March, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 24, 2020

फरीदाबाद में संभावित कर्फूय एवं लॉक डाउन के सन्दर्भ में कोई भी समस्या हो तो घबराने की जरुरत नहीं इन नंबर पर सपर्क कर सकते है ,आपको तुरंत सहायता मिलेगी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) ।उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन कि ओर से जिले के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा व सहायता के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12 के कमरा नंबर-7 मीडिया रूम में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जिन पर कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार कि प्रशासनिक मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000, 2221001, 2221002, 2221003, 2221004, 2221005, 2221006, 2221007, 2221011, 2221014 की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 व राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Posted by: | Posted on: March 24, 2020

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रुपये की राशि कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड गठित किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अपने व्यक्तिगत खाते से इसमें पांच लाख रुपये की राशि जमा कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान देने की अपील भी की है। सभी विधायक भी इसमें एक महीने का वेतन और प्रशासनिक अधिकारी अपने वेतन की 20 फीसद राशि का योगदान देंगे। मुख्यमंत्री की अपील पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रुपये की राशि इस फंड में देने की घोषणा की है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह पूरे देश के लिए नाजुक घड़ी है और कोरोना के खिलाफ युद्ध में हम सब को अपना योगदान देना है।

Posted by: | Posted on: March 24, 2020

प्रसिद्ध उद्यमी परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा ने एक लाख रुपये की राशि कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की

फरीदाबाद(विनोद व् वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड गठित किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अपने व्यक्तिगत खाते से इसमें पांच लाख रुपये की राशि जमा कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान देने की अपील भी की है। सभी विधायक भी इसमें एक महीने का वेतन और प्रशासनिक अधिकारी अपने वेतन की 20 फीसद राशि का योगदान देंगे। मुख्यमंत्री की अपील पर फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान व प्रसिद्ध उद्यमी परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा ने एक लाख रुपये की राशि इस फंड में देने की घोषणा की है। बत्रा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए नाजुक घड़ी है और कोरोना के खिलाफ युद्ध में हम सब को अपना योगदान देना है।

Posted by: | Posted on: March 21, 2020

कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और कार्यक्रम का संयोज‌न क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने मुख्य अतिथि और जेल प्रशासन का धन्यवाद किया और अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे सभी गुनगुना पानी पियें, ज्यादा भीड़ भाड क्षेत्र को नजऱ अंदाज करें, या बाहर जाते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें। गंदे हाथों से अपने नाक और मुंह को न छुएं और न ही गंदे हाथों से कुछ खाएं। लोगों से हाथ न मिलाएं और गले भी न मिलें।हाथ जोड़कर नमस्ते करें। हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक रगडक़र साबुन या सेनेटाइजर से धोएं।किसी से भी बात करते समय एक मीटर की दूरी बना कर रखें। संक्रमित लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें।COVID-19 वायरस छींकने-खांसने और बोलने के दौरान भी हवा में फैल गए छोटे-छोटे कणों के संपर्क में आने से भी संक्रमित कर सकता है।इस दौरान सभी जेल कर्मचारियों एवं विचाराधीन बंदीयों को फेस मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा किअगर आपको छींकें आ रही हों या खांसी हो,अगर आपके आस-पास कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। इस अवसर समाजसेवी सतनाम सिंह, सहायक जेल अधीक्षक दिनेश यादव,चिकित्सक डा. महेश पाल, फार्मासिस्ट विजय कालरा, रणबीर , सुरेन्द्र , अजय, नरेन्द्र, अनिल कुमार, हरिओम, सुधीर,सरोज बाला,जोगिन्द्र आदि सहित विचाराधीन बंदी भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 21, 2020

जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने किया लोगों को जागरूक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने आज सैक्टर-18 में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए आह्वान किया कि 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए घर से बाहर न निकले, इससे स्वयं की सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा भी संभव है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन इसकी दवा न होने के कारण केवल बचाव ही इसकी मुख्य दवाओं में शामिल है। रजत चौधरी ने कहा कि अपने घर के अलावा आस-पडोस में सफाई का ध्यान रखे। हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं। मुहं पर मास्क लगाए। छींक, बुखार और जुकाम होने पर किसी परंपरागत इलाज में न पड़े बल्कि तुरंत अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाकर परामर्श करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस छूआछूत का वायरस है यह हाथ मिलाने तथा श्वांस के द्वारा भी एक दूसरे को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारे देश के लाखों डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मचारियों सहित अनेक विभाग और सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं ताकि यह महामारी ज्यादा न फैल सके। उनके सम्मान के लिए शाम 5 बजे घरों के मुख्य द्वारों पर खडे होकर तालियां, घंटी, थाली, शंख आदि बजाकर उनका हौंसला बुलंद करें। इस अवसर पर वाइस प्रेजिडेंट महावीर बिश्रोई, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील सेठी, वाइस प्रेजिडेंट शिव गुप्ता, दिनेश वर्मा, हरेंद्र सिंह राणा, राहुल चौधरी, राजेंद्र नारंग, लाखन चौधरी, संजय मल्होत्रा, तरुण सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 18, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए अपनी प्रयोगशाला के अंदर हैंड सैनिटाइजर बनाए|

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए अपनी प्रयोगशाला के अंदर हैंड सैनिटाइजर बनाए|

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए अनूठी पहल करते हुए अपनी प्रयोगशाला के अंदर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं बाबा रामदेव द्वारा बताए गए सूत्रों के अनुसार हैंड सैनिटाइजर बनाए| विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए हैंड सैनिटाइजर में आइसोप्रोपिल एल्कोहल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, ग्लिसरोल एवं आसुत जल का प्रयोग किया गया| पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव द्वारा सुझाए गए हर्बल हैंड सैनिटाइजर में नीम के पत्ते, तुलसी के पत्ते, लेमन ग्रास, एलोवेरा, कपूर, फिटकरी का प्रयोग किया गया| इसे बनाने के पश्चात बोतलों में भरकर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में बाटा गया ताकि सभी कर्मचारियों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके| विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी से वार्तालाप पर उन्होंने कहा है की इस कार्य को हम केवल विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं रखेंगे बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी ये हैंड सैनिटाइजर दिए जाएंगे ताकि उन्हें भी इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, डीन अकादमिक डॉ सचिन गुप्ता, सांस्कृतिक गतिविधियों के समन्वयक डॉ राहुल वार्ष्णेय एवं अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने फार्मेसी विभाग की पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की एवं कहा कि फार्मेसी विभाग हमें हमेशा गर्वित महसूस कराता है| और यह भी कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए हम सरकार के साथ है एवं इसके लिए अथक प्रयास किए जाएंगे और जिस चीज की जरूरत होगी हम मुहैया कराएंगे| इन हैंड सेनीटाइजर को सफलतापूर्वक बनाने का श्रेय रेशु विरमानी, गीता मेहलावत, गिरीश कुमार, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, उमाकांत, साहिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, अनुभव, अंजली शर्मा, अश्वनी, त्रिलोक चंद, हरपाल, राजेश, योगेश, विनोद शर्मा, सोनू शर्मा को जाता है|

Posted by: | Posted on: March 18, 2020

जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग पलवल कि टीम द्वारा GNM College में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पलवल (दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )|जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग पलवल कि टीम द्वारा GNM College में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे स्वंय सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म दीप द्वारा जिला पलवल के RBSK टीम को मानसिक रोगों के पहचान, लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारियां साझाँ की I स्वास्थ्य विभाग कि टीम जिसमे उप सिविल सर्जन डॉ सुनीता शर्मा, डॉ साक्षी व जिला पलवल की सभी RBSK टीम के सदस्य उपस्थिति रहे I प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मधु मनोविज्ञानिक ने विभिन्न-विभिन्न मानसिक बीमारियाँ जैसे – डिप्रेशन, anxity, OCD व विद्यार्थियों से सम्बंधित विभिन्न मनोविज्ञानिक समस्याएँ,उनकी पहचान व उपचार व सावधानियों के बारे में जिला पलवल की सभी RBSK टीम को प्रशिक्षित किया गया I

Posted by: | Posted on: March 18, 2020

इनेलो के युवा हलका अध्यक्ष जगदेव अत्री ने दुष्यंत चौटाला के बुलावे पर जजपा ज्वाइन की

चंडीगढ़/पृथला(विनोद वैष्णव )।जननायक जनता पार्टी को पृथला विधानसभा क्षेत्र में आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब गत विधानसभा चुनाव में इनेलो के प्रत्याशी रहे चुके एडवोक्ट नरेंद्र अत्री, इनेलो के युवा हलका अध्यक्ष जगदेव अत्री व इनेलो के पूर्व युवा हलका अध्यक्ष दिनेश तंवर ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद रहे।जेजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जैसी युवा शक्ति के साथ जुड़कर वे प्रदेश हित में कार्य करना चाहते है। वहीं उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा कम समय में प्रदेश हित में उठाए कदमों की भी सराहना की।

Posted by: | Posted on: March 17, 2020

गठबंधन करते समय वधू के पल्लू और वर के दुपट्टे या धोती में सिक्का (पैसा), पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत, पांच चीजें क्यों बांधी जाती है:- जानिए पंडित दलीप शर्मा से

गठबंधन करते समय वधू के पल्लू और वर के दुपट्टे या धोती में सिक्का (पैसा), पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत, पांच चीजें बांधी जाती हैं, जिनका अपना-अपना महत्व है——-पण्डित दिलीप शर्मा

1सिक्का:- यह इस बात का प्रतीक है कि धन पर किसी एक का पूर्ण अधिकार नहीं होगा, बल्कि समान अधिकार रहेगा।

2-पुष्प:-प्रतीक है, प्रसन्नता और शुभकामनाओं का। दोनों सदैव हंसते-खिलखिलाते रहें। एक-दूसरे को देखकर प्रसन्न हों, एक-दूसरे की प्रशंसा करें।

3-हल्दी:-आरोग्य और गुरू का प्रतीक है। एक-दूसरे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रयत्नशील रहें। मन में कभी हीनता न आने दें। हल्दी छूने से रंग व सुगंध छूने वाले को चढ़ता है। अतः ज़रूरी निर्णय में आपसी परामर्श करें।

4-दूर्वा:-प्रतीक है कि कभी प्रेम भावना न मुरझाने देना। दूर्वा का जीवन तत्व कभी नष्ट नहीं होता। सूखी दिखने पर भी यह पानी में डालने पर हरी हो जाती है। ठीक इसी तरह दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए अटूट प्रेम और आत्मीयता बनी रहे।

5-अक्षत (चावल):-अन्नपूर्णा का प्रतीक है। जो अन्न कमाएं, उसे अकेले नहीं, बल्कि मिल-जुलकर खाएं। परिवार के प्रति सेवा और उत्तरदायित्व का लक्ष्य भी ध्यान में रखें।

Posted by: | Posted on: March 17, 2020

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लड़ने की जरूरत है

आज दिनांक 17-03-2020 को स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम द्वारा जिला न्यायालय व लघु सचिवालय में कोरोना वायरस के बचाव से सम्बंधित एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया I जिसमे स्वयं सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्म दीप द्वारा सभी जज व वकीलों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके समझाये व किस प्रकार हम अपने साथ साथ अपने करीबे लोगो को इस वायरस से बचायें यह भी समझाया गया I स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा , डॉ. मंजीत व डॉ. अंजली द्वारा अपने हाथों को किस प्रकार धोया जाये जिससे की संक्रमण से बचाव हो सके बताया गया I टीम द्वारा बताया गया की न केवल अपने हाथो की सफाई रकें बल्कि जिस जिस वास्तु का प्रयोग कार्यालय में किया जाता है उसे भी संक्रमण मुक्त कैसे करना है यह भी समझाया गया I अंत में डॉ. ब्रह्म दीप ने बताया की हमें कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लड़ने की जरूरत है I इसका सिर्फ एक ही इलाज है सावधानी और बचाव।