हरियाणा सरकार की तरफ से विभिन्न जिलों में जननायक जनता पार्टी के 11 नेताओं को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण (The Haryana Pond and Waste Water Management Authority) का सदस्य नियुक्त किया है। नवनियुक्त सभी सदस्य जिला स्तर पर कॉन्स्टेलेशन व मॉनिटरिंग कमेटी के तौर पर कार्य करेंगे। यह प्राधिकरण सिंचाई व जल संसाधन विभाग (CADA) के अधीन कार्य करेंगे। नवनियुक्त सदस्य भिवानी निवासी एडवोकेट रामेश्वर वाल्मीकि, दादरी निवासी भूपेंद्र सिंह परमार, फरीदाबाद निवासी नासिर सरपंच, हिसार निवासी सज्जन सिंह कालीरमन, जींद निवासी राजबीर उचाना, कैथल निवासी नर सिंह बागल, कुरुक्षेत्र निवासी नरेंद्र घराड़सी, महेंद्रगढ़ निवासी सुरेश पटीकरा, पानीपत निवासी प्रताप सूबेदार, सिरसा निवासी सुखमेंद्र सिहाग व यमुनानगर निवासी अमीत खंडवा को अहम जिम्मेदारी मिलने पर बहुत-बहुत बधाई
