रायन इंटरनेषनल स्कूल, फरीदाबाद में आई.एस.ए परियोजना के अ ंतर्गत अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया । इन गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । भारत, इटली, फिलिपींस और यू.के के व्यंजनों, के बारे में तुलनात्मक अध्ययन करते हुए लोगो डिजाइनिंग, कोलाज मेकिंग, फूड पिरामिड, मैन्यू कार्ड, जर्नल
मेकिंग, काॅफी मग डिजाइनिंग, पोस्टर मेकिंग, षब्द भण्डार, क्विजÛ आदि के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और उसे प्रभावषाली ढंग से प्रस्तुत किया । आदरणीय चेयरमेैन सर, डायरेक्टर मैडम, सी.ई.ओ. तथा प्रधानाचार्या जी के मार्गदर्षन में इस परियोजना के समापन पर एक विषेश सभा का आयोजन किया गया । बाइबल पाठ
तथा प्रभु यीषु के महिमा गान के साथ सभा का आरम्भ करते हुए परियोजना की सभी गतिविधियों को सार रुप में सुन्दर तथा रचनात्मक प्रस्तुति द्वारा प्रदर्षित किया गया । स्कूल गान तथा राश्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन किया गया । अध्यापकों तथा छात्रों का यह प्रयास सराहनीय था ।