सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में डाक विभाग द्वारा लगाया गया उप डाकघर दर्षकों को विषेषतौर पर आकर्षित कर रहा है। करें भी क्यों ना, डाक विभाग की ओर से माई स्टांप योजना के तहत आप भी कुछ रूपये खर्च करके डाक टिकटों पर अपनी फोटो छपवा सकते हैं।
फरीदाबाद हेड पोस्ट आॅफिस के सब पोस्टमास्टर राकेष वर्मा ने बताया कि सरकार की माई स्टांप योजना का लोग खूब फायदा उठा रहे हैं। सरकार की इस योजना का नाम है माई स्टाम्प। इस योजना को सूरजकुंड मेला में भी पूरा रिस्पांस मिल रहा है और लोग यहां आकर अपनी फोटो स्टैंप पर छपवा रहे हैं। यहां आने वाले दर्षक अपनी फोटो लगवाकर टिकट छपवाने में खूब रूचि दिखा रहे हैं। बारह डाक टिकटों के लिए ग्राहक को कुल 300 रूपये देने होते हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपनी फोटो डाक टिकट पर लगवाना चाहता है उसे अपनी फोटो के साथ साथ एक पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है।
सूरजकुंड मेला में आए फतेहाबाद जिले के प्रदीप गोयल ने बताया कि उन्हें सरकार की यह योजना बेहद अच्छी लगी। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण अवसरों जैसे बच्चों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ इत्यादि अवसरो पर यह स्कीम एक यादगार तोहफे के तौर पर उपयोग में लाई जा सकती है और साथ ही इस डाक टिकटों को एक यादगार पल के रूप में संजोकर रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि माई स्टाम्प योजना के तहत खुद की फोटो के साथ-साथ किसी संस्थान का चित्र, प्रतीक चिन्ह, कलाकृति, प्रसिद पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थल, वन्य जीवन, पशु पक्षी इत्यादि का चित्र भी अंकित करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हेड पोस्ट आफिस में आकर एक आईडी, फोटो व फार्म भरकर डाक टिकटों पर अपनी फोटो छपवा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को तीन सौ रूपये देने पड़ते है। विभाग द्वारा 5-5 रूपये मूल्य की 12 टिकटें उसकी छपी हुई फोटो के साथ दी जाती है। इसके अलावा मेला में आने वाले लोगों को डाक विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 16 फरवरी- फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में धर्म और जात-पात से परे कुछ अनोखे एवं रोचक दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यहां आपको कलाकार षिव शंकर, श्रीकृष्ण व रावण की वेषभूषा में दिखने को मिलेंगे, जिस वजह से 32वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यहां आने वाले लोग देश-विदेश की कला और संस्कृति की झलक इस मेले में देख रहे हैं। ऐसे में जब यहां षिव शंकर, कृष्ण और रावण का किरदार अदा कर रहे यह कलाकार अचानक से हाथों में त्रिषूल, बांसुरी और तलवार लिए लोगों के सामने आते हैं तो लोग इनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह करते हैं, जिसे कलाकार सहर्ष स्वीकार कर लेते हैं।
अपने परिवार के साथ आने वाले लोग इन कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाते हैं तो वहीं कुछ लोग सेल्फी लेते हैं। सूरजकुंड मेला में षिव शंकर, कृष्ण और रावण का किरदार अदा कर रहे कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव )16 फरवरी- मषहूर गायक मोहम्मद रफी के ये दुनिया, ये महफिल मेरे काम की नहीं…..के अलावा, ये रात भीगी-भीगी……, आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे…… के अलावा अन्य मषहूर गीतकारों के सदाबहार गीतों की धुनें आज-कल फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में सुनाई दे रही हैं, जो लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती हैं। प्रसिद्ध गायकों के एवरग्रीन धुनों की सीडी से मेला में आने वाले लोग मंत्रमुग्ध होकर धुन का पीछा करते हैं कि आखिर ये धुनें कहां से बज रहीं हैं।
चंडीगढ से मेला में आई स्टाल संचालिका सरस्वती देवी बताती हैं कि उनकी स्टाल पर आपको मोहम्मद रफी, मुकेष, लता, किषोर दा व अन्य गायकों के सदाबहार नगमों की सीडी आसानी से मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि यहां पर गीतों की धुनों की सीडी की काफी डिमांड है। विषेषकर मोहम्मद रफी, लता व मुकेष के गानों की धुनों की सीडी ज्यादा बिक रही हैं।
सूरजकुंड मेला में जादू के करतब लोगों को कर रहे हैरतंगेज
सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव )- फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में उत्तर प्रदेष के चित्रकुट से आए जादूगर आरसी योगा अपने हेरतंगेज जादू से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। जादूगर योगा ने मंच पर कई हैरतंगेज जादू के करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। दर्षकों को उनके सभी जादू पसंद आए।
कार्यक्रम शुरू होते ही जादूगर राजकुमार ने जैसे-जैसे अपने जादू का पिटारा खोलकर करतब दिखाना शुरू किया तो दर्शक अचरज में दिखते नजर आए। जादूगरं द्वारा अखबार के कटे हुए टुकड़ों से नोटों की बारिश करने जैसे कारनामे ने सभी को हैरत में डाल दिया। जादूगरों ने हवा में माला बनाना, छड़ी को हवा में नचाना सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।
जादूगर योगा का कहना है कि जादू कुछ नहीं यह मात्र सम्मोहन एवं हाथों की सफाई होती है। यह तेजी से की गई सफाई का काम होता है। जादूगर इसमें एक विशेष प्रकार की ट्रिक आजमाता है जिसे लोग जादू समझ बैठते हैं।
सूरजकुंड मेला में लोगों को भा रहो सागवान की लकड़ी से बना सामान
सूरजकुंड ( विनोद वैष्णव )- फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में सागवान की लकड़ी को संवारकर बनाए गए फूलदान, गुलदस्ते व कैंडल स्टैंड इत्यादि लोगों को खूब भा रहे हैं। मेला प्रांगण में चंडीगढ से आए स्टाल नंबर 1006 के संचालक गुरूलाभ सिंह ने बताया कि उनकी स्टाल पर 15 सौ से लेकर 18 हजार रूपए कीमत तक की वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सागवान की लकडी से बनी वस्तुएं देखने में सुंदर होती हैं।
सूरजकुंड ( विनोद वैष्णव )- सूरजकुंड की चैपाल पर शुक्रवार की सुबह सांस्कृति कार्यक्रमों में विभिन्न संस्कृतियों की छटा बिखेरते रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जहां स्कूली बच्चों ने श्री कृष्ण भगवान से जुडी लीलाओं को दिखाया वहीं कष्मीर के कलाकारों ने भी रूफ नृत्य कर सबकी वाह-वाही लूटी। ऐपीजे स्कूल फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला पर विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के साथ-साथ उनकी बाल लीलाओं का भी वर्णन किया। श्री कृष्ण द्वारा बाल रूप में यमुना में छलांग लगाकर गेंद को निकालना और गोपियों के साथ बाल सखा के रूप में आंख मिचैली करना सभी को भाया। इसी तरह जम्मू और कष्मीर के कलाकारों ने ईद और रमजान के मौके पर किया जाना वाला नृत्य रूफ भी लोगों ने पसंद किया। पारंपरिक वेषभूषा में कलाकारों ने सारंगी, ढोलक और मटके के साथ पहाडी राग पर आधारित गीत पर बहुत ही सादगीपूर्ण नृत्य किया। फरीदाबाद माॅडल स्कूल के विद्यार्थियों ने आज के समय में हो रहे प्रदूषित वातावरण को लेकर नदियों को बचाने की अपील एक नुक्क्ड नाटक के माध्यम से की। कार्यक्रमों में राजस्थानी व थाईलैंड के कलाकारों ने भी रंग जमाया।
सूरजकुंड मेला मंे प्रतिभागियों ने कैनवास पर उकेरे प्रतिभा के रंग
सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज सीनियर वर्ग की ड्राविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ड्राविंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज के सौरभ गुप्ता ने प्राप्त किया। वहीं दूसरा पुरस्कार फरीदाबाद के आईडियल पब्लिक स्कूल की खुषी ने लिया। इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से फरीदाबाद के बीएन पब्लिक स्कूल की गरिमा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडखल की साना को दिया गया। ड्राविंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार षिव दुर्गा विहार के आईडियल पब्लिक स्कूल की संषरिति व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडखल की निषा को दिया गया।