगण और गैर-अध्यापकगण विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 27, 2023

शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल को मानव रचना विश्वविद्यालय द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल को मानव रचना विश्वविद्यालय द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षान्त समारोह में नरेन्द्र अग्रवाल को ये इस उपाधि से नावाजा गया। गौरतलब है कि अग्रवाल ना केवल उद्योगों के हितार्थ विभिन्न प्रक्रियाओं में सक्रिय योगदान देते है

बल्कि समाज सेवा एवं पर्यावरण संतुलन जैसे वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण एवं संचयन आदि को लेकर अत्यंत जागरूक एवं कार्यशील रहते हैं। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र सहित समाज के प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित थे। नरेन्द्र अग्रवाल ने डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का आभार प्रकट किया और सभी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।

Posted by: | Posted on: April 27, 2023

लिंग्याज में बनाया गया स्पोर्टस डे

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में स्पोर्टस डे आयोजित किया गया। इस दौरान लिंग्याज विद्यापीठ, लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली, लिंग्याज अकादमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के स्टाफ के बीच यह आयोजन किया गया।
यह मैच लिंग्याज विद्यापीठ और लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली के बीच यह पारी खेली गयी। जिसमें लिंग्याज विद्यापीठ को 7 रनों से हरा कर ललिता देवी ने 144 रन बनाकर जीत हासिल की। वहीं वूमेन क्रिकेट ने लिंग्याज विद्यापीठ और लिंग्याज पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। मेंस 4*100 रिले रेस में पहले स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर ललिता देवी और तीसरे स्थान पर हैड़ ऑफिस रहा। मेंस 100 मीटर रेस में पहले स्थान पर ललिता देवी और दूसरे स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। वूमेन 100 मीटर की रेस में पहले स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल और दूसरे स्थान ललिता देवी रहा। टग ऑफ वार में मैन और वूमेन में लिंग्याज विद्यापीठ ने अपनी जगह बनाई। वही चैस में लिंग्याज विद्यापीठ ने बाजी मारी। खों-खों में मैन और वूमेन में ललिता देवी ने जीत हासिल की। इतना ही नहीं बैडमिंटन मैन और वूमेन में लिंग्याज विदयापीठ ने अपनी जगह बनाई। वाइस चांसलर डॉ. एम.पी.गुप्ता ने कहां कि हार जीत तो खेल में चलती रहती है। जीते हुए सभी विजेताओं को बधाई। उन्होंने कहां कि शनिवार को होने जा रहे लिंग्याज के फाउंडेशन डे पर जीते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार लिंग्याज को 25 साल पुरे हुए हैं।

Posted by: | Posted on: April 27, 2023

“अग्निकांड से पीड़ित फल विक्रेताओं को मिले उचित आर्थिक सहायता : गिरीश भारद्वाज

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : गुप्ता होटल मोहना रोड़ के सामने देर रात दिनांक 25 एवं 26 की रात्रि को फल विक्रताओं की दुकान पर लगी आग से जो भारी नुकसान हुआ उसके सम्बंध में कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में फल विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपजिलाधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद से मिलकर आग लगने के कारणों की वैधानिक जांच कराने एवं दुकानदारों को सरकार द्वारा उचित आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए ज्ञापन सौपा।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में फल विक्रता कपिल गोयल, रामवीर, दिनेश, हरिओम, आरिफ़, अशोक, सावित्री देवी एवं कांग्रेस नेता टेकचंद शर्मा, भूपेश गुप्ता, हबीब प्रधान, भगवत सिंगला, दीपक चौहान, सूबेसिंह आदि लोग मौजूद रहें।

Posted by: | Posted on: April 25, 2023

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने मनाया धरोहर कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने स्कूल के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे होने पर स्कूल का जन्मदिवस पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया और इस मौके पर प्रकृति को समर्पित धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया। धरोहर-विरासत जारी है, नामक इस कार्यक्रम में स्कूूल के बच्चों ने पर्यावरण को समर्पित गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुगध कर दिया।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने की जबकि अनिल चौपड़ा ट्रस्टी विंग्फी फाउंडेशन,द नेस्ट मैन ऑफ इंडिया राकेश खत्री, अनिमेष कपूर जैव विविधता संरक्षणवादी,निपुन कौशिक, डायरेक्टर ऑपरेशंस इको रूट्स फाउंडेशन, व मोनिका कपूर, डायरेक्टर सामाजिक उद्यम, पूनम शर्मा, महिला इको रूट्स फाउंडेशन की प्रमुख, सिमरन प्रोजेक्ट मैनेजर, विंगिफाई फाउंडेशन, डॉ. करुणा पाल गुप्ता, उद्यान कलाकार आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा पौधों को पानी देकर की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण थीम पर फैशन शो भी प्रस्तुत किया। अनिमेष कपूर ने जैव विविधता पर अपने विचार रखे। वहीं डिप्साइट्स द्वारा एसडीजी लक्ष्यों के आधार पर एक जीवंत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र अर्थ गुल्लक रही जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार गुल्लक में डाले। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले तथा 10 सर्वश्रेष्ठ विचार अर्थ गुल्लक में से चयनित कर विद्यार्थी सम्मानित किए गए। इस मौके पर नेस्ट मैन ऑफ इंडिया राकेश खत्री ने बच्चों को घोंसले के बारे में जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसीपाल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के जन्मदिवस को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाने से बेहतर कुछ और ही नहीं सकता। इससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना प्रबल होती है।
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में धरोहर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना, नेस्ट मैन ऑफ इंडिया राकेश खत्री, अनिल चौपड़ा ट्रस्टी विंग्फी फाउंडेशन, अनिमेष कपूर जैव विविधता संरक्षणवादी,निपुन कौशिक, डायरेक्टर ऑपरेशंस इको रूट्स फाउंडेशन, व मोनिका कपूर, डायरेक्टर सामाजिक उद्यम, पूनम शर्मा, महिला इको रूट्स फाउंडेशन की प्रमुख, सिमरन प्रोजेक्ट मैनेजर, विंगिफाई फाउंडेशन, डॉ. करुणा पाल गुप्ता, उद्यान कलाकार ने कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

Posted by: | Posted on: April 24, 2023

पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया स्थित :- दीक्षा पब्लिक स्कूल

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया। छात्रों ने धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया। सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में धरा बचाओ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के माॅडल व कलाकृतियों के जरिए पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। तथा नृत्य, गीत-संगीत द्वारा भी छात्रों ने वृक्षारोपण करने व वायु, जल, ध्वनि, मृदा प्रदूषण न करने का संदेश दिया व प्रदूषण न करने को लेकर शपथ ली।

इस मौके पर प्रिंसिपल कविता शर्मा व चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर छात्रों को ज़्यादा-से-ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि धरती मां तभी सुरक्षित रहेगी, जब हम किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने का प्रण लें। तथा दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोकें।