‘बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन’
सभी स्कूल संचालक प्रणाम-- साथियों आपको अवगत कराया जाता है कि बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 20 -12 -2021 वह 21-12 -2021 को 2 दिन का चंडीगढ़ का दौरा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उनके साथ महामंत्री सतीश शर्मा ,भरत शर्मा, रमेश पाल ,राजकुमार लोहिया और टीकाराम प्रमुख रूप से सहयोगी रहे । साथियों इस समय पूरे प्रदेश में 1 साल की एक्सटेंशन का जो मुद्दा मुसीबत बना हुआ है उसी पर विभिन्न विधायक और मंत्रियों से मांग करने के लिए और समस्या को तुरंत हल कराने के लिए ही यह चंडीगढ़ पहुंचा था जहां सर्वप्रथम एनआईटी के विधायक श्री नीरज शर्मा जी से एमएलए हॉस्टल में मुलाकात हुई और नीरज शर्मा जी ने हमारी पीड़ा और समस्या को समझा और तुरंत अपने फोन से स्पीकर खोलकर शिक्षा मंत्री जी से बात की और शिक्षा मंत्री जी से बात करने पर उन्होंने तुरंत 1 साल को एक्सटेंशन को बढ़ाने के लिए विधायक को आश्वासन दिया हमें वहां पहुंचकर विधायक ने जो सहयोग और साथ दिया उस पर हम नीरज शर्मा जी का शुक्रिया करते हैं, उसके बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल तिगांव के विधायक राजेश नागर जी से फ्लैट पर मिला और विधायक जी ने अगले दिन सुबह 9:15 बजे हमारी मीटिंग शिक्षा मंत्री जी से उनके निवास पर कराई और 1 साल के एक्सटेंशन को शीघ्र बढ़ाने की जोरदार सिफारिश की और इस अवसर पर मैंने स्वयं अपने पिछले ज्ञापन को मंत्री जी को याद दिलाया और कहा कि मंत्री जी पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी अस्थाई और परमिशन वाले स्कूल आपके तरफ देख रहे हैं तो उस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक-दो दिन में आपकी एक्सटेंशन कर दी जाएगी हमें पूरा विश्वास है उसके बाद दिनांक 19 को फरीदाबाद के सभी संचालकों के माध्यम से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी को जो ज्ञापन सौंपा गया था उस पर रात्रि में हमारी मंत्री जी से बात हुई और मंत्री जी ने आपकी ताकत का ज्ञापन शिक्षा मंत्री जी को सौंप दिया और मंत्री जी ने पूरा भरोसा दिया की एक-दो दिन में आपका लेटर जारी करा दिया जाएगा हमें पूरी तसल्ली हुई फिर भी हमने अपना प्रयास आगे जारी रहा । अगले दिन 21 तारीख को भारी प्रयास के बाद हरियाणा के गवर्नर श्रीमान बंडारू दत्तात्रेय से समय लिया गया और हम राजभवन पहुंचे और वहां हमने राज्यपाल जी का बुके भेंट कर स्वागत किया और पूरे प्रदेश की जो स्कूलों की समस्या थी उसका ज्ञापन राज्यपाल जी को दिया माननीय राज्यपाल जी ने हमारी बात को ध्यान से सुना और पूरे प्रदेश के लाखों बच्चों और हजारों शिक्षकों के हितों को देखते हुए तुरंत उस पर जोरदार शिफारस की और अपने सेक्रेटरी जोकि पूर्व में अतुल कुमार जी फरीदाबाद के डीसी रह चुके हैं उनको कहा कि अभी तुरंत मोस्ट अर्जेंट में सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर के लिए मेरे अर्थात राज्यपाल के लेटर पर तुरंत सरकार को इस समस्या को हल करने के लिए पत्र बनाया जाए और उन्होंने हमारे ही सामने पत्र बनाकर के मुख्यमंत्री और शिक्षा शिक्षा मंत्री को भेज दिया और राज्यपाल जी ने हमें पूरा भरोसा देकर कहा की बच्चों का और शिक्षकों का हम किसी भी रूप में अहित नहीं होने देंगे । मैं फरीदाबाद और प्रदेश के सभी शिक्षक स्कूल संचालकों की तरफ से सभी विधायकों का मंत्री जी का और विशेष रूप से राज्यपाल जी का आभार व्यक्त करता हूं और ऐसी मुसीबत में सभी ने हमारा साथ दिया उनका धन्यवाद करता हूं
चन्द्र सैन शर्मा
अध्यक्ष
9810941120