पलवल (योगेश शर्मा \दीपक शर्मा )- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद अल्लिका पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप संधू द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश देते हुए सभी का आवाहन किया कि वो कन्या भूर्णहत्या को रोकने में पूरी ईमानदारी से काम करें I सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद अल्लिका द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सहारना करते हुए कहा कि अल्लिका अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर पर पलवल जिले का नाम रोशन किया है I इसके साथ ही उन्होंने यह कहा की पलवल के अस्पताल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होक रहेगा I यहाँ के डॉ संजय सिंह व उनकी पूरी टीम द्वारा बहुत ही समर्पित होकर समुदाय के 20 गाँव को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जा रही है I पूरी टीम पूरी जिम्मेदारी से काम करती है I इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ डॉ सुनीता शर्मा उप सिविल सर्जन, से संजय शर्मा उप सिविल सर्जन, सर संतोष SMO दुधोला भी उपस्थित रही I सिविल सर्जन द्वारा उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए डॉ संतोष शर्मा को डॉ अनामिका को व स्टाफ नर्स भावना, ज्योती डागर, ज्योती आर्य व मोहनवती को ट्रॉफी व प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया I साथ ही 13 की आशाओं को भी सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में 8 गाँव के सरपंचो ने भी भाग लिया जिसमे जेंदापुर के सरपंच ममता तथा देह्लाका व स्यरोली के सरपंच भी मौजूद रहे I अल्लिका से श्री धीर सिंह व बाबू बदनसिंह की उपस्थिति सराहनीय रही I यह कार्यक्रम अल्लिका के डॉ संजय सिंह के नेतृत्व व देखरेख में किया गया I आशाओं द्वारा नारी सम्मान व कन्या भूर्णहत्या पर गाने व कविता सुनाई I मंच का सञ्चालन ब्लाक कोर्दिनाटर महाबीर सिंघल द्वारा किया गया I
Related Posts
वरुण धवन ने फिल्म ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना ‘तब भी तू…’ लाॅन्च किया
( विनोद वैष्णव )|पिछले साल अपने डबल रोल के साथ सबका मनोरंजन कर वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी…
हरियाणा राज्य कुरूक्षेत्र मे नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप मे कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र पवन यादव ने गोल्ड मैडल पर किया कब्ज़ा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | कुरूक्षेत्र मे कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन…
बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राजा नाहर सिंह महल में सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।…