लिंग्याज में बनाया गया स्पोर्टस डे

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में स्पोर्टस डे आयोजित किया गया। इस दौरान लिंग्याज विद्यापीठ, लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली, लिंग्याज अकादमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल तथा लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के स्टाफ के बीच यह आयोजन किया गया।
यह मैच लिंग्याज विद्यापीठ और लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस दिल्ली के बीच यह पारी खेली गयी। जिसमें लिंग्याज विद्यापीठ को 7 रनों से हरा कर ललिता देवी ने 144 रन बनाकर जीत हासिल की। वहीं वूमेन क्रिकेट ने लिंग्याज विद्यापीठ और लिंग्याज पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। मेंस 4*100 रिले रेस में पहले स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर ललिता देवी और तीसरे स्थान पर हैड़ ऑफिस रहा। मेंस 100 मीटर रेस में पहले स्थान पर ललिता देवी और दूसरे स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। वूमेन 100 मीटर की रेस में पहले स्थान पर लिंग्याज पब्लिक स्कूल और दूसरे स्थान ललिता देवी रहा। टग ऑफ वार में मैन और वूमेन में लिंग्याज विद्यापीठ ने अपनी जगह बनाई। वही चैस में लिंग्याज विद्यापीठ ने बाजी मारी। खों-खों में मैन और वूमेन में ललिता देवी ने जीत हासिल की। इतना ही नहीं बैडमिंटन मैन और वूमेन में लिंग्याज विदयापीठ ने अपनी जगह बनाई। वाइस चांसलर डॉ. एम.पी.गुप्ता ने कहां कि हार जीत तो खेल में चलती रहती है। जीते हुए सभी विजेताओं को बधाई। उन्होंने कहां कि शनिवार को होने जा रहे लिंग्याज के फाउंडेशन डे पर जीते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार लिंग्याज को 25 साल पुरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *