के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल ने IIT JEE MAIN में पलवल जिले की टॉप तीनों रैंकों पर किया कब्जा

Posted by: | Posted on: July 11, 2022

पलवल (विनोद वैष्णव ) | के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के 74 छात्रों ने IIT JEE MAIN की परीक्षा पास की तथा के. सी. वर्ल्ड स्कूल के 15 छात्रों ने IIT JEE MAIN की परीक्षा में 99 percentile से अधिक अंक प्राप्त किए। के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने पलवल जिले को टॉप किया तथा पलवल जिले के टॉपर सूची में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की छात्रा अवनि अगरवाल ने 99.94 percentile लेकर जिला टॉप किया तथा अंकित ने 99.680 percentile लेकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा उमंग ने 99.645 percentile लेकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया। ख़ुशी भारद्वाज ने 99.61 percentile, विधि 99.37 percentile, आदित्य ने 99.05 percentile, नवनीत ने 99.034 percentile, ख़ुशी गुप्ता ने 99.016 percentile, दिव्यांश ने 99.00 percentile, प्रियांशु ने 98.352 percentile, तनिषा ने 98.031 percentile, करण ने 98.11 percentile रैंक प्राप्त करके स्कूल

तथा जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश में पलवल जिले का लोहा मनवाया। के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के स्कॉलर बैच में कुल 15 बच्चे थे तथा 15 सभी छात्रों ने 99 percentile से अधिक अंक प्राप्त करके अपना NIT में स्थान पक्का कर लिया है। के. सी. वर्ल्ड एम० स्कूल पलवल ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक छात्रों का JEE MAIN, JEE ADVANCED, RMO, KVPY, NTSE आदि परीक्षाओं में उत्तीर्ण करा कर जिले का नाम रौशन कर रखा है।
स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज तथा डायरेक्टर अनिल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर मैथ्स के HOD रवि कान्त सर (IITian), PHYSICS के HOD मनीष सर (IITian) तथा CHEMISTRY के HOD अभिषेक सर (IITian) की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति पारुल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर सभी अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *