पलवल (विनोद वैष्णव ) | केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल के सेमिनार हाल में जिला पुलिस पलवल एव स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के तहत एक सेमिनार एवं राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आधारित 1930 मीटर मैराथन का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से जिला पुलिस के साइबर नोडल अधिकारी डीएसपी विजय पाल सिंह, साइबर थाना पलवल के प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण,जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान, केसीएम वर्ल्ड स्कूल एमडी श्री अनिल कुमार ने शिरकत की।
सेमिनार का शुभारम्भ साइबर जागरूकता अभियान टीम के अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।
नोडल अधिकारी डीएसपी विजय पाल ने कहा कि आधुनिकता के युग में आज हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो गया है जिसके कारण आम नागरिकों को जहाँ इस कारण बहुत लाभ हुआ है वही अपराधी किस्म के लोग इसमें सेंध लगाकर साइबर क्राइम कर आम आदमी के साथ रोज नित नए तरीके अपनाकर फ्रांड़ कर रहे हैं इन्हें रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे। विद्यार्थी वर्ग इसे रोकने में अहम कडी का कार्य कर सकता हैं विद्यार्थीयो को चाहिए कि वो साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहें
उन्होनें आमजन से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे।
इस अवसर पर साइबर थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण बताया की आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें उन्होनें बताया कि साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग । बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियाँ जुटा लेते हैं। उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते । वह उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में विधार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें । साइबर एक्सपर्ट विशेषज्ञ उप निरीक्षक नरेश कुमार ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए सभी को साइबर अपराध बारे जागरूक किया।
अगर लापरवाही के कारण कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो राष्ट्रीय साईबर हैल्पलाईन न. 1930 व 112 पर तुरंत काल करके या फिर NCRP पोर्टल Cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
इस अवसर पर साइबर क्राइम थीम को लेकर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आधारित मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में 1930 बैनर तथा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लेकर बढचढ़ कर भाग लिया।
इस मौका पर केसीएम वर्ल्ड स्कूल एमडी श्री अनिल कुमार ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन को इस जागरुकता अभियान को चलाने के लिए बधाई देते हुए बताया कि इंटरनेट के इस दौर में अपने सभी इंटरनेट अकाउंट्स को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है उन्होंने विधार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति सजग रहने की अपील की ।
पुलिस प्रवक्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थी वर्ग हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया पर अधिकारिक फेस बुक अकाऊंट पर पलवल पुलिस एवं ट्वीटर पर साइबर दोस्त को लाइक करके पुलिस से संबंधित सभी जानकारियों से अपडेट रह सकतें हैं।उन्होनें बताया कि हरियाणा प्रदेश साइबर क्राइम के एडीजीपी श्री ओ पी सिंह. के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के सानिध्य में जिला पुलिस द्वारा अक्टूबर माह ‘साइबर जागरूकता माह’के रूप में मनाया जा रहा हैं । जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अक्टूबर का महीना विश्व स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह इस बार साइबर जागरूकता माह “See You in Cyber” थीम के साथ मनाया जा रहा हैं ।
ताकि थोड़ी सी सावधानी से आम नागरिक साइबर अपराध से पीड़ित होने से बच सके।
इस अवसर पर केसीएम वर्ल्ड स्कूल एमडी अनिल कुमार असिस्टेंट एमडी डीडी भारद्वाज, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती पारुल भारद्वाज सहित स्कूल परिवार के सभी सदस्य सहित करीब 1000 छात्र उपस्थित रहे ।