हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस( एच पी एस सी ) द्वारा रविवार को सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा अग्रगणीय प्रबंधकों का एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा ‘दमदमा प्राकृतिक साहसिक कैंप ‘का आयोजन हुआ

हरियाणा  प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस( एच पी एस सी ) द्वारा दिनांक 21फरवरी रविवार को सभी विद्यालयों के माननीय  प्रधानाचार्यों तथा  अग्रगणीय प्रबंधकों का एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन  किया गया जिसमें  उनके द्वारा ‘दमदमा प्राकृतिक  साहसिक कैंप ‘का आयोजन हुआ ।  इस साहसिक कैंप  का मुख्य लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण सत्र से राहत पाने तथा अपने मन मस्तिष्क को तरोताज़ा  करना  था। लगभग 30 विद्यालयों के नेतृत्व  कर्ताओं ने  उपस्थित होकर इस की शोभा में चार चाँद लगाए। भ्रमण  के आगमन पर सभी अतिथियों का स्वागत शुभ तिलक लगाकर किया गया। इस कैंप का मुख्य विषय ‘वसंतोत्सव’ था। जिसमें  सभी अतिथियों ने मनोरंजक  गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय के नेतृत्व कर्ताओं ने संगीत -खेल, फुटबॉल,  रस्सी -क़स्सा  खेल कर अपने शरीर और मन को नयी  रवानगी एवं जोश से विभोर कर दिया। इसके उपरांत शुद्ध ,जैविक एवं पौष्टिक भोजन का आनंद लिया गया।   सभी विद्यालयों के नेतृत्व कर्ताओं ने इस भ्रमण में मनोरंजक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालयों के लिए महामारी के बाद के दृष्टिकोण और नई शिक्षा नीति के सफल कार्यान्वयन  की योजनाओं पर भी ज़ोरदार चर्चा की तथा यह कामना की गई कि  भावी समय शिक्षा, पर्यावरण ,देश तथा संपूर्ण विश्व के लिए मंगलकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *