जिला जेल फरीदाबाद पर मोहम्मद अकील आई.पी.एस. महानिदेशक कारागार हरियाणा के आदेश पर जेल विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया :- जय किशन छिल्लर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |जिला जेल फरीदाबाद पर मोहम्मद अकील आई.पी.एस. महानिदेषक कारागार, हरियाणा के आदेश पर जेल विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व जयकिशन छिल्लर, जेल अधीक्षक, जिला जेल फरीदाबाद व सुनील श्योराण सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव एवं इंचार्ज सीआईए फरीदाबाद तथा जेल विभाग के रामचन्द्र उप-अधीक्षक, रोहण हुड्डा उप-अधीक्षक, अनिल कुमार उप-अधीक्षक तथा अनिल इंचार्ज सीआईए डीएलएफ फरीदाबाद, राकेश इंचार्ज सीआईए से048 फरीदाबाद, सेठी मलिक इंचार्ज बदरपुर बार्डर, वरूण इंचार्ज सीआईए से0 65 फरीदाबाद, नरेन्द्र इंचार्ज सीआईए बड़खल, जलालुदीन इंचार्ज सीआईए उॅचागांव, रविन्द्र इंचार्ज सीआईए से0 30 फरीदबाद तथा पुलिस व जेल विभाग के लगभग 150 मुलाजिमों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में आधुनिक उपकरणों, शनिफर डोग, हैण्ड मेडल डिटेक्टर इत्यादी का प्रयोग किया गया। जेल की सभी बैरकों, बन्दियों, उसके आस-पास के एरिया की गहनता से तलाषी की गई। तलाशी के दौरान जेल में कोई भी मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा नषीला पदार्थ तथा कोई भी अन्य निषेध वस्तु बरामद नहीं की गई। जेल में कोई भी निषेध वस्तु न मिलने पर स्थानीय पुलिस विभाग तथा जेल प्रशासन द्वारा सन्तोष जाहिर किया गया तथा स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा जयकिषन छिल्लर जेल अधीक्षक व जेल प्रशासन की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *