Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार द्वारा NVN School Bhiduki की छात्रा का सम्मान व पुरस्कार वितरण

दिल्ली /होडल (विनोद वैष्णव )।सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया व सम्मानित किया , जिन्होंने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए सीबीएसई 10th में बेहतरीन परिणाम प्रस्तुत किया।

NVN School भिडूकी की छात्रा गौरी को पुरस्कार के रूप में पाठ्य सामग्री से सुसज्जित एक smartphone दिया गया। यह निश्चित ही पूरे Hodal व Palwal क्षेत्र के लिए सम्मान व गर्व की बात है कि यहां की एक छात्रा को super 30 जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप ने सम्मानित किया व पुरस्कृत किया।

इस वर्ष सीबीएसई 10th की बोर्ड की परीक्षा में NVN स्कूल का परिणाम शानदार रहा और इसी फल स्वरुप विभिन्न समारोह में गांव से आने वाली NVN School की इन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में NGF College में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल की टॉपर छात्रा तनीषा, क्षमा व गौरी को चाणक्य गुरुकुल संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *