अग्रवाल महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” अग्रवाल महाविद्यालय ने जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

Posted by: | Posted on: February 21, 2021

“अग्रवाल महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस”
अग्रवाल महाविद्यालय ने जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के साथ संयुक्त रूप से 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ केशव देव शर्मा सह आचार्य गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल । उन्होंने अपने वक्तव्य में मातृभाषा के महत्व के बारे में श्रोताओं को जागरूक किया । उन्होंने बताया की मां मातृभूमि और मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है ।हमें लोगों को अपनी मातृभाषा के बारे में जागरूक करना चाहिए किसी राष्ट्र की उन्नति के मूल में मातृभाषा का एक विशिष्ट योगदान होता है ।इसलिए हम सभी को मिलकर अपनी मातृभाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संयुक्त प्रयास करते रहना चाहिए ।कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक कुमार निराला एवं आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर संतोष विश्नोई डॉक्टर रेनू महेश्वरी मधु सिंगला आदि रहे। कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम से जुड़े हुए अतिथियों एवं मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं विषय से श्रोताओं को रूबरू कराया। प्राचार्य डॉ कृष्णकांत एवं जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुनील गर्ग ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं राष्ट्र निर्माण में मातृभाषा के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉक्टर संतोष बिश्नोई ने सभी का धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। ज्ञात हो की इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की पहल पर किया गया। न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री अतुल कोठारी जी ने देश के सभी विद्यालयों महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों प्राचार्य एवं कुलगुरुओं से इस दिवस को मनाने का आवाहन किया था।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *