फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर ने पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को पंजाब सरकार की बड़ी चूक बताते हुए कहा कि यह एक सोची समझी सजिश के तहत किया गया है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। यहां जारी प्रेस बयान में बलदेव अलावलपुर ने कहा कि राजनीतिक द्वेष में अंधी हुई कांग्रेस ने देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर फिरोजपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन को खतरे में डालने का बड़ा षड्यंत्र रचा है, जिसे लेकर देश के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी की घटिया राजनीतिक सोच को उजागर करता है और यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है और केंद्र सरकार को तत्काल कांग्रेस के मुख्यमंत्री और फिरोजपुर षड्यंत्र में शामिल देश विरोधी ताकतों को कानूनी कटघरे में खड़ा करना चाहिए। भाजपा नेता डॉ बलदेव अलावलपुर ने फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में इतना नीचे गिर सकती है कि देश विरोधी ताकतों से मिलकर ऐसे षड्यंत्र रच सकती है यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा। श्री अलावलपुर ने कहा कि हम देश के गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हैं कि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के अनुरूप दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो क्योंकि इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कभी भी लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास नहीं रहा और यह कांग्रेस का इतिहास रहा है, अब पंजाब में अपनी हार देखकर मुख्यमंत्री चन्नी बौखला गए हैं और देश के प्रधानमंत्री को पंजाब आने से रोक रहे हैं लोकतंत्र में इससे बड़ी शर्मनाक घटना नहीं हो सकती।
