कांग्रेस ने क्रांतिकारियों के बलिदान को जनता के समक्ष नहीं आने दिया : राजीव जेटली (प्रवक्ता)भाजपा

Posted by: | Posted on: February 27, 2022


चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं श्रद्धांजलि पदयात्रा
फरीदाबाद। स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने शिरकत की। इस पदयात्रा का आयोजन शमशेर सिंह रावत व मोहम्मद अहमद द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री जेटली ने चंद्रशेखर आजाद की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह श्रद्धांजलि पदयात्रा होली चौक सेक्टर-56 से शुरू होकर करीब दो किलोमीटर परिक्रमा करती हुई सेक्टर-56 पर सम्पन्न हुई, इस दौरान पदयात्रा में लोगों का जुडऩा बढ़ता गया और लोग ‘चंद्रशेखर आजाद अमर रहे’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। पदयात्रा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अशफाक उल्लाह खान जैसे अनेकों क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने षडयंत्र के तहत देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की जीवनी को विस्तार से जनता के बीच नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि जब बड़े कांग्रेसी नेता अंग्रेजोंं के साथ मिलकर जनता के साथ धोखा दे रहे थे और जिस वक्त उनके बड़े नेताओं के कपड़े पेरिस में धुलकर आते थे, उस दौरान स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद 15 वर्ष की आयु में ही अंग्रेजों द्वारा रोज 15 कौड़े मारे जाने की सजा झेल रहे थे, तब भी यह कौड़े उनके जज्बे को झुका नहीं पाए और अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने स्वयं को गोली मार कर अपने देश के प्रति बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया और उनकी जीवनी को लोगों के समक्ष पेश किया इसलिए आज हमें चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों से प्र्रेरणा लेकर देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मोहित सिंगला, कृपाल रावत एडवोकेट, शेर मोहम्मद, हरबंस राय एडवोकेट, अरूण उपाध्यक्ष बीजेपी, दिगम्बर पवार, भगत डागर, संजय दूबे, रामजन खान, धनंजय डागर, कमल डागर, वेदन प्रधान, सतबीर नैन, चंद्र प्रधान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *