फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : इस वर्ष डॉ. तिलक तंवर की पुस्तक वर्ष 2022-23 के लिए लिंग्याज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. पिचेश्वर गड्डे को शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सम्मानित किया गया। जिन्होंने शिक्षा जगत में एक मिसाल कायम की है। सर्वविदित है कि जीवन में सफलता पाना हर एक व्यक्ति की प्राथमिकता होती है, हर किसी का सपना होता है कि वह जीवन में एक सफल व्यक्ति बने। परंतु वास्तविकता में सफलता हासिल करना इतना आसान नहीं होता। जीवन में सफलता पाने के लिए हमें वही कार्य करना चाहिए जो एक व्यक्ति सफलता पाने के लिए करता है…यह कहना है स्वंय डॉ. गड्डे का। उनका कहना है कि हम दूसरों में यह विश्वास विकसित कर सकते हैं कि यदि दृढ़ संकल्प और अच्छी योजना के साथ किसी भी कार्य की शुरूआत की जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। तब तक प्रयास करते रहे जब तक की सफतला हासिल न हो।
यह पुस्तक 100 प्रेरक भारतीयों को खोजने की एक महत्वाकांक्षी यात्रा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अद्भुत काम किया है यानी सामाजिक कार्यकर्ता, व्यावसायिक उद्यमी, शिक्षक, कलाकार, मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोग है। ‘100 इंस्पायरिंग इंडियंस’ पुस्तक उन सभी महान और प्रेरक लोगों के साथ आने का एक प्रयास है जो दूसरों में यह विश्वास विकसित कर सकते हैं कि यदि दृढ़ संकल्प और अच्छी योजना के साथ किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है।