जन नायक जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन गांव मुजैड़ी स्थित वाटिका में किया गया। इस युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जजपा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट संदीप कपासिया द्वारा किया गया

Posted by: | Posted on: February 21, 2021

फरीदाबाद,  21 फरवरी। जन नायक जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन गांव मुजैड़ी स्थित वाटिका में किया गया। इस युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जजपा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट संदीप कपासिया द्वारा किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान ने शिरकत की। वहीं विशेष रूप से जजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर, शहरी अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरविन्द भारद्वाज, जजपा के राष्ट्रीय सचिव ठा. राजाराम, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह धनखड़, पार्षद दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अमर सिंह दलाल, चेयरमैन इनसो रवि शर्मा, नलिन हुड्डा, विकास चंदीला सहित ग्रामीणों सहित मौजूद थे।
इस अवसर पर जजपा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट संदीप कपासिया ने आए हुए सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर, माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान ने कहा कि जब से प्रदेश में जजपा-भाजपा सरकार आई है हर तरफ युवाओं को मान-सम्मान मिल रहा है। चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो या फिर अन्य। युवा संगठन को शहरी व ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने के लिए मीटिंगों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद शहरी व ग्रामीण युवा सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। आयोजनों में देखने को मिला कि प्रदेश के युवाओं में भारी-भरकम जोश है जननायक जनता पार्टी से जुडऩे के लिए फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश का युवा तैयार है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के युवा निसंकोच जननायक जनता पार्टी से जुड़े और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश  को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। जजपा-भाजपा सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान कर रहे है। जजपा पार्टी में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है।
श्री सांगवान ने इससे पूर्व सैक्टर-16 स्थित यादव धर्मशाला में युवा जिलाध्यक्ष शहरी नलिन हुड्डा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को भी सम्बोधित किया।
इस सम्मेलन में उमेश भाटी, गजेन्द्र भड़ाना, हरदत्त जांगड़ा, प्रवीण कपासिया, पवन जाखड़, कृष्ण कपासिया, रविन्द्र भारद्वाज, स्वराज अधाना, पवन अधाना, एडवोकेट हेमराज कपासिया नम्बरदार, अवनीश कौशिक, महेश जाखड़, महेश पटेल, प्रदीप चौधरी, अनिल भाटी, भारत यादव, अमर नरवत, प्रिंस हुड्डा, बेगराज नागर, चरण सिंह डागर, नागेश तेवतिया, सूरज चौहान, सचिन कौशिक सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *