पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मे दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति रखी गई सामूहिक श्रद्धांजलि सभा

Posted by: | Posted on: July 25, 2022


फरीदाबाद, 25 जुलाई। सोमवार को पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की सर्वप्रथम श्री हनुमान जी के सुदंर कांड का पाठ रखा गया, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत स्वयंसेवको साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी के साथ अशोक अरोड़ा ने श्री हनुमान जी के सुदंर काडं के पाठ का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में अगर परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें, मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। उन्होने कहा कि बजरंग बाण का पाठ करने से सभी तरह के दुख-दर्द और भय को दूर हो जाते हैं। उन्होने कहा कि जिस जगह श्रीराम और मां सीता का संकीर्तन होता है वहां हनुमान जी जरूर पहुंचते हैं। इसलिए नियमित रूप से घर में थोड़ी देर के लिए प्रभु श्रीराम और मां सीता का संकीर्तन प्रेम पूर्वक करें, और कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें। अशोक अरोड़ा ने बताया कि दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति भंडारे का आयोजन भी स्वयंसेवकों के परिवार के द्वारा किया गया था।।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *