फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश फोगाट की अध्यक्षता में फोगाट पब्लिक स्कूल में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के मुख्य अतिथि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका एवं फरीदाबाद जिले के प्रभारी देवेंद्र सौरोत थे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियां डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी के विचार और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली को जन-जन तक पहुंचाना हमारा पहला कर्तव्य है । उन्होंने बताया कि डॉ अजय सिंह चौटाला द्वारा लगाया गया पौधा इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आज एक बड़ा बरगद के पेड़ के रूप में तैयार हो गया है जिसको सीचने का कार्य पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने किया । संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी और पार्टी मजबूत होगी तो प्रदेश की कमान भी लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के हाथ में होगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनकी ड्यूटी लगाई है कि प्रत्येक जिले में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करें। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर एवं शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने अपने विचार रखें। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य राजेश मदान ,ललित मदान, शशि कपूर ,ऋषिकेश ,नवीन ,एच के अहलावत ने पार्टी की सदस्यता ली।इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा, संदीप कपासिया,अमर सिंह दलाल, कुलदीप तेवतिया,हाजी करामत अली, देवेंद्र मान,मास्टर अमीचंद, हरमीत कौर, मो शरीफ,सीता त्यागी, जे पी चौधरी,जिला परवक्ता अनिल खुटेला,सचिन कौशिक, शिव चरण रावत, सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद