लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टु बी) यूनिवर्सिटी के BMI 2018 बैच के प्रिंस शर्मा ने कलर्स चैनल के नए शो हुनरबाज-देश की शान में अपनी जगह बना ली है। हुनरबाज के मंच पर प्रिंस ने अपने बेमिसाल परफॉरमेंस देते हुए तीनों जजिस को दंग कर दिया। बतां दे कि प्रिंस ‘लोकल कंपनी फरीदाबाद’ के साथ मिलकर अपने हुनर को दुनियां के सामने दर्शा रहा है। फस्ट राऊंड को पार करने के बाद अब प्रिंस मैगा राऊंड तक पहुंच गए है। फस्ट राऊंड में ‘लोकल कंपनी फरीदाबाद’ की शानदार परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हुई। शो के तीनों जजिस करण जौहर, परिणीति चौपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती ने जमकर तारीफ की। यहां तक की करण जौहर ने तो उनके परफॉरमेंस को देखकर इस कंपनी को फाइनल में देखने की इच्छा तक जतादी। वही मिथुन चक्रवर्ती ने उनको ‘क्या हुनर है’ का टैग तक दे दिया। इतना ही नहीं परिणीति चौपड़ा ने उनके शानदार परफॉरमेंस को देखकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया। जिसके बाद परिणीति मंच पर गई और उनके एक्ट की तारीफ कर उन्हें ट्रॉफी दी। जिसके बाद ‘लोकल कंपनी फरीदाबाद’ मैगा राऊंड में पहुंच गई है।
कहते हैं कि ‘अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा हो और वह कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता, तो उसे कामयाव होने से कोई रोक नहीं सकता’ यह बात कलर्स चैनल के नए शो हुनरबाज-देश की शान के मंच पर प्रिंस शर्मा में अपनी प्रतिभा दिखाकर साबित कर दिया है। प्रिंस ने बताया कि मैं अपने भई रिनकेश के सपने को पूरा करना चाहता हुं। जोकि अब इस दुनिया में नहीं है। रिनकेश अपने डांस के टैलेंट को पूरी दुनियां के सामने लाना चाहता था। 2018 में उसकी मौत होने को बाद से उसके इस सपने को मैंने अपना लिया है, लेकिन मेरी फैमिली से मुझे स्पोर्ट नहीं मिल पाया। फैमिली क्राइसिस के कारण मुझे कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करनी पड़ी थी। जॉब और पढ़ाई दोनों को मैनेज करना बेहद मुशकिल था, लेकिन लिंग्याज के सभी फैकल्टी ने मुझे पूरा स्पोर्ट किया। घर में सबसे बड़ा होने के कारण मुझे जॉब जल्दी शुरू करनी पड़ी थी पर मैं उस सपने के साथ जीता रहा। मेरे छोटे भाई को भी डांस पसंद था। उसे मैंने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बल्लभगढ़ की लोकल कंपनी फरीदाबाद अकैडमी ज्वाइन कराई। उसी के बहाने से अपनी फैमिला से झूठ बोलकर मैंने भी अपने भाई के साथ डांस सिखना शुरू किया। इसी कंपनी के साथ जुड़कर ही मैं इस शौ तर पहुंचा हुं।