पलवल (योगेश शर्मा \दीपक शर्मा )- जिला पलवल में क्रोरोना वायरस के बचाव एवम् जागरूकता से सम्बंधित मीटिंग जिला उपायुक्त पलवल की अध्यक्षता में किया गया | जिसमे जिला पलवल के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया I सरकारी अधिकारियों के साथ साथ सारे प्राइवेट डॉक्टर्स भी मौजूद रहे I डॉ ब्रह्मदीप, सिविल सर्जन, पलवल ने वहां सभी उपस्थित सभी लोगो को क्रोरोना(covid-19) के Symptoms व बचाव के तरीको से अवगत कराया Iआज की मीटिंग में डॉ ब्रह्मदीप, सिविल सर्जन, पलवल ने बताया कि फरीदाबाद में भी 1 क्रोरोना वायरस से ग्रसित मरीज रजिस्टर हुआ है I इसलिए स्वास्थ्य विभाग कमर कस के क्रोरोना वायरस को हराने के लिए जुट गया है I पलवल जिले में विदेश से 8 यात्री आये है I जिनकी जाँच की जा चुकी है I जिनमे क्रोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नही पाए गए है जोकि पूर्णतया स्वस्थ है I जोकि विभाग के मुताबिक इनने से 6 लोग चीन से आए है, 1 जापान और 1 सिंगापुर से आया है I इन सभी लोगो को 30 दिन की निगरानी में रखा जा रहा है I सिविल सर्जन ने सभी विभागों के अधिकारीयों को बताया की यह वायरस चीन से फेलकर अन्य देशो में भी पैर पसार चुका है I उससे देखते हुए चीन के आलावा अन्य देशो से आने वाले लोगो की भी जाँच की जा रही है I जिले में तक़रीबन 200 लोगो की टीम शहर- शहर गाव गाव जा कर लोगो को क्रोरोना वायरस के लक्षण एवम् बचाव जानकारी दे रहे है I सिविल सर्जन ने बताया की क्रोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है I अगर आप चीन देश की यात्रा करके आये है या किसी क्रोरोना वायरस से पीडित मरीज के सम्पंक में आये है तो और आपमें कोई भी लक्षण जैसे की (खांसी, जुकाम और साँस लेने परेशानी ) तो बिना देर किये अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से संपर्क करे I वायरस से बचने के लिए हाथों को नियमित साबुन से धोते रहे और खांसते और छिकते हुए रुमाल का प्रयोग करे I क्रोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए सहायता नंबर 01275-240022 पर फ़ोन करे I इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ अजय माम SMO GH पलवल, डॉ संजय शर्मा उप सिविल सर्जन, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मंजीत कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मालिक भी उपस्थित रहे I क्रोरोना वायरस के साथ साथ सिविल सर्जन ने आयुष्मान भारत, टीबी, मिशन इन्द्रधनुष व फॅमिली प्लानिंग के प्रोग्राम के बारे में भी वहां सभी उपस्थित लोगो को अवगत कराया I
Related Posts
आल एस्कार्टस इम्पलाइज यूनियन के प्रधान त्रिलोक सिंह ने अपनी कार्यकारणी गठित की
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के सबसे बडी एस्कार्टस ग्रुप कंपनी तथा फोर्टिस एस्कार्टस हास्पीटल के मजदूरों की एक…
जनता को नंगा करने वाले थाना एन.आई.टी. के एसएचओ को बर्खास्त करो : विजय कौशिक
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विधायक के निवास पर प्रदर्शन करने गए ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोगों के साथ उनके…
फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद में हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें…