फरीदाबाद, 14 मार्च। जिला जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने कहा कि स्थानीय नीमका जेल में बंदियों के भोजन के पश्चात बची हुई रोटी के टुकड़ों, दाल, सब्जी आदि वेस्टेज की वर्ष 2022 से 2023 तक एक वर्ष के लिएटैंडर किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 15 मार्च 2022 को 11:30 बजे तक लिए जाएंगे। इच्छुक लोगों अपने आवेदन मंगलवार 11:30 बजे तक दस हजार रुपये की धनराशि बतौर धरोहर राशि के साथ करवा सकते हैं।
